कौशाम्बी21जनवरी24*गांव खेत खलिहान किसान नवजवान की आवाज बुलंद करेगी सकिपा – अजय सोनी*
*समर्थ किसान पार्टी की ग्राम अदमापुर में संपन्न हुई चौपाल*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे सिराथू ब्लॉक के ग्राम अदमापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल में अदमापुर के तमाम ग्रामीण शामिल हुए और अपनी अपनी समस्या बताई। सबसे ज्यादा शिकायत पानी निकासी के लिए नाली निर्माण और सड़क निर्माण के लिए लोगों ने मांग की।
इस मौके पर समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि मेरे द्वारा जनहित में जो भी प्रयास हो सकेगा मै उसे करूंगा आगे कहा कि समर्थ किसान पार्टी गांव खेत खलिहान किसान नवजवान की आवाज बुलंद करेगी। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सकिपा गांव गांव ग्रामीणों से सीधे जनसंपर्क कर रही है और ग्रामीण अंचल की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज बुलंद करने का काम कर रही है। इस मौके पर यशोदा यादव राम शरण यादव कल्लू लोधी रामचंद्र प्रजापति विजय कुमार आदि मौजूद रहे

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*