January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी20मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/20, 10:52] +91 6394 823 541: *ब्रेकिंग-*

*सीतापुर- समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खां हुए जेल से रिहा।*

*भारी पुलिस बल तैनात।*

*2 साल बाद सीतापुर जेल से हुई रिहाई।*

*प्रसपा सुप्रीमो आजम खान को लेने पहुंचे।*

*आजम खान ने मीडिया से नहीं कि कोई बात।*
[5/20, 16:12] +91 99191 96696: *पत्नी ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पति को किया घायल*

*चरवा कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी दलित संजय पुत्र अशर्फीलाल शुक्रवार को मेहनत मजदूरी करके अपने घर वापस आया और संजय ने अपने पत्नी शकुन देवी से खाना मांगा बस इतनी सी बात को लेकर पत्नी ने लाठी-डंडे से पति को मारना शुरू कर दिया संजय ने जब विरोध किया तो संजय की पत्नी ने संजय को गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से जमकर पीटा जिससे संजय बुरी तरह से घायल हो गया संजय ने शनिवार को स्थानीय थाना चरवा में शिकायत पत्र दिया पुलिस ने लहूलुहान संजय को मेडिकल के लिए स्थानीय अस्पताल चरवा भेज दिया

[5/20, 16:12] +91 99191 96696: *2 बच्चों की माँ जीजा के भाई के साथ फरार*

*कौशाम्बी।* परिवार चलाने के लिए पति बिहार प्रांत में जाकर एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है घर में अकेली महिला का दिल जीजा के भाई पर आ गया और मौका पाकर महिला अपने जीजा के भाई के साथ फरार हो गई है महिला घर से नगदी और जेवर भी लेकर फरार हुई है मामले की सूचना पीड़ित पति ने पुलिस को दी है

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के दिलीप कुमार पुत्र हीरालाल मेहनत मजदूरी करने के लिए बिहार के एक ईंट भट्ठा चले गए थे और एक सप्ताह पहले दिनांक 13 मई को दिलीप की पत्नी घर में बिना किसी से बताएं अपने जीजा के भाई के साथ फरार हो गई है बताया जाता है कि दोनों के नयन मटक्के बहुत दिनों से चल रहे थे महिला अपने दो बच्चों को भी अपने साथ ले गई है पुलिस को दिए शिकायती पत्र के मुताबिक महिला के जीजा के भाई हरिश्चंद्र पुत्र रामलोटन लाला का पूरा थाना पिपरी के रहने वाले है और पति के बिहार प्रांत में ईंट भट्ठा चले जाने के बाद मौका पाकर आए दिन वह महिला से मिलने उसके घर आते थे इतना ही नहीं जीजा के भाई के साथ फरार होने के साथ-साथ महिला घर में रखा पचास हजार नगद व जेवरात भी साथ ले कर चली गई है महिला के जीजा के भाई के साथ फरार हो जाने पर गांव के लोगों ने युवक को फोन के जरिए जानकारी दी जिस पर दिलीप शनिवार को विहार के ईट भट्ठे से वापस घर आया और पत्नी की बेवफाई की तहरीर स्थानीय पुलिस थाने में देकर कार्यवाही की मांग की है

 

Taza Khabar