January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी2अक्टूबर25*माँ के जयकारों और भक्ति गीतों के बीच सम्पन्न हुआ विसर्जन*

कौशाम्बी2अक्टूबर25*माँ के जयकारों और भक्ति गीतों के बीच सम्पन्न हुआ विसर्जन*

कौशाम्बी2अक्टूबर25*माँ के जयकारों और भक्ति गीतों के बीच सम्पन्न हुआ विसर्जन*

*डीएम एसपी ने किया मौके पर निरीक्षण*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* भरवारी नगर पालिका परिषद अंतर्गत मूरतगंज पक्का तालाब में नवरात्रि के विजयदशमी के दिन माता रानी की मूर्तियों का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। मूरतगंज, काशियापुर्व,छोटी धन्नी, बड़ी धन्नी, सैंता, पल्हना, मुजाहिद पुर, आलमचंद, हर्रायपुर,आदि गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए माता रानी के जयकारे लगाए व ग्रामीणों ने हलुआ, पूड़ी, सब्जी का जगह जगह बांटा औऱ मूरतगंज पक्का तालाब में विसर्जन किया

विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया, जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और युवाओं ने भाग लिया। सभी ने माता रानी की भक्ति में डूबकर रंग-गुलाल उड़ाते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचे सिराथू तहसील के कड़ा विकासखंड क्षेत्र में नवमी के अवसर पर माता रानी की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मौके पर निरीक्षण किया और कहा किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए और।विसर्जन के दौरान संदीपन घाट थाना पुलिस बल की तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई, जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के माता रानी की मूर्तियों का विसर्जन कर सकें। इस दौरान चायल क्षेत्राधिकार अभिषेक सिंह व संदीपन घाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र और मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह व लिपिक बब्लू गौतम व ज्ञान सिंह लेखपाल आदि प्रशासन मौजूद रहे