कौशाम्बी19सितम्बर23*खूंखार दिखने वाले आवारा पशु हमले कर आम जनमानस को कर रहे है घायल*
*आवारा पशुओं से हजारों किसान परेशान*
*कौशांबी* योगी सरकार और उनके अधिकारियों द्वारा बार-बार आवारा पशुओं पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन कौशांबी जिले में आवारा पशुओं पर रोक लगाए जाने के निर्देश का पालन होता नहीं दिख रहा है जिले के मंझनपुर तहसील के कोडर सेवक़ूपुर देवरा ऊनो कैनी जियापुर जुवरा भवनी का पुरवा सहित तमाम गांव में खुलेआम सैकड़ो आवारा पशु घूम रहे हैं खेतों में झुंड का झुंड घूम रहे आवारा पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं आने जाने वाले लोगों पर खूंखार दिखने वाले आवारा पशु हमले कर आम जनमानस को घायल कर रहे हैं आए दिन अधिकारियों से शिकायतें हो रही है लेकिन उसके बाद भी आवारा पशुओं पर रोक लगाने का प्रयास नहीं हो रहा है पशुपालन विभाग से लेकर ग्राम पंचायत नगर पंचायत नगर पालिका के जिम्मेदार पूरी तरह से इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं जिससे आम जनमानस के साथ-साथ किसान परेशान है ग्राम पंचायत के साथ-साथ नगर पंचायत नगर पालिका में भी आवारा पशु सड़कों पर घूमते देखे जाते हैं जो आम जनमानस का बड़ा नुकसान कर रहे हैं आम जनमानस ने एक बार फिर योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवारा पशुओं पर रोक लगाए जाने की मांग की है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।