कौशाम्बी19मार्च25*बच्चों को भवंस मेहता डिग्री कॉलेज परिसर का कराया गया भ्रमण*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय परसरा के बच्चों को भवंस मेहता डिग्री कॉलेज परिसर का भ्रमण कराया गया जिसमें प्राचार्य डॉक्टर प्रभु श्रीवास्तव ने बच्चों से प्रश्न किया प्रश्न का उत्तर देने पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत भी किया तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर की सराहना की शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने नई-नई जानकारियां प्राप्त की बच्चों को विज्ञान प्रयोगशाला पुस्तकालय तथा वनस्पति विज्ञान भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के प्रयोगशाला का अवलोकन भी कराया गया जिससे स्कूल के बच्चे प्रसन्न दिखाई पड़े

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।