कौशाम्बी20मार्च24*जमीन के लिए बेटे ने ही कर दी थी अपने पिता की हत्या*
*पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी बेटा गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में 13 मार्च को अधेड़ राम सूरत की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,पुलिस ने एक आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है,आरोपी मृतक का ही बेटा है,जिसने जमीन के लिए अपने पिता की हत्या कर दी थी।
थाना पश्चिम शरीरा अन्तर्गत ग्राम देवरी में राम सूरत यादव की हत्या 13 मार्च को नलकूप से घर जाते वक्त रास्ते में कर दी गई थी मृतक की पत्नी की तहरीर पर थाना पश्चिम शरीरा पर।मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की पुलिस की जांच के दौरान मृतक का बेटा ही हत्यारा निकाला सीओ कौशाम्बी के नेतृत्व में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस ने साक्ष्य व विवेचना से प्रकाश में आये मृतक के बेटे धर्मेन्द्र यादव को ग्राम भगवतपुर में स्थित बालू डप के पीछे महुआ की बाग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल फावड़ा (फरसा) व पत्थर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अतिरिक्त घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गये कपड़े व 01 अदद एण्ड्रॉयड मोबाइल भी उसके कब्जे से पुलिस ने बरामद किया है पिता की हत्या में गिरफ्तार बेटे को पुलिस ने अदालत में पेश किया है।
More Stories
कानपुर देहात21जुलाई25*कस्बा रुरा में डीएफसी व रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
गाजीपुर21जुलाई25*स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में विदाई समारोह का आयोजन
लखनऊ21जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सोमवार, 21 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार