January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी2सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी2सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी2सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[02/09, 7:41 pm] +91 99560 44608: *योगी कैबिनेट में 15 अहम फैसले,आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी*

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार लोकभवन में कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई।आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है।इनके हितों के संरक्षण और उन्हें शोषण से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को भी मंजूरी मिल गई। इसके अलावा निर्यातकों,कर्मचारियों,निवेशकों और आम नागरिकों से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।बैठक में संभल मामले की न्यायिक आयोग की रिपोर्ट भी कैबिनेट के समक्ष रखी गई।

बैठक में यूपी की नई निर्यात नीति को मंजूरी मिली।इसके अलावा पैतृक सम्पत्ति का बटवारे के लिए रजिस्ट्री अब पांच हजार रुपये के शुल्क पर किए जाने संबंधी प्रस्ताव पास हो गया है।आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हितों के संरक्षण और उन्हें शोषण से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को भी मंजूरी मिल गई है।नई निर्यात नीति पांच साल के साल 2030 तक लिए होगी। इसमें टैरिफ वार को देखते हुए यूपी के निर्यातकों व कारोबारियों के लिए खास रियायतों का प्रावधान होगा।

बैठक में नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इसके तहत कानपुर और लखनऊ के लिए सौ-सौ ई-बसें खरीदी जाएंगी।बैठक में कानपुर और लखनऊ के लिए 100-100 नई ई-बसें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इससे इन दोनों बड़े शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा और बेहतर होगी।

प्रदेश के लाखों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने और उन्हें शोषण से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले, उनका ईपीएफ कटे और उन्हें वो सभी लाभ मिलें जिनके वो हकदार हैं।

उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत विभिन्न कंपनियों को लेटर आफ कम्फर्ट जारी करने संबंधी प्रस्तावों पर मुहर लग गई। स्टांप विभाग को सरकारी विभाग घोषित करने का औपचारिक प्रस्ताव कैबिनेट से पास हो गया। आईटी विभाग के तहत ‘उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स घटक विनिर्माण नीति-2025’ को भी मंजूरी मिली। मकसद उत्तर प्रदेश को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना है।
[02/09, 7:41 pm] +91 99560 44608: *171 वर्ष पुरानी रजिस्टर्ड डाक सेवा बनी इतिहास,अब स्पीड पोस्ट से पहुंचेगा पत्र,आएगा ये बदलाव*

लखनऊ। 171 वर्ष पुरानी रजिस्टर्ड डाक सेवा अब इतिहास बन गई है।डाक विभाग ने एक सितंबर से इसकी बुकिंग बंद कर दी है।स्पीड पोस्ट सेवा में इसका विलय कर दिया है।अब स्पीड पोस्ट के जरिये ही आपका पत्र पहुंचेगा।यह सुविधा थोड़ी महंगी जरूर है,लेकिन तेज, सुरक्षित और ट्रैकिंग से लैस है।

डाक विभाग ने रजिस्टर्ड डाक सेवा को सरकारी,कानूनी और वित्तीय दस्तावेजों को सुरक्षित रूप से भेजने के लिए शुरू किया था,लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ईमेल,व्हाट्सऐप, मैसेजिंग एप और अन्य ऑनलाइन संचार माध्यमों की वजह से रजिस्टर्ड डाक की उपयोगिता में गिरावट आई,जिससे इसे बंद करना पड़ा।अब लखनऊ मंडल के 250 से ज्यादा डाकघरों में रजिस्टर्ड डाक की जगह स्पीड पोस्ट सेवा उपलब्ध होगी

रजिस्टर्ड डाक के मुकाबले स्पीड पोस्ट सेवा दूरी और वजन के हिसाब से मंहगी होगी।पहले रजिस्टर्ड डाक 17 रुपये में बुकिंग और 20 ग्राम तक के पत्र के लिए पांच रुपये अतिरिक्त यानी कुल 22 रुपये में सेवा उपलब्ध थी। अब स्पीड पोस्ट में दूरी और वजह के हिसाब से 200 किलोमीटर तक 20 से 50 ग्राम वजन वाले पत्र के लिए 41.30 रुपये चुकाने होंगे। दूरी और वजन बढ़ने पर शुल्क और बढ़ेगा।

