July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21दिसम्बर23*बाइक सवारों को डम्फर ने रौंदा*

कौशाम्बी21दिसम्बर23*बाइक सवारों को डम्फर ने रौंदा*

कौशाम्बी21दिसम्बर23*बाइक सवारों को डम्फर ने रौंदा*

*बाइक सवार दो लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत,एक गंभीर घायल*

*सुनसान क्षेत्र में दुर्घटना पर पहुंचे तमाम राहगीर,राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के टांडा मार्ग गौंती मोड़ से कुछ पहले अज्ञात डंफर ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर घायल हो गया मौके पर पहुंचे अझुवा चौकी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से उपचार हेतु भेजकर शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

घटनाक्रम के मुताबिक आजाद उम्र 40 वर्ष पुत्र घूरी, बऊवा उम्र 35 वर्ष पुत्र छेद्दू, नग्गू पुत्र छेद्दु सभी निवासी उमरा थाना खखरेरू जिला फतेहपुर के निवासी थे आजाद राजगीर मिस्त्री है अपने 2 मजदूर लेकर अलीपुर जीता कार्य करने वह जा रहा था जैसे ही बाइक सवार टांडा मार्ग से गौती मार्ग के नजदीक पहुंचे अलीपुर जीता गौती मार्ग की तरफ से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवारों को कुचल दिया इस हादसे में आजाद और बाउव्वा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हादसे में नंगू गंभीर घायल हो गया मौके पर तमाम राहगीरों,ग्रामीणों का मजमा लग गया।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने घायल नग्गू को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज कर दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है,दुर्घटना के बाद मौके पर रहे राहगीरों ने डम्फर का नंबर नोट कर पुलिस को दिया है पुलिस नंबर के आधार डंफर की तलाश में जुट गई है।दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे उमरा के ग्रामीणों ने बताया कि नग्गू और बौव्वा दोनो सगे भाई हैं निहायत गरीब थे नग्गू के 2 लडका और एक मासूम लड़की है वहीं बौववा के 2 लडकी और एक पुत्र हैं वहीं मृत मिस्त्री आजाद 3 बच्चो का पिता था।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.