कौशाम्बी20अक्टूबर*वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक कल्वे अब्बास खान मय हमराह पुलिस बल द्वारा अ0सं0 398/16 धारा 354/504/352 भा0द0वि0 में वारण्टी अभियुक्त नरेन्द्र पुत्र रामविश्वस निवासी टेनशाह आलमाबाद थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण