कौशाम्बी20जून2023*पुलिस ने छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान*
*चायल नगर पंचायत कस्बे में सोमवार को पुलिस ने युवाओं के साथ मिलकर नशाबंदी को लेकर जागरूकता रैली निकाली। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सर्किल पुलिस नशे से आजादी का पखवाड़ा चला रहा है*।
*सीओ योगेंद्र कूष्ण नारायण की अगुवाई में सोमवार को पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने चायल कस्बे में नशे के खिलाफ रैली निकाल लोगों को जागरुक किया। नशा मुक्ति का संदेश देने वाले नारे लगाए जा रहे थे। बाजार में सीओ ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि नशा नाश का कारण है। शराब, गांजा, बीड़ी, सिगरेट जैसे नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक व सामाजिक स्तर पर भी भारी नुकसान का कारण बनता है। पुलिस द्वारा इस तरह पहली बार रैली निकालते हुए लोगों ने देखा तो कई लोग उनके साथ हो गए। रैली का लोगों पर अच्छा असर पड़ा। खासकर युवाओं ने पुलिस के इस कार्यक्रम को अच्छा रिस्पांस दिया*। इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह ने लोगों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि एक स्वस्थ और ताकतवर आदमी नशे से हमेशा दूर रहता है और समाज के लिए भी अनेक कार्य करता है। नशे से ग्रसित व्यक्ति तनाव में रहने लग जाता है और मानसिक परेशानियां उसे घेर लेती हैं। इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए। नशा हमारे समाज का अंग नहीं है क्योंकि ऐसे व्यक्ति ही अपराधों को बढ़ावा देता है। नशा करने वाले का सामाजिक मान-सम्मान भी न के बराबर होता है। इस दौरान सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
तमिलनाडु 03सितम्बर 25के सेलम जिला के गांव में लोग पत्थरों से बने घरों में रह रहे हैं
*बुधवार, 03 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*