कौशाम्बी19मार्च24*सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बाद दो स्कूली छात्रों में हुआ झगड़ा*
*सीबीएससी का मंगलवार को आख़िरी पेपर था पेपर छूटने के बाद एकत्रित हुए 50 छात्र*
*भरवारी कौशाम्बी* सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहे दो छात्रों में कई दिनों से तनाव चल रहा था मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का आखिरी पेपर था पेपर छूटने के बाद छात्रों के बीच जमकर झगड़ा हुआ है नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत कस्बा के भवंस मेहता विद्या आश्रम में केपीएस का सीबीएससी सेंटर पड़ा था जहा पर दो छात्रों का कापी को लेकर विवाद छिड़ गया जिसके चलते मंगलवार को परीक्षा का आखिरी दिन पेपर समाप्त होने पर दोनो छात्र के बीच मार पीट हो गई जिसके चलते लड़ाई इतनी बढ़ गई की दोनो पक्षों की तरफ से पचासों लडके एकत्रित होकर दूसरे पक्ष के लड़के को मारने को लेकर खदेड़ा जिसने आता नामक छात्र भागते हुए कार से शिशु मंदिर कॉलोनी अपनी जान बचाकर भागा परंतु उसके पीछे पचासो लडको ने बाइक से उसका पीछा कियाl जिसपर मोहल्ले वालों ने पुलिस चौकी भरवारी को फोन कर घटाना की जानकारी दी l तभी चौकी इंचार्ज मय दल के पहुंच कर मामला को संज्ञान लेते हुए अपने साथ ले जाकर उसे सुरक्षित कर उसके घर भेज दिया इस बीच मोहल्ले वाले सभी दहशत में थे कि क्या हुआ लेकिन पुलिस के आने के बाद मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली l
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें