कौशाम्बी2अगस्त24*बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए रवाना हुए सैकड़ो भक्त*
*कौशाम्बी।* ऐगवा से हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ बाजा डीजे के साथ नाचते गाते हुए सभी ग्रामवासियो ने कावड़ भक्तो को ग्राम देवी और माँ चौराशी का आशीर्वाद लेकर बाबा बैजनाथ धाम जलाभिषेक के लिए विदाई की सैकड़ो की संख्या मे भक्त जन रवाना हुए जो की सुल्तानगंज से गंगा स्नान कर जल को पूजा पाठ कर पैदल के लिए रवाना होंगे और वही गंगा के पवित्र जल से भोले नाथ को स्नान करायेंगे भक्त जन मे अजय मिश्रा अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कौशाम्बी शशि भूषण द्विवेदी पंकज पाण्डेय रत्नेश तिवारी अनमोल तिवारी पप्पू सिंह चंद्रकांत पाण्डेय टिंकू तिवारी रामेस्वर तिवारी विनीत तिवारी चन्दन केशरवानी प्रिंशु मिश्रा रमेश विश्कर्मा भोला पाण्डेय सहित सैकड़ो भक्त जन शामिल रहे।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*