कौशाम्बी20मार्च24*लोकसभा चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने से नाराज छात्र करेंगे जिलाधिकारी का घेराव*
*भरवारी कौशाम्बी* लोक सभा चुनाव में भवंस मेहता डिग्री कॉलेज भरवारी के दर्जनों प्रोफेसर की ड्यूटी लगाए जाने से विद्यालय के पठान पाठन और परीक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है लोकसभा चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने से बाधित हो रहे शिक्षण कार्य के चलते छात्र-छात्राओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है इसके विरोध में गुरुवार को कॉलेज के छात्र एवम छात्राओ ने जिलाधिकारी का घेराव करने का निर्णय लिया है
भवंस मेहता डिग्री कॉलेज के शिक्षकों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लगाए जाने के बाद मेहता कॉलेज के छात्र-छात्राओं का कहना हैं की हम लोगों की पढ़ाई बाधित होगी साथ ही परीक्षा भी हम लोगो की बाधित होगी लोकसभा चुनाव ड्यूटी में शिक्षकों के चले जाने के बाद हम लोगो को कौन पढ़ाएगा इस से पहले भी शिक्षको की चुनाव ड्यूटी लगाई जाती थीं परंतु दो चार दिन तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाती थी जिसके चलते जनपद के विभिन्न थानों में सुबह से लेकर रात तक ड्यूटी करना मुश्किल होगा जिन शिशिको की ड्यूटी चुनाव में लगाई गए हैं उनमें डॉ योगेश मिस्रा डॉ मोहम्मद आदिल डॉ अनुज कुमार तिवारी डॉ राहुल कुमार राय डॉ छुम्मन प्रसाद डॉ धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी डॉ महिंद्र कुमार उपाधाय डॉ दीपक कुमार डॉ मनीष कुमार आदि शिक्षको की ड्यूटी लोक सभा चुनाव में लगाई गए हैं
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*