कौशाम्बी21अक्टूबर24*सनातन धर्म के खिलाफ साजिश करने वालों की खैर नहीं*
*चायल के सैयद सरावा में आयोजित हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक*
*कौशाम्बी*। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में सोमवार को चायल तहसील क्षेत्र के सैयद सरावा में एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी उपस्थित रहे बैठक का संचालन संगठन के संदीप शुक्ला ने किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा समय में जिले भर में सनातन धर्म के मानने वालों के खिलाफ एक सोची समझी रणनीति के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिले में लैब जिहाद और लैंड देहात की घटनाओं पर बढ़ोतरी देखी गई है जो यह प्रमाणित करता है कि यह खुद व खुद नहीं हो रहा है बल्कि इन सारी घटनाओं के पीछे एक संगठित अपराधी गिरोह काम कर रहा है। इस मौके पर सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा कि यह जो घटनाएं संगठित लोगों के द्वारा कार्य की जा रही है उसे पर संगठन की पहली निगाह बनी हुई है। हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले एग्जिट होकर इन विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सनातन विरोध में चल रही इन साजिशों को कामयाब नहीं होने देंगे और इन साजिश करता हूं कि अब खैर नहीं है। मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने इन घटनाओं का विरोध करते हुए उनके खिलाफ अभियान चलाए जाने पर अपना समर्थन दर्ज कराया। बैठक संगठन के गांव चलो अभियान के तहत आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से टीकम चौरसिया शिवम पांडे, सर्वेश पटेल, दीपक मौर्य, अंकित दिवाकर, कार्तिकेय, सुनील गब्बर, विवेक केसरवानी, सुरेश दिवाकर, राजेश मोदनवाल, सुनील साहू, सनी कुशवाहा, सिद्धू दुबे, अंकित गौतम, बबलू यादव, रूपनारायण मौर्य, जीत लाल पासी, राम चन्द्र पासी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
*मदन कुमार केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश*
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक