April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21जनवरी*युपीआजतक नेवस से खास खबरे

कौशाम्बी21जनवरी*युपीआजतक नेवस से खास खबरे

[21/01, 12:09 PM] +91 99560 44608: *?️RTI एक्ट की धारा 4 का पालन सुनिश्चित करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया। इस धारा में सरकारी विभागों को उनके काम से जुड़ी खुद ही सार्वजनिक करने का प्रावधान है। याचिकाकर्ता की दलील थी कि इससे सरकारी काम में अधिक पारदर्शिता आएगी।*
[21/01, 3:05 PM] +91 99191 96696: *शिकायत से बौखलाए थानेदार पीड़ितों से करते हैं गाली-गलौज*

*अनुशासनहीन थानाध्यक्ष के ऊपर लागू नहीं होता उच्चाधिकारियों का आदेश*

*कौशाम्बी।**बढ़ते अपराध पर अंकुश विहीन थानेदार की शिकायत जब पीड़ितों ने आला अधिकारियों से की तो थानेदार बौखला गए हैं और अब वह पीड़ित परिजनों के साथ आए दिन गाली – गलौज अभद्रता कर रहे हैं जिससे पुलिस की वर्दी शर्मसार हो रही है। फरियादियों से गाली – गलौज करने वाले थानेदार पर आला अधिकारी भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे आम जनता का विश्वास सरकार की व्यवस्था से उठ रहा है। उच्चाधिकारियों ने पीड़ित फरियादियों को न्याय दिलाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराय अकिल थाना की कमान इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा के हांथ सौंपी है। लेकिन अनुपम शर्मा इसके विपरित कार्य कर रहे हैं। अनुपम शर्मा की कार्यशैली के प्रति पीड़ित फरियादियों ने उंगली उठाना शुरू कर दिए हैं। पीड़ित फरियादियों ने इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा के ऊपर विपक्षियों से मिलकर जमीन कब्जा कराने सहित दर्जनों आरोप लगाए हैं। वहीं थाना परिसर से फरियादी महिला को अपमानित कर थाने से भगाने के मामले में भी उक्त थानेदार की कार्यशैली चर्चा में है जिसकी जांच संबंधित अधिकारी को सौंपी गई है।

अनुपम शर्मा के हांथ सराय अकिल थाना का चार्ज मिलते ही सराय अकिल थाना क्षेत्र की आमजनता इनके कारनामे से पूरी तरह भयभीत हो उठी है। सराय अकिल थाना में शिकायत लेकर पीड़ित फरियादियों का जाना मुहाल हो गया है। जैसे – तैसे हिम्मत जुटाकर पीड़ित फरियादी सराय अकिल थाना परिसर में प्रवेश करते हैं। पीड़ित फरियादियों की शिकायत सुनकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के बजाए पीड़ित फरीयादियों की शिकायत सुनकर इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं और पीड़ित फरियादियों से अनपढ़ गंवार की तरह गाली – गलौज अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर पीड़ित फरियादी को थाना परिसर से भगा देते हैं। इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा के भगाने पर भी यदि पीड़ित फरियादी थाना परिसर में मौजूद रहा तो उसके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी भी देते हैं। एक सप्ताह पहले बैरगांव आमद करारी की महिला बिंदों देवी पत्नी रोशन लाल पड़ोसी से झगड़ा होने के बाद शिकायत लेकर सराय अकिल थाना गई थी जहां पर अनुपम शर्मा ने महिला से अभद्रता कर थाना परिसर से भगा दिया, जिसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी चायल कार्यालय में की गई जिसकी जांच अभी चल रही है। अनुपम शर्मा के हांथ सराय अकिल थाना की कमान मिलते ही क्षेत्र में संगठित अपराध एवं अपराधियों की बेतहासा बढ़ोत्तरी देखने व सुनने को मिल रही है। सराय अकिल इंस्पेक्टर के कारनामे को आलाधिकारियों को संज्ञान लेकर सराय अकिल थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर अंकुश लगाना होगा। यदि समय रहते आलाधिकारियों ने सराय अकिल थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर अंकुश नहीं लगाया तो आम जनता का विश्वास कानून व्यवस्था से उठना तय माना जा रहा है।

*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
[21/01, 4:52 PM] +91 90050 12271: *इलाज के दौरान राम सजीवन मधुकर का निधन*

*अंतिम समय में मंदिर निर्माण के लिए जमीन का दान देकर अच्छा काम कर गए राम सजीवन मधुकर*

*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी कस्बे के समाजसेवी ब्यापारी राम सजीवन केशरवानी उर्फ मधुकर उम्र लगभग 80 वर्ष का लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है उनके निधन की खबर लगते ही भरवारी कस्बे में शोक व्याप्त है और लोगों ने उनके आत्मा की शांति के लिए प्रभु से कामना की है गोलोकवासी हो चुके श्रद्धेय राम सजीवन मधुकर को नगर वासियों ने सादर श्रद्धांजलि दी है अधिवक्ता राम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि राम सजीवन केसरवानी मधुकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।स्वर्गवासी होने से तीन माह पहले एन डी कॉलोनी स्थित प्लॉट से 24/34 फिट जमीन उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिया था।जिसमे सिद्ध विनायक गणेश भगवान का मंदिर निर्माण प्रस्तावित है।जिसके लिए हम एन डी कॉलोनी निवासी गण राम सजीवन केसरवानी मधुकर और उनके परिवार के सदैव आभारी रहेंगे राम सजीवन की आत्मा को परम पिता परमेश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे,एवम उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे

*राजू सक्सेना पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र भरवारी जनपद कौशांबी*
[21/01, 4:52 PM] +91 90050 12271: *खबर पर जागे अधिकारियों की फटकार पर बंद हुआ स्कूल*

*सरकार के छुट्टी की घोषणा के बाद भी शीतकालीन में बेखौफ तरीके से खोला जा रहा था विद्यालय*

*खबर का हुआ असर बच्चो के खिल उठे चेहरे खबर को संज्ञान लेते ही प्राचार्य ने कर दी छुट्टी*

*भरवारी कौशाम्बी* जनपद में ऐसा स्कूल भी था जिसने सरकार के शीतकालीन छुट्टी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपने स्कूल को नही बन्द कर रखा था जिसके वजह से बच्चो सहित अभिभावकों में भी इस रूह कपा देने वाली ठंड में सुबह सुबह बच्चो को तैयार करके भेजना किसी भी थर्ड डिग्री की यातना से कम नही था जिसकी वजह से अभिभावकों में प्रबंध तंत्र के ऊपर जबरदस्त आक्रोश था वही स्कूल खोलने की जानकारी भरवारी संवाददाता अखंड भारत संदेश को होने पर अपनी कलम का इस्तेमाल कर खबर को प्रमुखतः से प्रकाशित किया था l

जिसको प्राचार्य सेन्ट जोसफ स्कूल ने संज्ञान लेते हुए कॉलेज को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया l कॉलेज बन्द की सूचना मिलते ही बच्चो सहित अभिभावको में खुशी की लहर दौड़ गई यहा यह भी बताना अति आवश्यक हैं कि समूचे उत्तर प्रदेश में प्रमुख सचिव का कॉलेज बन्द करने का 23 जनवरी तक फरमान जारी हुआ था जिसको सेन्ट जोसफ के प्राचार्य के ऊपर आदेश नही लागू होता था जिसको अखंड भारत संदेश के सम्बददाता ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके चलते कॉलेज बंद हुआl

*रिपोर्ट राजू सक्सेना पत्रकार अखण्ड भारत संदेश भरवारी*

About The Author

Taza Khabar