June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी20सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[20/09, 7:27 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *धूमधाम से मनाया गया रेलवे पुलिस फोर्स का 39 वा स्थापना दिवस*

*कौशाम्बी* भारतीय रेलवे एवम रेल यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने वाली वाली रेलवे पुलिस फोर्स आरपीएफ का 39 वा स्थापना दिवस 20 सितंबर बुधवार को भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर धूमधाम से मनाया गया,इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने अपने झंडे को प्रणाम कर रेल और रेल यात्रियों की सुरक्षा की शपथ ली।

भरवारी रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों ने अपने झंडे को प्रणाम कर रेलवे पुलिस फोर्स का 39 वा स्थापना दिवस मनाया,इस दौरान स्टेशन पर मौजूद स्टेशन मास्टर सहित सभी स्टाफ को लड्डू खिलाकर स्थापना दिवस की खुशियां बांटी।इस दौरान प्रमुख रूप से भरवारी आरपीएफ चौकी पर तैनात सुजीत कुमार दुबे,सूबेदार सरोज,प्रेम सागर शर्मा,शिव प्रसाद सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

[20/09, 7:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *डॉक्टर हत्याकांड के खुलासे को भूल गयी कोखराज थाना पुलिस*

*दलालों ने कई बार आरोपियों से लाखों की रकम वसूल कर थाना चौकी पुलिस तक पहुंचाई*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव में पांच वर्ष पूर्व गांव के बीच एक डॉक्टर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था डॉक्टर की हत्या के दर्जनों लोग चश्मदीद गवाह थे लोगों ने आरोपियों का नाम मौखिक बताया जन-जन की जुबान मे हत्यारो का नाम था मामले में मुकदमा अज्ञात पर दर्ज हुआ लेकिन थाना चौकी पुलिस का खेल शुरू हो गया ग्रामीणों के मौखिक बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया लेनदेन शुरू हुआ एक दलाल ने अहम भूमिका निभाई लाखों की रकम वसूल ली गई आरोपी जेल नहीं गए कुछ दिन बाद मामला तत्कालीन अफसरो के संज्ञान में आया फिर वही आरोपी पकड़े गए फिर ले देकर छोड़ दिया बहुत चर्चित डॉक्टर हत्याकांड को धीरे-धीरे 5 वर्ष का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन डॉक्टर हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है अपराधों के शत प्रतिशत खुलासे का दावा करने वाली कौशांबी पुलिस डॉक्टर हत्याकांड के खुलासे में फ़िसड्डी साबित हो रही है अपराधों के खुलासा करने का दावा करने वाली कौशांबी पुलिस तमाम बड़ी घटनाओं के खुलासे में पेंडिंग फाइल लिखकर पत्रावली बंद कर देती है डॉक्टर हत्याकांड में भी कोखराज पुलिस ने ऐसा ही किया है जिससे हत्यायो को राहत मिल गई है सवाल उठता है कि बहु चर्चित डॉक्टर हत्याकांड का खुलासा कौशांबी पुलिस कब करेंगी या पुलिस केवल लकीर पीटती रह जायेगी जब कि डॉक्टर को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारो का नाम हवा में तैर रहा है लेकिन पुलिस 5 वर्ष बाद भी अनजान बनी है आखिर डॉक्टर की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में रोने वाली महिला कौन थी और डॉक्टर से उसके क्या संबंध थे यदि महिला के रोने के मामले को पुलिस ने जांच की दिशा बनाई तो हत्यारे जेल के भीतर होंगे

[20/09, 7:35 pm] +91 88401 88542: *प्रेमी के साथ मिलकर विवाहिता ने पति को उतारा मौत के घाट*

*रात में पत्नी से हुआ था विवाद पत्नी ने धमकी दी कि तुम सुबह तक बच नहीं सकते हो*

*कौशांबी।* सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीरा बाद खरका गांव में पत्नी से विवाद होने के बाद घर से निकले युवक की दूसरे दिन अनवारुल हक सिद्दीकी गर्ल्स कॉलेज रसूलपुर टप्पा के पास एक सूखी नहर में रक्त रंजित शव मिला है नहर में युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिलने पर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गयी मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुँची शव पड़े होने की जानकारी पर मौके पर परिजन भी पहुंच गए पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपने प्रेमी के साथ मिल कर उसकी बहू ने हत्या की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

जानकारी के मुताबिक सरायअकिल थाना क्षेत्र के फकीरा बाद खरका गांव निवासी मोहन लाल पासी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र रताऊ लाल पासी पल्लेदारी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है उसकी पत्नी आए दिन अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी जिससे उसका अपनी पत्नी से विवाद होता था मंगलवार की रात्रि फिर दंपति के बीच विवाद हुआ था बुधवार की सुबह अनवारुल हक सिद्दीकी गर्ल्स कॉलेज रसूलपुर टप्पा के पास नहर में शव पड़े होने की जानकारी लोगों को मिली मौके पर लोगों की भीड़ लग गई परिवार के लोग भी मौके पर पहुँच गए शव की शिनाख्त मोहनलाल के रूप में हुई मोहनलाल के पिता रतऊ लाल के अनुसार मंगलवार को बेटे और बहू गुड़िया देवी में विवाद हुआ था। पल्लेदारी के बाद जब वह चौराहे से वापस घर लौटा तो बहू ने उसे खाना भी नहीं दिया था। पत्नी ने धमकी दी कि तुम सुबह तक बच नहीं सकते हो। विवाद के बाद युवक घर से चला गया पूरी रात वापस नहीं लौटा इतना ही नहीं रतऊ लाल ने बहु पर दूसरे युवकों से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है उसने कहा कि उसने प्रेमी से हत्या कराई है और लाश को नहर में ठिकाने लगा दिया है सूचना पर पहुंची सराय अकिल पुलिस ने इसकी जानकारी सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण को दिया। जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंचे सीओ चायल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि डेड बॉडी पर कुछ इस तरह के निशान है कि जानवरों के काटने के भी हो सकते हैं। और भी दूसरी बातें हो सकती हैं। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है जो रिपोर्ट आएगी उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। किस तरह से इनकी मौत हुई है अभी यह क्लियर नहीं है।

[20/09, 9:49 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *🚨🌨️ उत्तरप्रदेश-*

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया।

अगले 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की।

*उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट है।*

*बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज में बारिश का अलर्ट।*

फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में अलर्ट।

वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर में अलर्ट।

बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर में भी अलर्ट।

गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर में अलर्ट जारी।

सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात में अलर्ट।

कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी में अलर्ट।

सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस में अलर्ट।

कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में बारिश का अलर्ट।

*इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद में बारिश का अलर्ट।*

रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में अलर्ट
जारी।

जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बारिश का अलर्ट।
[20/09, 9:49 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *इंडियन बैंक द्वारा अति वरिष्ठ नागरिकों को तोहफ़ा*

*कौशांबी*-इंडियन बैक ने तमाम ग्राहकों को अपनी लाभ कारी योजना से जहाँ आच्छादित किया वही सबसे वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा उनके जमा राशि पर ब्याज देने की घोषणा की है जिसको तमाम सिटीजन स्वागत करते हुए बधाई दी हैं ।

जानकारी के अनुसार इंडियन बैंक शाखा मंझनपुर प्रबंधक धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इंडियन बैंक समस्त वरिष्ठ नागरिकों के जमा राशि पर ब्याज दर आठ प्रतिशत देगा जो अन्य बैंको के मुकाबले में सबसे ज्यादा देय राशि होगी

उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह जनता के जमा राशि पर 7,25%वरिष्ठ नागरिक 7,75% अति वरिष्ठ नागरिकों को 8,00% स्टाफ को8,25% वरिष्ठ नागरिक स्टाफ को8,75% अति वरिष्ठ नागरिक स्टाफ को 9,00% जमा राशि पर ब्याज देने की घोषणा की है जिससे वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी लोगों ने इंडियन बैंक के इस कदम का स्वागत किया है वही शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र प्रसाद द्वारा इस लाभकारी योजना का लाभ अति वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी लोगों से लेने की अपील की है ।

*शशि भूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648 709715*

[20/09, 9:49 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *योगी राज में दबंगों का आतंक शत्रु संपत्ति समेत निजी भूमि पर जबरिया कब्जा*

*मोहिउद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद के बाद तीन लोगो की हत्या के बाद कड़ाधाम पुलिस और सिराथू तहसील के अधिकारी जमीनी विवाद को गंभीरता से नहीं ले रहे*

*कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के मीरापुर मर्दानपुर वर्जी में दबंगो का आतंक कायम है आराजी संख्या 181 और 182 में शत्रु संपत्ति सहित कई सह खातेदार हैं लेकिन आराजी संख्या 181 और 180 पर गांव के दबंग सलाम हसन अफरोज बुलाकी पुर जबरिया कब्जा कर रहे हैं जिससे जमीन के अन्य सह खातेदार अपनी जमीन पर काबिज नहीं होने पा रहे हैं जब कभी जमीन के सह खातेदार जमीन पर जाते हैं तो उनके साथ गाली गलौज मारपीट आम बात हो गई है दबंग के आगे कड़ा धाम कोतवाली पुलिस भी विवश दिखाई पड़ रही है शत्रु संपत्तियों की जमीन में दबंग के कब्जा किए जाने से तहसीलदार एसडीएम भी विवश दिखाई पड़ रहे है

चायल तहसील क्षेत्र के संदीपन घाट थाना अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद के बाद तीन लोगो की बेरहमी से हत्या के बाद भी कड़ा धाम कोतवाली पुलिस और सिराथू तहसील के अधिकारी जमीनी विवाद को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं अधिकारियों की लापरवाही के बाद कभी भी बड़ी वारदात फिर हो सकती है वीरेंद्र कुमार पुत्र बिंदा प्रसाद निवासी मीरापुर माजरा मर्दानपुर बजी ने डीएम एसपी समेत आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर दबंग पर कार्यवाही किए जाने शत्रु संपत्ति को दबंगों के कब्ज से मुक्त कराया जाने शत्रु संपत्ति में खेती करने के बाद कई वर्षों से उपज की वसूली कराए जाने और उसकी जमीन पर उसे काबिज कराए जाने की मांग की है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.