लोगों की सुविधा और समय की बचत के लिए यह बदलाव किया गया है।आज जरूरत है कि डाक तेजी से पहुंचे, इसलिए डाक सेवा को स्पीडपोस्ट सेवा में मिला दिया गया है। दूरी और वजन के अनुसार स्पीड पोस्ट सेवाओं की दरें महंगी होती जाती हैं।-सचिन चौबे, प्रवर अधीक्षक, डाक विभाग लखनऊ मंडल
[02/09, 7:41 pm] +91 99560 44608: *फाफामऊ पुल नौ सितंबर से होगा बंद,लखनऊ-अयोध्या से प्रयागराज आने वाले जानें 15 दिनों तक किधर से पहुंचेंगे शहर में*

प्रयागराज।प्रयागराज को लखनऊ और अयोध्या से जोड़ने वाला गंगा पर बना चंद्रशेखर आजाद सेतु (फाफामऊ पुल) नौ सितंबर से 15 दिनों के लिए बंद रहेगा।ओवरलोड वाहनों के आने-जाने से पुल के 33 एक्सपेंशन ज्वाइंटर में से सात एक्सपेंशन ज्वाइंटर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।गाजियाबाद की फर्म जेएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड इस अवधि में इसकी मरम्मत करेगी।

एक्सपेंशन ज्वाइंटर और बेयरिंग को भी बदला जाएगा। इस दौरान फाफामऊ पुल से छोटे-बड़े सभी वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा। लखनऊ और अयोध्या की ओर से आने वाले वाहन सहसों से अंदावा के रास्ते शास्त्री पुल से शहर में प्रवेश करेंगे। इससे लगभग 22 से 26 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी होगी।

प्रयागराज से लखनऊ,रायबेरली,अयोध्या,प्रतापगढ़, सुलतानपुर जाने के लिए यह फाफामऊ का पुल मुख्य सहारा है।इससे लगभग 40 से 50 हजार लोगों का प्रतिदिन आना-जाना होता है।फाफामऊ पुल मरम्मत के लिए बंद होने का सीधा असर सड़क परिवहन पर पड़ेगा।

रोडवेज बसों का भी रूट डाइवर्जन होगा और बसों को लगभग 22 से 24 किलोमीटर का अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी।दूरी बढ़ने के साथ-साथ समय भी अधिक खर्च होगा। इसका असर यात्रियों की जेब पर भी पड़ेगा और सभी रूटों पर किराया बढ़ जाएगा।परिवहन निगम दूरी का सर्वे कराने के बाद उसी के अनुरूप नया किराया तय करेगा। फाफामऊ पुल में 33 एक्सपेंशन ज्वाइंटर है। इसमें से 2021 में लगभग 15 ज्वाइंटरों को दुरुस्त किया गया था। पुल में 32 पिलर हैं और 133 बेयरिंग लगाई गई है।

बता दें कि चार साल पहले सोरांव से बैंक रोड तक सड़क और पुल की मरम्मत और आरओबी के लिए गाजियाबाद की फर्म जेएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने टेंडर लिया था। लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर दिया गया था।पांच साल का अभी समय पूरा नहीं हुआ है,जिसके अंतर्गत पुल की बेयरिंग, एक्सपेंशन ज्वाइंटर आदि के मरम्मत का काम किया जाएगा। लगभग छह करोड़ रुपये इस कार्य में खर्च होगा। पहले यह मरम्मत कार्य एक सितंबर से शुरू कराने का प्रस्ताव था मगर पीईटी परीक्षा के मद्देनजर यह तारीख आगे बढ़ाई गई है।

बता दें कि वाहनों के डायवर्जन होने से सार्वजनिक परिवहन के लिए 22 से 25 किलोमीटर की दूरी बढ़ेगी और 35 से 40 रुपये किराया बढ़ जाएगा। बरहाल रोडवेज पहले डायवर्जन वाले रूट का निरीक्षण करेगा,सर्वे के आधार पर कितने किलोमीटर दूरी बढ़ रही है,इसे मशीन में फीड किया जाएगा। जितनी दूरी बढ़ेगी,उसी अनुसार किराया बढ़ेगा। अभी साधारण बस का किराया प्रति किलोमीटर 1.30 रुपये है, इसी के अनुक्रम में दूरी का किराया तय होगा।
[02/09, 7:41 pm] +91 99560 44608: *एबीवीपी वालों पर लाठीचार्ज मामले में,सीओ, कोतवाल और चौकी इंचार्ज पर चला योगी का डंडा,शाम तक मांगी रिपोर्ट*

बाराबंकी।राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के बाहर आंदोलित ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में ऐक्शन हुआ है।लाठी चार्ज की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।सीएम ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सख्त नाराजगी जताई है।लाठी चार्ज की घटना की जांच आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार को सौंपी गई है।

बता दें कि शहर कोतवाल आरके राणा और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।सीओ सिटी हर्षित चौहान को एसपी ऑफिस में संबद्ध किया गया है।लाठी चार्ज में घायल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद वापस घर भेज दिया गया। साथ ही मंडलायुक्त अयोध्या को रामस्वरूप विवि की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएम ने आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है।

*जानें क्या है पूरा मामला*

माती में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता चल रहे पाठ्यक्रमों को लेकर सोमवार को छात्रों का आक्रोश भड़क उठा।आक्रोशित छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा।सुबह से ही शुरू हुए धरना प्रदर्शन और हंगामे से परिसर में दिनभर अराजकता रही। दोपहर में छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद किया तो संस्थान प्रबंधन के लोगों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई।इस दौरान मौजूद पुलिस ने हालात बेकाबू होता देख छात्रों को लाठी फटकार कर खदेड़ना शुरू कर दिया।इससे नाराज कुछ छात्रों ने गदिया पुलिस चौकी पर पथराव कर शीशे आदि तोड़ दिए तो पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इसकी चपेट में आकर लगभग 24 लोग जख्मी हो गए। इनमें से आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*एबीवीपी कार्यकर्ता भी छात्रों के समर्थन में पहुंच गए*

छात्रों का आरोप है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता न होने के बाद भी यहां एलएलबी, बीबीए एलएलबी व बीए एलएलबी में अवैध तरीके से प्रवेश लेकर कक्षाओं का संचालन हो रहा है। बीते कई दिनों से इस मामले पर यहां के छात्र आंदोलित हैं।सोमवार सुबह छात्र यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ और आसपास के जिले के कुछ एबीवीपी कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंच गए।

*एबीवीपी के पदाधिकारियों सहित 24 घायल*

छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाई गई लाठी की चपेट में आकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अभिषेक बाजपेई,जिला संयोजक अनुराग मिश्रा,अभय शंकर पांडे,अंकित पांडे, नवीन, अर्पित शुक्ला, आशुतोष राय, प्रत्यूष पाण्डेय, अंकुर अवस्थी, सिद्धार्थ तिवारी, विदित प्रताप सिंह, योगेश सिंह, पुष्पेंद्र बाजपेई अभय शुक्ला समेत लगभग 24 छात्रों को चोट आने का दावा किया गया है। इनमें छह को अधिक चोट आने पर मेयो अस्पताल में व दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों ने सीओ सिटी हर्षित चौहान पर लाठी चार्ज करवाने का आरोप लगाया है।

*डीएम आवास के सामने किया प्रदर्शन*

पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरह से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे डीएम आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजे करते हुए लाठीचार्ज करने वालों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की।
[02/09, 7:41 pm] +91 99560 44608: *एबीवीपी वालों पर लाठीचार्ज मामले में,सीओ, कोतवाल और चौकी इंचार्ज पर चला योगी का डंडा,शाम तक मांगी रिपोर्ट*

बाराबंकी।राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के बाहर आंदोलित ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में ऐक्शन हुआ है।लाठी चार्ज की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।सीएम ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सख्त नाराजगी जताई है।लाठी चार्ज की घटना की जांच आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार को सौंपी गई है।

बता दें कि शहर कोतवाल आरके राणा और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।सीओ सिटी हर्षित चौहान को एसपी ऑफिस में संबद्ध किया गया है।लाठी चार्ज में घायल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद वापस घर भेज दिया गया। साथ ही मंडलायुक्त अयोध्या को रामस्वरूप विवि की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएम ने आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है।

*जानें क्या है पूरा मामला*

माती में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता चल रहे पाठ्यक्रमों को लेकर सोमवार को छात्रों का आक्रोश भड़क उठा।आक्रोशित छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा।सुबह से ही शुरू हुए धरना प्रदर्शन और हंगामे से परिसर में दिनभर अराजकता रही। दोपहर में छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद किया तो संस्थान प्रबंधन के लोगों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई।इस दौरान मौजूद पुलिस ने हालात बेकाबू होता देख छात्रों को लाठी फटकार कर खदेड़ना शुरू कर दिया।इससे नाराज कुछ छात्रों ने गदिया पुलिस चौकी पर पथराव कर शीशे आदि तोड़ दिए तो पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इसकी चपेट में आकर लगभग 24 लोग जख्मी हो गए। इनमें से आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*एबीवीपी कार्यकर्ता भी छात्रों के समर्थन में पहुंच गए*

छात्रों का आरोप है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता न होने के बाद भी यहां एलएलबी, बीबीए एलएलबी व बीए एलएलबी में अवैध तरीके से प्रवेश लेकर कक्षाओं का संचालन हो रहा है। बीते कई दिनों से इस मामले पर यहां के छात्र आंदोलित हैं।सोमवार सुबह छात्र यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ और आसपास के जिले के कुछ एबीवीपी कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंच गए।

*एबीवीपी के पदाधिकारियों सहित 24 घायल*

छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाई गई लाठी की चपेट में आकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अभिषेक बाजपेई,जिला संयोजक अनुराग मिश्रा,अभय शंकर पांडे,अंकित पांडे, नवीन, अर्पित शुक्ला, आशुतोष राय, प्रत्यूष पाण्डेय, अंकुर अवस्थी, सिद्धार्थ तिवारी, विदित प्रताप सिंह, योगेश सिंह, पुष्पेंद्र बाजपेई अभय शुक्ला समेत लगभग 24 छात्रों को चोट आने का दावा किया गया है। इनमें छह को अधिक चोट आने पर मेयो अस्पताल में व दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों ने सीओ सिटी हर्षित चौहान पर लाठी चार्ज करवाने का आरोप लगाया है।

*डीएम आवास के सामने किया प्रदर्शन*

पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरह से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे डीएम आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजे करते हुए लाठीचार्ज करने वालों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की।
[02/09, 7:41 pm] +91 99560 44608: हाईकोर्ट स्पेशल –

हाईकोर्ट इलाहाबाद और उसकी लखनऊ बेंच में 5 सितम्बर,को छुट्टी रहेगी,6 सितम्बर शनिवार को कोर्ट खुलेगा !!
[02/09, 7:41 pm] +91 99560 44608: *रबी 2025-26 में कृषको को दलहनी व तिलहनी फसलों जैसे चना, मटर मसूर एवं सरसों का निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने का सुनहरा अवसर*

प्रिय किसान बन्धु, राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित निःशुल्क दलहनी ,वं तिलहनी फसल के बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अर्न्तगत 2025-26 में दलहनी फसलें चना (16 किग्रा.), मटर (20 किग्रा.) मसूर (8 किग्रा.) एवं सरसों (02 किग्रा.) के बीज मिनीकिट कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
इन मिनीकिट के लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी पद्धति द्वारा जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किया जायेगा।
इच्छुक कृषक जो इस योजनार्न्तगत निःशुल्क बीज मिनीकिट का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें कृषि दर्शन-2 पोर्टल ( https://agridarshan.up.gov.in ) पर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन बुकिंग/आवेदन करें।

बुकिंग प्रारम्भ होने की तिथिः- 01 सितम्बर, 2025 समाप्ति की तिथिः 25 सितम्बर, 2025

बुकिंग का माध्यमः- कृषि विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग/आवेदन।

महत्वपूर्ण बिन्दुः-
• एक कृषक केवल एक ही फसल का मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा।
• कृषि विभाग में पंजीकृत कृषक ही मिनीकिट हेतु बुकिंग/आवेदन कर सकेगा।
• जनपद में लक्ष्य से अधिक आवेदन होने की दशा में लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा।
• कृषि विभाग जनपद के सभी कृषकों से अपील करता है कि वे समय से अपना आवेदन/बुकिंग अवश्य करें एवं इस योजना का लाभ उठाएँ।

