July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास ख़बरे

कौशाम्बी21जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास ख़बरे

[7/21, 19:26] +91 93699 92309: *जहरीले जंतु के काटने से युवक की मौत*

*पिपरी* थाना क्षेत्र के रसूलपुर ब्युर गांव में एक युवक को जहरीले जंतु ने काट लिया है जिससे उसकी मौत हो गई है युवक की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया है

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात्रि रसूलपुर ब्युर निवासी शिव बाबू विश्वकर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र गंगा विश्वकर्मा को जहरीले जंतु ने काट लिया है उसे इलाज के लिए परिजन लेकर गए लेकिन बचा नहीं सके और शिव बाबू विश्वकर्मा की मौत हो गई है शिव बाबू की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया है जैसे ही मौत की जानकारी गांव के लोगों को हुई उनके घर में लोगों का मजमा लग गया है युवक की मौत के बाद परिवार के लोग दहाड़ मार कर रो रहे हैं

[7/21, 19:47] +91 95064 20852: कौशाम्बी ब्रेकिंग न्यूज़

जुआ पड़ माल के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने लेनदेन कर आरोपियों को बाइज्जत किया बरी मामला कोखराज अंतर्गत शहजादपुर गांव समीप एक बाग में जुआ खेलने की सूचना पर शहजादपुर पुलिस ने देर न करते हुए 5 आरोपियों को जुआं फड़ माल बरामद कर चौकी लेकर आई सूत्रों का मानना है कि पुलिस पांचों आरोपियों से मोटी रकम ऐट कर बाइज्जत बरी कर दिया जहां पर शहजापुर पुलिस ऐसे अरोपियो का हौसला बुलंद करने में मशगूल है!
[7/21, 19:49] +91 99191 96696: *77 विद्यालय की जांच में 17 शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक मिले गैरहाजिर*

*कौशांबी* शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 20 जुलाई को एक दिन विद्यालयों की सघन जांच कराने का निर्णय लिया सरसावा विकासखंड में 17 विभागीय अधिकारियों के जरिए 77 परिषदीय विद्यालयों की जांच कराई गई जांच के दौरान शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक सहित 17 कर्मी गैरहाजिर मिले हैं जिनके वेतन रोकने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया है और 2 शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्देश बीएसए ने दिया है अब सवाल उठता है कि जब सरकारी विद्यालयों में 1 दिन के निरीक्षण में इतनी खामियां दिखाई पड़ी है तो प्रतिदिन की स्थिति क्या होती होगी कैसे परिषदीय विद्यालयों में अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजें तमाम प्रयास के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर नहीं सुधर रहा है

[7/21, 19:49] +91 99191 96696: *एईपीएस के माध्यम से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना चरवा में पंजीकृत मुकदमा आईपीसी 66 सी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात जिसके द्वारा वादी मुकदमा रामबदन पुत्र रामदुलार निवासी जानकीपुर पहाड़पुर सुथवर निवासी थाना चरवा के खाते से 27 अप्रैल 2022 से 06 मई 2022 के मध्य कुल धोखाधड़ी कर एईपीएस के माध्यम से कुल 45 हजार रुपए सीएससी प्वाइंट से निकाल लिया गया था जिसके सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल पर्वेक्षण में साइबर सेल व थाना चरवा द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्य करते हुये उक्त मुकदमे का सफल अनावरण किया गया जिसमे अभिषेक कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी बलीपुर टाटा थाना चरवा के रूप में प्रकाश में आया जो ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है उसके द्वारा आम जनमानस जो अपने आधार कार्ड से फिंगर लगाकर पैसे निकालने जाते है, उनका फिंगर डिवाइस पर फिंगर लगवाकर सर्वर नेटवर्क का समस्या बताकर कहता है कि पैसा नहीं निकल पायेगा और धोखे से उनके खाते से पैसे निकाल लेता है इसी प्रकार उक्त मुकदमें के वादी रामबदन पुत्र रामदुलारे निवासी जानकीपुर, पहाड़पुर सुथवर निवासी थाना चरवा के साथ घटना कारित किया। उक्त अभियुक्त की सूचना उक्त मुकदमें के विवेचक को दी गयी जिसमें उसके मोबाइल के लोकेशन व मुखबीर के सूचना के आधार पर 21 जुलाई 2022 को चोराडीह बाजार के पास से अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी बलीपुर टाटा थाना चरवा को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 45 हजार रुपए नकद व जिस लैपटॉप व फिगर डिवाइस से घटना किया गया था उस लैपटॉप व फिंगर डिवाइस को बरामद कर बरामद रुपयों के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह वही रूपया है जो मै रामबदन के खाते से धाखे से पैसे निकाला था

*
[7/21, 19:49] +91 99191 96696: *दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त कल्लू पुत्र धुन्नू मुराई निवासी हिसामपुर बहरैमउ थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त लखनलाल पुत्र रामदेव पासी निवासी किशुनपुर अम्बारी थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[7/21, 19:49] +91 99191 96696: *आधी रात को उठा ले गए बकरी बकरा*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के कृष्णा डोली चौराहा निवासी रामपाल पुत्र रामेश्वर प्रसाद बीती रात को घर में सो रहा था उसके घर के बाहर दो बकरी एक बकरा बंधे थे जब वह सो गया तो असतुल्ला गंज के उमेश चंद्र उसकी बकरी बकरा को उठा ले गए हैं शिकायतकर्ता रामपाल का कहना है कि 8:00 बजे रात को आरोपी उमेश चंद घटना को अंजाम देने की योजना बनाने उसके घर के सामने आया था आधी रात के बाद जब रामपाल की नींद खुली तो मौके से बकरी और बकरा गए थे आसपास के लोगों से उसने बकरी बकरा के गायब होने के बारे में जानकारी की आरोपी के घर उसी के बाद आधी रात को रामपाल देखने गया तो आधी रात को घर पर आरोपी मौजूद नहीं था मामले की सूचना पीड़ित ने चरवा पुलिस को दी है

[7/21, 19:49] +91 99191 96696: *रिश्तेदारों को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने में लगे हैं पंचायत सचिव*

*पक्षपात पूर्ण कार्य करने से गरीब कमजोर मजलूम और पात्रों को योगी सरकार की योजना का नहीं मिल रहा लाभ*

*कौशाम्बी* सरसावा विकासखंड क्षेत्र के अँधावा गांव के मजरा मनकापुर में पंचायत सचिव और पंचायत मित्र सरकारी योजनाओं का लाभ हितुवा रिश्तेदारों को पहुंचाने में लगे हैं गांव के पात्र लोग योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं अधिकारियों को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा योजना आवास योजना शौचालय योजना गौ संरक्षण योजना तालाब सौंदर्यीकरण योजना में जमकर धांधली हो रही है पंचायत मित्र ने रिश्तेदारों अपने परिवार के लोगों के नाम जॉब कार्ड बनाकर सरकार के खजाने से लाखों की मजदूरी फर्जी तरीके से निकाल ली है जबकि पंचायत मित्र के रिश्तेदार और परिवार के लोग योजना में मजदूरी करने नहीं जाते हैं ग्राम विकास अधिकारी राम भवन और पंचायत मित्र दिनेश कुमार फर्जी बिल वाउचर लगाकर अपने खास लोगों के नाम सरकारी रकम का बंदरबांट कर रहे हैं गांव में पंचायत सचिव राम भवन के रिश्तेदार ननकी देवी को पहले ही आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है लेकिन उसके बाद ननकी देवी के पुत्र शिवदास वा उदय भान पुत्र राम विशाल को फिर प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित किया जा रहा है शिकायतकर्ता उमा देवी पत्नी राधे ने अधिकारियों को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि एक परिवार को अपनी रिश्तेदारी निभाते हुए पंचायत सचिव नियम विरुद्ध तरीके से बार बार लाभान्वित कर रहा है इतना ही नहीं जिन रिश्तेदारों को सरकारी आवास दिया जा रहा है उनके पास पहले से आलीशान सुसज्जित पक्के मकान बने हुए हैं ननकी देवी को आवास दिए जाने के बाद शिवदास वा उदयभान को सरकारी आवास का लाभ देने के साथ-साथ शिवदास के पुत्र पारस और घनश्याम को भी आवास योजना का लाभ पंचायत सचिव द्वारा दिया जा रहा है जबकि पारस सरकारी नौकरी कर रहा है और उसके पास आलीशान पक्का मकान पहले से बना हुआ है शिकायतकर्ता का कहना है कि पक्षपात पूर्ण कार्य करने से गरीब कमजोर मजलूम और पात्रों को योगी सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है शिकायती पत्र में बताया गया कि गांव की कमला देवी के पति महाराष्ट्र में नौकरी करते हैं और ढाई लाख साल वेतन पाते हैं लेकिन उसके बाद भी दूसरे के कच्चे आवास को दिखाकर कमला देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कर पंचायत सचिव ने कमीशन खोरी की है अब सवाल उठता है कि सरकारी योजना का लाभ गरीब कमजोर मजलूम पात्रों को मिलेगा या फिर पंचायत सचिव के रिश्तेदार पूरी सरकारी योजना पर हावी रहेंगे धांधली कर रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने वाले पंचायत सचिव के कारनामे पर ग्रामीणों ने अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पंचायत सचिव को निलंबित करने पंचायत मित्र को बर्खास्त करने की मांग की है

