[4/21, 14:38] +91 99191 96696: *सीलिंग एक्ट और शत्रु संपत्ति की जमीन खाली नहीं करा सकी सरकार*
*कौशाम्बी* देश आजादी के बाद सरकार ने तमाम कानून बनाए लेकिन जमीनी हकीकत पर कानून नहीं लागू हो सका आजादी के 7 दशक बाद भी कागज में केवल कार्यवाही होती रही और माफिया गुंडे योजना से जुड़ कर मालामाल होते रहे जमीदारी उन्मूलन विनाश के तहत सरकार ने सीलिंग एक्ट बनाया था इस एक्ट के तहत जिस के पास अधिक संपत्तियां थी उसकी संपत्तियों को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया लेकिन कागजों में सरकार के कब्जे में जमीन जाने के बाद भी मौके पर उन्ही परिवार के कब्जे वर्तमान में मौजूद हैं जिले में कई ऐसे ग्रामसभा हैं जहां सीलिंग एक्ट की जमीन दबंगों के पास कब्जे में है सरकार जमीन को सुरक्षित नहीं कर सकी है इस मामले में तहसील प्रशासन की भी भूमिका सवालों के घेरे में है सैकड़ों एकड़ जमीन कब्जा मुक्त ना हो पाने के पीछे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं
इसी तरह आजादी के बाद जो परिवार पाकिस्तान में बस गया है उसकी संपत्तियों को सरकार ने शत्रु संपत्ति घोषित कर दी है लेकिन पाकिस्तान जाने वाले के परिजन तमाम शत्रु संपत्तियों में अभी भी काबिज हैं शत्रु संपत्तियों में भी सरकार का कानून नहीं लागू हो सका है सरकार के इस तरह के कानून बनाए जाने की क्या जरूरत है जिस कानून का पालन जमीनी हकीकत में ना हो सके लोगों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शत्रु संपत्ति और फीलिंग संपत्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की मांग की है
[4/21, 14:38] +91 99191 96696: *धूमधाम से मनाया गया संत मलूक दास महाराज का जन्मोत्सव*
*मलूक दास गुफा में मौन रहकर संत मलूक दास का भक्तों ने ध्यान किया आरती व समाधि पूजन के बाद संत कवि मलूक दास पर चर्चा हुई*
*कौशांबी* भारत के महान संत बाबा मलूक दास महाराज का 448 वां जन्मोत्सव मलूक दास आश्रम कड़ा धाम में गुरुवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया है आध्यात्मिक साधना संघ के तत्वाधान में सन्त मलूक दास कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने संत मलूक दास जन्मोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है गुरुवार की सुबह संत मलूक दास महाराज के 448 वे जन्मोत्सव पर गंगा नदी तट तक प्रभात फेरी निकाली गई एवं नदी के किनारे उनके भक्तों ने साधना किया उसके बाद मलूक दास गुफा में मौन रहकर संत मलूक दास का भक्तों ने ध्यान किया आरती व समाधि पूजन के बाद संत कवि मलूक दास पर चर्चा हुई और उनके विचारों पर वक्ताओं ने व्याख्यान दिया गुरु प्रसाद का वितरण आदि कार्यक्रम संत मलूक दास आश्रम कड़ा धाम में संपन्न हुआ संत मलूक दास महाराज जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली संस्था से भी कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया संत मलूक दास जन्मोत्सव के अवसर पर आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए और मलूक दास के विचारों को सुना
इस शुभ अवसर पर अनेकों श्रद्धालु कड़ा एवं अन्य क्षेत्रों से संत मलूक साधना स्थल, कड़ा में सपरिवार एकत्र हुए और भाग लिया। नई दिल्ली स्थिति आध्यात्मिक साधना संघ संस्था से अनेकों पदाधिकारी एवं शिष्य मलूक साधना स्थल में उपस्थित थे मलूक आश्रम का हाल ही में संस्थान ने नवीनीकरण, जयंती से पूर्व, कराया था। इस समारोह में बाबाजी की आरती और समाधी पूजन के पश्चात संस्थान के प्रधान, कमांडर राघव इंद्रजीत डावर और डॉ अंजुला ने संत मलूक दास के जीवन और वाणी पर चर्चा करी संत मलूक दास महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर संपूर्ण आश्रम में उत्सव का माहौल बना हुआ है
[4/21, 18:58] +91 97921 21202: *विद्युत चालित चाक वितरण योजना हेतु करें आवेदन*
*कौशाम्बी* जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में परम्परागत माटीकला के कामगारों हेतु निःशुल्क टूल-किट्स (विद्युत चालित चाक) वितरण किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस योजनान्तर्गत माटीकला टूल-किट्स प्राप्त करने हेतु इच्छुक पुरूष/महिला (परम्परागत कारीगर) जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष तक हो, आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक आवेदक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष सं0-44, विकास भवन, मंझनपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 05 मई 2022 है तथा अन्तिम तिथि तक आवेदक अपना आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में आवश्यक प्रपत्रों सहित कार्यालय में जमा कर सकते हैं
[4/21, 18:58] +91 97921 21202: *23 अप्रैल को क्रासकन्ट्री दौड़ का आयोजन*
*कौशाम्बी* जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विकास खण्डों में फिट इण्डिया जागरूकता कार्यक्रम के तहत 23 अप्रैल 2022 को क्रासकन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सुबह किया जायेगा उन्होंने समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारियों को कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये हैं
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।