कौशाम्बी19सितम्बर25*आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाएगा आगामी त्यौहार–डीएम*
*आगामी त्यौहार को सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों संभ्रांत नागरिकों के साथ डीएम एसपी ने किया बैठक*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने उदयन सभागार में आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों/संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से अब तक की गई कार्यवाहियों/तैयारियों-पीस कमेटी की बैठक, दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति व निरोधात्मक कार्यवाहियों आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संभ्रांत नागरिकों से उनकी समस्याओं/सुझावों को प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए। संभ्रांत नागरिकों ने कहा कि आगामी त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाएगा, कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को जनपद में प्रतिमा स्थापित स्थलों के आसपास साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिमा विसर्जित होने वाले तालाबों की भी साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत से कहा कि प्रतिमा स्थापित स्थलों एवं जुलूस मार्गों पर आवश्यकतानुसार विद्युत तारों को ऊंचा करा दिया जाय तथा पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि त्यौहारों पर सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट रखा जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च करने के भी निर्देश दिए जिलाधिकारी ने संभ्रांत नागरिकों से कहा कि त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय। अनुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। वालंटियर बनाकर सूची उपलब्ध करा दिया जाय। प्रतिमा स्थापित स्थलों पर सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाय। गैर परंपरागत कार्यों को न किया जाय। निर्धारित आवाज में ही डी.जे. बजाया जाय तथा अश्लील गानों को न बजाया जाय।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अफवाहों पर ध्यान न दिया जाय। अगर कोई व्यक्ति जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नदियों में प्रतिमाओं का विसर्जन न किया जाय। त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कड़ाधाम से कहा कि कड़ाधाम के आस-पास प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि गंगा नदी में किसी के डूबने की घटना न होने पाये।बैठक में सभी उप जिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगणों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा संभ्रान्त नागरिक-प्रेम चौधरी व अजय सोनी आदि उपस्थित रहें।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा