कौशाम्बी21अप्रैल*बैंकों की पुलिस ने की चेकिंग*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिले में बैंकों के चेकिंग का अभियान गुरुवार को चलाया गया एसपी के निर्देश पर पूरे जिले की थाना पुलिस अपने अपने क्षेत्र के बैंकों में पहुंची और बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का उसने जायजा लिया इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों की ड्यूटी को भी थाना पुलिस ने चेक किया कौशांबी मंझनपुर सराय अकिल कोखराज महेवा घाट करारी पिपरी सहित विभिन्न थाना पुलिस द्वारा बैंकों को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को भी चेक किया गया साथ ही बैंको के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की पुलिस ने चेकिंग की और थाना पुलिस ने कहा कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के इंतजाम मैं लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी बैंकों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया है कि बैंक के आसपास संदिग्ध लोगों का जमावड़ा न लगने पाए बैंक आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।