October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19मई2024*23 हजार नगदी समेत तीन मोबाइल फोन उठा ले गए चोर*

कौशाम्बी19मई2024*23 हजार नगदी समेत तीन मोबाइल फोन उठा ले गए चोर*

कौशाम्बी19मई2024*23 हजार नगदी समेत तीन मोबाइल फोन उठा ले गए चोर*

*पुलिस चुनाव में व्यस्त चोर चोरी में मस्त*

*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोईलहा उर्फ रसूलाबाद के एचबीएफ भट्ठे पर मध्य प्रदेश से मजदूरी करने आए मजदुर के घर के पीछे दीवार में सेंध कर घुसे अज्ञात चोरों ने घर के अन्दर रखे एक बैग में 19 हज़ार पांच सौ रुपए नगदी व मजदुर के पर्स में रखा 37 सौ रूपए नगदी और तीन मोबाइल फोन भी चुरा ले गए। घटना 19 की रात्रि करीब 1 बजे की है जब मजदुर के घर वाले बाहर सो रहे थे तभी चोरों ने मौका देख कर घर में सेंध लगाई और 23 हजार नगदी समेत तीन मोबाइल फोन उठा ले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक अनिल प्रजापति मध्य प्रदेश के छत्रपुर जिले से रोजी रोटी कमाने के लिए जनपद कौशाम्बी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोईलहा गांव के पास एचबीएफ भट्ठे में रह कर मजदूरी करते हैं बीते शनिवार की रात्रि करीब एक बजे जब वह परिवार सहित बाहर सो रहे थे तभी कुछ अज्ञात चोरो द्वारा उनकी झोपड़ी के पीछे से सेंध कर के करीब 23 हज़ार रुपए व कुछ कागजात व कपड़े व तीन मोबाइल फोन भी चोरी करके भाग गए। पीड़ित मजदुर द्वारा मामले की सूचना संदीपन घाट पुलिस को दी गई सुचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच का मजदुर को आश्वासन दिया गया।