कौशाम्बी2अक्टूबर23*चायल चौकी में बड़े धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और लाल बहादुर शास्त्री को भूल गए*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* पिपरी थाना के चायल चौकी इंचार्ज मनोज तोमर और पुलिस स्टाप ने 2 अक्टूबर दिन सोमवार को अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया लेकिन 2 अक्टूबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री ईमानदारी सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना कर उनके जीवन से सीख लेने को चायल चौकी के पुलिस भूल गई
महात्मा गांधी की जयंती को पूरा देश राष्ट्रीय *पर्व के तौर पर मनाता है। अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले महात्मा गांधी ने मानवता का पाठ पढ़ाया मौके पर एस आई अशोक कुमार द्विवेदी, विजय शंकर तिवारी महेन्द्र कुमार पवन तोमर नीतेन्द्र बाघेल जितेन्द्र सिंह, नरेंद्र पाल,अरूणेश समस्त स्टाप मौजूद रहे
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*