कौशाम्बी2अक्टूबर23*हिंदू धर्म में छुआछूत की कोई जगह नहीं – अवधेश*
*चायल में निकली हिंदू जागरण मंच की शोभा यात्रा, बैठक संपन्न*
कौशाम्बी। हिंदू धर्म विश्व का सबसे पुराना धर्म है जो मानवता और जियो और जीने दो विचार को लेकर आगे बढ़ता है यह एकमात्र ऐसा धर्म है। जिसने अभी तक पूरे विश्व में उनके नाम पर कत्ले आम नहीं किया यही इस धर्म की सबसे महानता है कि इसने सभी को जो भी विदेश से आए उनको अपने में समाहित किया, लेकिन आज दूसरे देश द्वारा पैसों से देश में हिंदू को कमजोर करने का काम किया जा रहा है। जातियों के नाम पर हिंदुओं को आज तोड़ने के लिए शादी से चल रहे हैं।इसलिए हम सभी को पूरी तरह से एकजुट होकर अपने धर्म के लिए संघर्ष करना चाहिए। हिंदू धर्म में छुआछूत की अब कोई जगह नहीं है ऐसा हम सभी को आज से शपथ लेकर इस दिशा में काम करना चाहिए। उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने चायल में आयोजित बैठक के दौरान कही।
इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को आपसी समरसता को बढ़ाते हुए भाइयों को एकजुट होने का आवाहन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश बचा है जहां हम बहुत संख्या के रूप में है। इसके पहले कई बार भारत को तोड़ा जा चुका है। वह भी धर्म के नाम पर इसलिए जब-जब भारत में हिंदुओं की संख्या घटी है तब तब भारत देश को टुकड़े में बांटा गया है। चाहे वह देश इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, मालदीव, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश इसके उदाहरण हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज जिले में चंगाई सभाएं चलाकर विदेश से आए पैसों से आईसाइट को बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ जिले में लव जेहाद, लैंड जेहाद के तहत हिन्दू धर्म की बेटियों तथा जमीनों पर साजिश के तहत कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हिंदू उत्पीड़न की घटनाएं हिंदू जागरण मंच सड़क पर उतरकर हिंदुओं की लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस मौके पर प्रमुख रूप से संगठन के चायल अध्यक्ष राजू पासी, वेद प्रकाश पाण्डेय, शिखर मिश्रा, रजत जी, सर्वेश पटेल, हर्षित मिश्रा, घनश्याम वर्मा, हरी पासी, महाजन, रामबाबू मिश्रा, संजय पासी, योगेंद्र, सुरेश कुमार साहू, दीपक, अमन साहू, हिमांशू, शुभम्, मुकेश, मानू सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।