कौशाम्बी21दिसम्बर23*नगर पंचायत अझुवा पहुंचा करोली शंकर महादेव भक्तों का पैदल जत्था*
*अझुवा कौशांबी* सनातन धर्म के प्रचार एवम दुःख,परेशानियों की मान्यता हेतु करोली शंकर महादेव के सैकड़ों भक्त पैदल यात्रा कर अपने ईष्ट देव के दर्शन करने वाला पैदल जत्था नगर पंचायत अझुवा पहुंचा जहां नगर पंचायत जिम्मेदार और कर्मियों ने पुलिस चौकी अझुवा के पास रैन बसेरे में ठहरने की व्यवस्था की है वहीं भक्त शूरवीर निवासी गाजीपुर ने बताया कि उनके जत्थे में 60 महिला पुरुष हैं वह पिछले 15 दिसंबर को बनारस के काशी विश्वनाथ में स्नान दर्शन कर पैदल निकले हैं इस जत्थे में बनारस,सहित आसपास के गांव कस्बे के लोग शामिल हैं हमारा उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार और ईष्ट देव करोली शंकर महादेव पर विश्वास है करोली बाबा हम सभी भक्तों के कष्ट दूर करेंगे
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*