कौशाम्बी20मार्च*पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का सीएमओ* *ने किया शुभारंभ*
कौशाम्बी विश्व से पोलियो का समूल उन्मूलन करने के लिए सरकार लगी है इसी क्रम में दिनांक 20 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर कौशांबी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फीता काटकर पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पोलियो का उन्मूलन बेहद जरूरी है यह बेहद खतरनाक बीमारी है और जिस व्यक्ति को पोलियो की बीमारी हो जाती है उसका जीवन बेकार हो जाता है उन्होंने कहा कि इसलिए पोलियो के उन्मूलन में सभी के सहयोग की आवश्यकता है इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हिंद प्रकाशमणि, डॉक्टर शोएब अंसारी, डीएमसी प्रदीप पाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन मॉनिटर आलोक दुबे बी0सी0पी0एम0 घनश्याम पाल, बीएमसी अरविंद पांडे तथा स्वास्थ विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। *नथन पटेल पत्रकार* *अखंड भारत संदेश समाचार* *पत्र कल्याणपुर कौशांबी*
More Stories
कौशांबी29जुलाई25*डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी से सपाइयों में आक्रोश*
कौशाम्बी29जुलाई25*पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी का पर्व*
लखनऊ29जुलाई25*मोहनलालगंज गोपाल खेड़ा गांव के पांच परिवार भूख हड़ताल पर…