कौशाम्बी20जून2023*चायल में छापेमारी, दुकानों में मिली प्रतिबंधित पॉलीथीन*
प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ सोमवार को भी नगर पंचायत का अभियान जारी रहा। नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चायल कस्बे में किराना, फल और सब्जी की दुकानों पर छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी। दुकानदारों से जुर्माना वसूलते हुए दुकानदारों को पॉलीथिन उपयोग न करने की चेतावनी दी। नगर पंचायत चायल में सोमवार को अधिशाषी अधिकारी प्रवीण प्रकाश की अगुवाई में अभियान चलाया गया। चायल कस्बा बाजार में चलाए गए अभियान में किराना दुकानदार, फल विक्रेता, मेडिकल स्टोर आदि दुकानों में पॉलीथीन की जांच की गई। इस दौरान पकड़े गए दुकानदारों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया और पॉलीथीन समेत प्लास्टिक के गिलास जब्त किए गए। छापेमारी के दौरान अधिशाषी अधिकारी प्रवीण प्रकाश ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि नगर पंचायत में पॉलीथिन का प्रयोग न करें। ईओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच हजार चार सौ रुपये का जुर्माना और प्रतिबंधित उत्पाद में थर्माकोल एक किलो, प्लास्टिक बैग आधा किलो और प्लास्टिक का गिलास पकड़ा गया। छापेमारी में चायल चौकी प्रभारी मनोज सिंह तोमर समेत नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*