कौशाम्बी20सितम्बर25*एडीओ पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू घूस लेते गिरफ्तार*
*कौशांबी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय के एडीओ पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू शिवनंदन शनिवार को 5 हजार 500 रुपए की घूस की रकम लेते हुए बिजनेस टीम के हाथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है शिकायत मिलने के बाद बिजनेस टीम में जाल बिछा कर कर्मचारी को घूस लेते रंगो हाथ गिरफ्तार कर लिया है बिजनेस टीम पकड़े गए कर्मचारी को लेकर प्रयागराज चली गई हैं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विजिलेंस विभाग की टीम आगे की कार्यवाही कर रही है यह कर्मचारी सफाई कर्मी के पद पर तैनात था लेकिन एडीओ पंचायत कार्यालय में बीते कई वर्षों से बाबू की तरह काम कर रहा था फाइल ट्रांसफर के नाम पर इस कर्मी ने रिश्वत ली है और किस अधिकारी के नाम पर यह रिश्वत की वसूली कर उस अधिकारी तक घूस की रकम पहुंचाता था यह जांच का विषय है और यदि पकड़े गए कर्मचारी ने जुबान खोल दिया तो दूसरे की भी मुसीबत बढ़ सकती है
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*
अनूपपुर28सितम्बर25*स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- राज्यमंत्री श्री जायसवाल
अयोध्या28सितम्बर25*विधायक की शिकायत पर शासन ने एस डी एम विकाश दुबे के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस