August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी2अक्टूबर23*चोरी किए हुए सामान वा तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार*

कौशाम्बी2अक्टूबर23*चोरी किए हुए सामान वा तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार*

कौशाम्बी2अक्टूबर23*चोरी किए हुए सामान वा तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के भदवां गांव से जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकारी ट्यूबवेल में लगी समर्सीबल मोटर, समर्सिबल वायर, स्टे तार व प्राथमिक विद्यालय भदवा का समर्सिबल स्टार्टर सितंबर 9 सितम्बर की रात्रि चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत जल जीवन मिशन ट्यूबवेल के आपरेटर भरतपुर राजस्थान के ग्राम बरकौली निवासी बाल गोविंद पुत्र ओमप्रकाश ने कोखराज पुलिस से किया था। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुटी थी। 1 अक्टूबर की रात्रि शहजादपुर चौकी प्रभारी हमराही आशुतोष सिंह व अन्य सिपाहियो के साथ गश्त पर थे। बम्हरौली से भदवां जाने वाली रोड पड़े तीन संदिग्ध युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिस पर पुलिस ने उन्हे दौड़ाकर पकड़ लिया। चौकी प्रभारी ने बताया की पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर उनके पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए तीनों युवक राहुल उर्फ चिड़ककी पुत्र सुरेमन, लक्ष्मण पुत्र रामदयाल, मुलई पुत्र महावीर सरोज निवासी भदवां के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान तीनों ने ट्यूबवेल चोरी का जुर्म कबूलते हुए ले गए सामान को बरामद करवाया तीनों युवकों के विरुद्ध कानूनी लिखापढ़ी कर न्यायालय भेजा गया

Taza Khabar