(पवन कुमार विश्वकर्मा)
उप कृषि निदेशक
प्रयागराज।
[02/09, 7:41 pm] +91 99560 44608: हमीरपुर : नियमों के विरुद्ध चल रहा मदरसा सीज
डीएम के आदेश पर मौदहा में मदरसा सीज
शेख अब्दुल कादिर जीलानी मदरसा सीज
न मान्यता और न ही CWC की अनुमति थी
डीएम ने जांच कराई मदरसा अवैध निकला
[02/09, 7:53 pm] +91 98391 01290: *मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने 02 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 214/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त दिलशाद पुत्र रफीक निवासी टेवा थाना मंझनपुर तथा इजरा वाद सं0 139/16 धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त मसूरीलाल उर्फ मिथलेश कुमार पुत्र राम निहोरे निवासी ग्राम टेनशाह आलमाबाद मडूकी थाना मंझनपुर को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया हैं।

02/09, 8:23 pm] +91 81156 50600: *प्रशासनिक उपेक्षा के चलते अझुवा कस्बे का जाम बना नासूर*

*हाईवे का कई कट बंद कर दिए जाने के बाद 10 किलोमीटर का चक्कर काट रहे हैं नगर क्षेत्र वासी*

*बिना ठोस रणनीति के अझुवा कस्बे के हाइवे का कट बंद होने से व्यापार ध्वस्त,आवागमन बाधित*

*अझुवा कौशाम्बी* कानपुर प्रयागराज हाइवे पर स्थित आदर्श नगर पंचायत अझुवा जनपद कौशाम्बी की बड़ी बाजारों में शुमार है यहां बुधवार और रविवार को बड़ी बाजार लगती है जहां कौशाम्बी सहित आसपास के जिलों के व्यापारियों की भारी चहल कदमी रहती है ।इन दिनों अझुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग के नवीन मंडी समिति के सामने आंशिक कट ही खुला है शेष दर्जनों कट बंद कर दिए गए हैं जिससे व्यापार के साथ विद्यार्थियों एवं आम लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। लेकिन नगर वासियों के तमाम प्रयास के बाद जाम की समस्या के समाधान की ओर ठोस प्रयास नहीं हो रहा है जिससे आम जनता परेशान है

बता दें कि सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बे के भोला चौराहे के समीप हाईवे पर 5 अगस्त को स्कूल जा रहे एक छात्र की ट्राला की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद हरकत में आई प्रशासन ने भोला चौराहे के पास से मंडी गेट के सामने तक लगभग छोटे बड़े मिलाकर लगभग एक दर्जन हाईवे कट को बंद कराते हुए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी तैनात कर दी है। सर्विस लाइन में किए गए अतिक्रमण को प्रशाशन ने खाली करवाकर आवागमन शुरू कराया लेकिन पतली सर्विस लाइन में वाहनों के आवागमन में मुश्किल हो रही है जिससे लोग जाम के झाम से घंटों जूझते रहते हैं। स्थानीय लोगो की माने तो हाईवे के कट को बंद करने से स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है,और हादसे भी बढ़ने की सम्भावना हो गई। नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने नवीन मंडी गेट के पास कट को आंशिक रूप से खोल दिया है । स्थानीय लोगो की माने तो कट बंद होने से अझुवा बाजार आए लोगों को या तो अमाव या फिर अटसरॉय से घूम कर जाना पड़ेगा जिससे लगभग दस किलोमीटर की ज्यादा दूरी तय करनी पड रही है। वहीं कस्बे में स्थित धर्मा देवी जय मां दुर्गे , एसपी त्रिपाठी, कमला देवी, हनुमान इंटर कालेज, रामादेवी शिव मंगल प्रसाद महाविद्यालय, अभय प्रताप महाविद्यालय एवं परिषदीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालय के स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।साथ ही गल्ला मंडी प्रभावित होने के साथ अझुवा कस्बे के लोगों सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगो की माने तो हाईवे कट बंद होने से व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं किराना गली का कट बंद होने से किराना का व्यापार भी चौपट हो रहा है। स्थानीय लोगो ने कस्बे में दुघटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन से तत्काल उचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है ।

