कौशाम्बी21जनवरी24*अज्ञात वाहन की टक्कर से मां _बेटे की मौत, बहन_ भांजा घायल*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 6 कृष्ण नगर निवासी बराती लाल के इकलौते पुत्र दीपू उम्र लगभग 24 वर्ष,पत्नी सुमित्रा उम्र लगभग 50 वर्ष की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार आज रविवार दीपू पुत्र बराती लाल अपनी बहन की ससुराल रतिराम पुर थाना हाथगाम से बहन पारुल और उसके 4 वर्षीय मासूम पुत्र को लेकर ,सप्ताह भर पहले बहन की ससुराल गई माता सुमित्रा को अपनी बाइक में बिठाकर घर अझुवा आ रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग अमांव गांव के बाजार के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से भीषण टक्कर मार दिया जिसमे नवयुवक दीपू यादव और उसकी माता सुमित्रा देवी की मौके पर ही मौत हो गई पीछे बाइक में बैठी बहन पारुल और उसका मासूम पुत्र घायल हो गए मौके पर रहे राहगीरों ने घायल पारुल और उसके मासूम बेटे को सिराथू अस्पताल भेज दिया वहीं खागा पुलिस मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है ये दुखद सूचना ज्योंहि नगर पंचायत अझुवा परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया है,बराती लाल के 4 पुत्रियां जिनमे 3 पुत्रियों की शादी हो गई थी।बराती लाल खुद गंभीर बीमार चल रहे है।बराती लाल के एक ही पुत्र था। पुत्र और पत्नी की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*