July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21अक्टूबर23*लाभार्थी के बैंक खाता से जबरन ग्राम प्रधान ने कराया 30 हजार की रकम ट्रांसफर*

कौशाम्बी21अक्टूबर23*लाभार्थी के बैंक खाता से जबरन ग्राम प्रधान ने कराया 30 हजार की रकम ट्रांसफर*

कौशाम्बी21अक्टूबर23*लाभार्थी के बैंक खाता से जबरन ग्राम प्रधान ने कराया 30 हजार की रकम ट्रांसफर*

*अभी तक ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराकर उसकी गिरफ्तारी नहीं कराई गई है*

*टेढ़ीमोड़ /कौशाम्बी* प्रधान की गुंडई से आवास लाभार्थी परेशान है आवास निर्माण की रकम लाभार्थी के बैंक खाते में आने के बाद लाभार्थी के बैंक खाते से गुण्डई के बल पर ग्राम प्रधान ने अपने बैंक खाते में 30 हजार की रकम ट्रांसफर कर ली है आवास निर्माण में घूसखोरी का खेल रुकता नहीं दिख रहा है अभी तक ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराकर उसकी गिरफ्तारी नहीं कराई गई है लाभार्थी की रकम ग्राम प्रधान से वापस नहीं दिलाई गई है प्रधान द्वारा रकम ले लिए जाने के बाद रकम कम पड़ जाने से लाभार्थी का आवास पूरा होने में दिक्कत हो रही है

सिराथू तहसील के तरसौरा गांव के रमाशंकर ने शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचकर तहसीलदार सिराथू को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया की पात्रता के आधार पर शासन से उसे आवास प्राप्त हुई है जिसको लेकर ग्राम प्रधान बलराम पटेल ने दबाव बनाते हुए जबरन तीस हजार रुपए ले लिया इसके साथ ही मेरी पुत्री की शादी में मिलने वाले शादी के अनुदान का भी दस हजार रुपया ले लिया है। विरोध करने पर ग्राम प्रधान बलराम सिंह ने आवास कैंसिल कराने की बात कह रहा है। प्रधान द्वारा जबरन पैसा मेरे खाता से ग्राम प्रधान ने अपने खाता मे तीस हजार रुपया ट्रांसफर करा लिया है रमाशंकर ने कार्यवाई करने की मांग किया है

 

Taza Khabar