July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास ख़बरे

कौशाम्बी21जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास ख़बरे

[7/21, 00:06] +91 95549 78900: *कहीं आशनाई में तो नहीं हुई युवक की हत्या*

*कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के डूंडी बाग में 5 दिनों पहले शिवम बेहोशी हालत में मिला था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई युवक के परिजनों ने बालिका अर्चना उनके पिता अशोक कुमार लवलेश कुमार राम प्रकाश के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है परिजनों ने रामपाल को भी मुखबिरी करने का आरोपी बनाया है परिजनों की बातों को माने तो अर्चना से प्रेम प्रसंग के चलते उनके परिजनों ने शिवम की हत्या की है अर्चना के परिजनों ने शिवम को फोन करके बाग में बुलाया था जहां उसका गला घोट दिया गया घटना को 5 दिन बीत चुके हैं पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है जल्द ही युवक की हत्या कांड का खुलासा पुलिस कर सकती है

[7/21, 00:06] +91 95549 78900: *आशुलिपिक के पद पर सेवानिवृत्त कर्मी को रखे जाने हेतु आवेदन आमन्त्रित*

*कौशाम्बी* मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कौशाम्बी के संचालन हेतु शासन द्वारा स्वीकृत आशुलिपिक के एक पद पर सेवानिवृत्त कर्मी को संविदा के आधार पर रखे जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये हैं। यह जानकारी पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अरविन्द कुमार उपाध्याय ने देते हुए बताया कि इच्छुक कर्मी अपना आवेदन पत्र उनके कार्यालय में दिनांक 03 अगस्त 2022 को अपरान्ह 01 बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डॉक से प्रेषित कर सकतें हैं। प्राप्त आवेदन पत्र के आधार पर आवेदकों का साक्षात्कार चयन समिति के समक्ष दिनांक 04 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से प्रारम्भ किया जायेंगा।

[7/21, 00:06] +91 95549 78900: *कोडड गांव में हो रहा है जुआ*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडड गांव में जुआ की फड़ सजती है प्रतिदिन रात 9:00 बजे के बाद गांव के भीतर दर्जनों जुआरी एकत्रित होते हैं और देर रात तक जुआ का खेल चलता रहता है कभी-कभी जुआरी दिन में भी एकत्रित हो जाते हैं कभी सड़क के किनारे तो कभी बाग बगीचे में जुए की फड़ सज रही है इलाके के लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जुआरियों पर कार्रवाई की मांग की है

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.