August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी20अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[20/10, 6:46 pm] +91 99194 75893: *देवी मां के पंडाल में महिला पुरुष भक्तों की उमड़ रही भीड़*

*कौशाम्बी* श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति मंझनपुर द्वारा कस्बे के नेहरू नगर में स्थापित देवी पंडाल में प्रतिदिन मां के दर्शन पूजन आरती में महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ उमड़ रही है देर रात्रि तक मां के पूजा अर्चन में भक्त शामिल रहते हैं मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है नवरात्रि के पावन पर्व पर छठवें दिन मां जगत जननी का भाव रूप पंडाल पर दिखाया गया और छोटे-छोटे बच्चों द्वारा झांकियां निकाली गई आचार्य दिवाकर मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना किया गया अध्यक्ष अमरेश कुमार केसरवानी उर्फ कल्लू पडा राजन केसरवानी अशोक केसरवानी पिंटू लाल केशरवानी सहित तमाम महिला पुरुष भक्त मां की पूजा अर्जन आरती में प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं पूरा कस्बा मां के जयकारे से गूंज रहा है

[20/10, 7:29 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पुलिस पर फायरिंग करने वाला वारन्टी गिरफ्तार*

*कड़ा कौशाम्बी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर को जुआ संचालन की सूचना पर पहुँची कड़ा धाम थाना पुलिस पर जुआरियों ने फायरिंग की थी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अन्य आरोपियों की तलाश थी अदालत में फरार अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया जिस पर कड़ा धाम थाना पुलिस ने फरार अभियुक्त अकबर अली पुत्र शब्बीर अहमद निवासी गिरधरपुर गढ़ी थाना कड़ा धाम को ताजमल्लाहन के पास से गिरफ्तार कर लिया है और लिखा पढ़ी करने के बाद अदालत में पेश किया है पकड़े गए आरोपी पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोप है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[20/10, 7:32 pm] +91 84000 70190: *सरार्फा कारोबारी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा*

*तमंचा कारतूस लूट के सोने चांदी के जेवर नगद रुपए बाइक सहित तीन लुटेरे गिरफ्तार*

*टेडीमोड /कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ चौराहे पर सरार्फा की दुकान करने वाले ब्यापारी अनिल कुमार सोनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे 18 अक्टूबर की रात में बाइक सवाल लुटेरों ने व्यापारी का सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए से भरा बैग छीन लिया था जिसमें 12 हजार रुपए समेत लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात थे लूट की घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने भी निरीक्षण किया था और पुलिस टीम गठित कर लूट खुलासा का निर्देश दिया था एसओजी और थाना पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने व्यापारी से लूट का माल बरामद कर लिया है पकड़े गए आरोपियों में प्रतापगढ़ जनपद के हथगवा थाना क्षेत्र के अंकित तिबारी निवासी देवीगढ़ बेती अमित पाण्डेय निवासी देवीगढ़ बेती और मनीष रैदास शहजादपुर कोखराज को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 20 ग्राम सोने के जेवर और डेढ़ किलो चांदी के जेवर के साथ 12 हजार रुपए बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा व्यापारी का बैग और मोटरसाइकिल बरामद की है लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया है

 

Taza Khabar