कौशाम्बी2अक्टूबर23*देशी शराब बेच रहे युवक को पुलिस ने दबोचा*
*महगांव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हुसैनमई से मलाक मोहिउद्दीनपुर पुर जाने वाली सड़क के किनारे एक बाग में गांधी जयंती के दिन शराब बेच रहे युवक को पुलिस ने शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने टेट्रा पैक देसी शराब के 40 पाउच बरामद किए हैं पकड़े गए आरोपों की पहचान राजेश उर्फ बंटू हुसैनमई के रूप में हुई है शराब सहित पकड़े गए युवक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है
More Stories
मथुरा3अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन हरियाणा की बैठक मांट तहसील अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?