कस्बे के व्यापारियों का कहना है कि भोला चौराहे पर हाईवे कट बंद होने के बाद मंडी गेट के कट को भी आंशिक रूप से खोलने के कारण नेशनल हाईवे में जाम लगने के साथ कस्बेवासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही ट्रेफिक पुलिस बेबस नजर आ रही है स्कूली छात्र , आम नागरिक, सायकिल व बाइक सवार जान जोखिम में डालकर गलत तरीके से सड़क पार करने को मजबूर है अझुवा में बाईपास या सिंगल पिलर पुल बेहतर व अंतिम निराकरण है लेकिन बाईपास या सिंगल पिलर पुल बनाने की ओर नेता से लेकर अधिकारी तक उदासीनता बरत रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनमानस भुगत रही है।

[02/09, 8:33 pm] +91 72030 25344: *मेलों व बाजारों में चोरी करने वाले गिरोह के 09 अभियुक्तों को सैनी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*पकड़े गए लोगों के कब्जे से चोरी का 19 मंगलसूत्र हुआ बरामद*

*कौशांबी*: जिले में प्रायः मेलों व बाजारों से महिलाओं के मंगलसूत्र,चैन व पर्श आदि चोरी की घटनाए प्रकाश में आ रही थी इस प्रकार की चोरी की घटनाओं के रोकथाम अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा टीमें गठित करते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे इसी क्रम में दिनांक 02.09.2025 को थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा गस्त चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान सूचना मिली कि मेलों व भीड़ भाड वाले इलाकों से महिलाओं के मंगलसूत्र व आभूषण चोरी करने वाले एक गैंग के कुछ सदस्य एक ऑटों में बैठकर अलीपुर जीता से करारी की तरफ जा रहे है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम उसरैना के पास अलीपुर जीता नहर पटरी मार्ग पर रुककर सावधानी से चेकिंग प्रारम्भ की गयी कि थोडी देर बाद ही सामने से आ रही एक ऑटों को रोककर चेक किया तो ऑटों में 07 महिलाए व 02 पुरुष सवार थे जो पुलिस को देखकर असहज हो गये, इसी दौरान ऑटो चालक के बगल मे बैठा हुआ व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस टीम द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । तत्पश्चात ऑटों में बैठी हुयी 07 महिलाओं से महिला उपनिरीक्षक द्वारा पूछताछ करते हुए तलाशी ली गयी तो उनके पास से कई मंगलसूत्र बरामद हुए ऑटों चालक समेत 02 पुरुष व 07 महिलाओं को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सघन तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से चोरी के 19 मंगलसूत्र, घटना में प्रयोग में लाये जाने वाले 05 सर्जिकल ब्लेड बरामद हुआ । इसी क्रम में ऑटों को कब्जे पुलिस में लेकर सभी को थाने पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है । पकड़े गए लोगों में विमलेश सरोज समीम खान सरोजा देवी सरोज कंचनी देवी सरोज फूलमतिया सरोज ननकी देवी सरोज अर्चना सरोज क्रान्ति देवी सरोज कुंवारी देवी सरोज निवासी बैश कांटी थाना करारी जनपद कौशांबी शामिल है

अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम सभी लोग एक ही गांव क्षेत्र के रहने वाले हैं हम लोग योजनाबद्ध व पेशेवर तरीके से ऐसी जगह पर चोरी करने के लिये जाते हैं जहां कोई मेला या कोई उत्सव हो रहा हो, अथवा जिन मन्दिरों पर दर्शन हेतु ज्यादा भीड़ होती है ऐसे स्थानों पर महिलायें बडी संख्या में आती है। हम लोग ऐसे स्थानों पर पहुंचकर भीड – भाड का फायदा उठाकर ब्लेड से चोरी छिपे महिलाओं के गले के मंगलसूत्र को काट लेते हैं, जब गिरोह की महिलायें यह काम कर रही होती हैं तो पुरुषों द्वारा आसपास मौजूद रहकर निगरानी करते है ताकि यदि कोई महिला गलती से मंगलसूत्र चोरी करते पकडी जाये तो हम उसे धक्का मुक्की करके वहां से भगा सके पकड़े गए लोग हुसैनगंज जनपद फतेहपुर से अपने घर की तरफ जा रहे थे सोमवार हुसैनगंज के पास रहमाल बाबा में मेला लगा था पकड़े गए लोगों ने बताया कि मेले में आयी महिलाओं के गले से हम लोगों ने मिलकर कुल 19 मंगलसूत्र चोरी किये थे, जिसे आपस में बाट लिये थे अवैध तमंचा अपनी सुरक्षा व भागने में प्रयोग करने हेतु रखते हैं।

Taza Khabar