August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20अक्टूबर23*बुजुर्ग को लाठियों से पीटकर दबंगो ने किया घायल*

कौशाम्बी20अक्टूबर23*बुजुर्ग को लाठियों से पीटकर दबंगो ने किया घायल*

कौशाम्बी20अक्टूबर23*बुजुर्ग को लाठियों से पीटकर दबंगो ने किया घायल*

*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र में दबंग शराबी ने बुजुर्ग को लाठी से मार पीटकर घायल कर दिया है परिजन को जानकारी मिलते ही बुजुर्ग को लेकर नजदीकी पी एच सी नेवादा पहुंचे और इलाज कराकर लोधउर चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी दिया

घटना क्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुर्गापुर के मजरा सैदपुर निवासी कृष्णा प्रसाद निषाद उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र बेनी प्रसाद शुक्रवार सुबह साईकिल से बुखार होने पर नेवादा दवा लेने गया था दवा लेकर घर वापस लौट रहा था दुर्गापुर गांव के बाहर सिंघेला पुल के पास जैसे ही पहुंचा कि दबंग सच्चिदानन्द उर्फ टनकू शराब के नसे मे झूमता हुआ आया और साईकिल से जा रहे बुजुर्ग को पीछे से लाठियों से पीट पीट कर घायल कर दिया बुजुर्ग के हांथ पैर मे गंभीर चोट लगी है वहीं लोधउर चौकी पुलिस पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को खोज रही है

 

Taza Khabar