[7/21, 19:49] +91 99191 96696: *बाबा धाम जलाभिषेक के लिए निकला कवारियो का जत्था*

*कौशाम्बी।* हिंदू धर्म में सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ यानी शिव को समर्पित माना गया है। ऐसे में भोले के उपासक सावन के पूरे महीने में बाबा को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं, जिनमें से एक है कांवड़ यात्रा । बाबा के भक्त कोरोना काल में नहीं जा पाए तो इस साल कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है और शिव भक्त दीपू केसरवानी के साथ सैकड़ों लोगो का हुजूम बेरूवा तिराहा से पेट्रोल पंप तक डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा का जयकारा लगाते हुए उमंग और उत्साह से | बाबा बैजनाथ के धाम दर्शन पूजन जलाभिषेक के लिए निकल पड़े कोविड-19 के चलते 2 वर्षों तक बाबा का दर्शन भक्त नहीं पा सके थे 2 वर्ष बाद फिर कौशांबी जिले से बाबा के भक्त दर्शन के लिए निकल पड़े हैं सुजान गंज से जल भरकर लगभग 121 किलो मीटर पैदल फिर पूरे जोश के साथ कांवड़ की शुरूआत होती है. इस दौरान एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगी और अनोखी कांवड़ देखने को मिलती है. मूरतगंज के बेरूवा तिराहा से दीपू केसरवानी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बाबा के भक्त दर्शन को गए हैं दीपू केसरवानी अमित कुमार विश्वकर्मा महेंद्र सोनू विकास शर्मा दूधनाथ मनीष कश्यप डब्बू मिश्रा राहुल त्रिपाठी गुड्डू यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामानुज सिंह राम कैलाश सुड्डू यादव राजपाल फूलचंद कोटेदार मितलू संजय वंशराज सोनू गुप्ता इंद्रजीत हीरालाल राजपूत ननका बुक्कल मोहित रामू ठाकुर कोमल तिवारी व 50 आदि लोग बोल बम कावरिया सहित तमाम कांवरिया बाबा के दर्शन को रवाना हो चुके हैं।

[7/21, 21:16] +91 96959 61020: *जमीनी विवाद में अधेड़ पर हमला*

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से लैस लोगों ने सरवन के साथ मारपीट की है घटना 19 जुलाई को है घायल सरवन अपनी पत्नी परमिला के साथ थाने पहुंचे और मामले की सूचना दिया पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में परमीला ने बताया कि गांव के सहदेव पुत्र दूधनाथ उनकी पत्नी जय सिंह और उनकी पत्नी सावित्री देवी घर के सामने की जमीन में नींव खोद रहे थे विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने उनके पति सरवन को लाठी डंडे से पीटा है जिस पर पुलिस ने घायल सरवन को मेडिकल के लिए पीएचसी मूरतगंज भेज दिया लेकिन सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले जिससे सरवन का मेडिकल नहीं हो सका सरवन जब वापस गांव लौटा दो फिर दबंगों ने यह कहकर सरवन के साथ मारपीट शुरू कर दी कि तुम ने पुलिस से शिकायत किया है दूसरी बार के हमले में सरवन को गम्भीर चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना लेकर फिर घायल सरवन की पत्नी परमीला कोखराज थाने पहुंची और पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है पीड़ित महिला का कहना है कि हमलावर उसके पति की जान ले सकते हैं जिससे वह गांव नहीं जा रही है और भरवारी में किराए का मकान लेकर रहने लगी है पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर हमलावरों पर कार्यवाही की मांग की है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.