कौशाम्बी19मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[19/05, 8:29 pm] +91 99191 60604: *विवाहिता अपने दो बेटों संग लापता,खोज बीन जारी*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के मिरकुण्डी गांव का श्याम मूरत पुत्र रघुनाथ मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। 15 मई की सुबह श्याम मूरत रोजाना कि तरह अपने खेत में नर्सरी की रखवाली करने के लिए गया था। 10 बजे खेत कि तरफ से घर वापस आया तो पत्नी सविता देवी व दो छोटे बच्चे घर पर नहीं दिखाई दिए। श्याम मूरत की दिव्यांग बहन घर पर मौजूद थी। बहन से पूछने पर बताया कि मैं दूसरे दरवाजे की तरफ थी भाभी सविता देवी बाहर की तरफ के दरवाजे कि तरह से बिना बताए कीमती जेवरात सहित 16 हजार रुपए नगद लेकर कहीं चली गई है। श्याम मूरत देर शाम तक इन्तजार किया फिर भी विवाहिता सहित बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा है। रिस्तेदारी व अन्य जगह विवाहिता सहित बच्चों की तलाश करने के बावजूद नहीं मिले तो रविवार को श्याम मूरत चरवा थाना पहुंच कर विवाहिता सहित बच्चों की गुमशुदगी का शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने कि मांग किया है। चरवा पुलिस ने शिकायती प्रार्थना पत्र पाकर गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता सहित बच्चों की तलाश में जुट गई है।
[19/05, 8:29 pm] +91 99191 60604: *दोस्तो संग गंगा नहाने आया युवक नहाते समय गंगा में डूबा*
*कौशाम्बी।* दोस्तों के साथ गंगा नहाने आया युवक की गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत हो गई है। साथ आए दोस्तो ने युवक को गंगा में डूबते देखा तो शोर मचाया,शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ आए और खोजने में जुट गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस भी स्थानीय गोताखोर के माध्यम से गंगा में डूबे युवक को खोजने में जुट गई है। घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गंगा घाट की है जहां चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी चौबेलाल रैदास का 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार रविवार की सुबह 8:30 बजे गांव के ही कई दोस्तो के साथ बदनपुर गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गया था। वह दोस्तों के साथ गंगा पार करते समय गहरे पानी में जाने के कारण समा गया। साथियों के शोर मचाने पर पड़ोस के गांव के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची हर्रायपुर चौकी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से युवक को ढूंढने में जुटी हुई है।युवक के डूबने की सूचना जैसे ही उनके परिजनो को मिली वह भी रोते बिलखते गंगा घाट पर पहुंच गए। ग्यारह घण्टे बीत जाने के बाद भी अजय की डेड बॉडी को गोताखोर पुलिस बल खोजने में नाकाम रही। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।
[19/05, 8:51 pm] +91 99562 82731: *अखबार नहीं कार्यालय नहीं जिले में खबर नहीं फिर भी जारी हो गए मीडिया पास*
*सहायक सूचना अधिकारी के पक्षपात से पत्रकार संगठन में जबरदस्त आक्रोश*
*लोकसभा चुनाव में तमाम पत्रकारों को कार्ड ना जारी कर जनता को सच्चाई से दूर रखने का प्रयास*
*कौशाम्बी* लोकसभा चुनाव को पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की बात करने वाले प्रशासन ने चुनाव के दौरान तमाम पत्रकारो को दूर रखने की कोशिश की है जिन लोगों का जिले में अखबार कार्यालय नही हैं जिनका अखबार नहीं है जिनकी पूरे साल अखबार में खबर नहीं रहती है उन्हें भी मीडिया पास जारी कर दिया गया है इतना ही नहीं तमाम ऐसे लोगों को पास जारी किया गया है जिसके ऊपर गंभीर धाराओ में पहले से मुकदमे पंजीकृत है आनन फानन में संस्थाओं से नियुक्ति पत्र मंगवाकर के तमाम लोगों को मीडिया पास जारी कर दिया गया है कौशांबी में मीडिया पास बनाने में की गई मनमानी से तमाम पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है
जनपद कौशांबी में 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में जिले स्तर के पत्रकारों के साथ सूचना विभाग द्वारा उपेक्षा की गई है सूचना अधिकारी की जिले में तैनाती नहीं है और सहायक सूचना अधिकारी मनमानी पर उतारू है जिससे वरिष्ठ पत्रकारों को भी मीडिया पास से वंचित रखा गया और यह बताया जाता था कि चुनाव आयोग से मीडिया पास बहुत कम संख्या में भेजे गए हैं जिससे हर अखबार से या चैनल को मीडिया पास नहीं दिए जाएंगे वहीं पर मीडिया पास बनाने के लिए सूचना विभाग में कुछ लोग वहां बैठे रहते है पूरे साल कोई मतलब नहीं रहता है किंतु जैसे ही मीडिया पास बनाने का समय आता है वैसे ही साइबेरियन पक्षी की तरह सूचना विभाग की कुर्सी पर बैठे दिखाई देने लगते हैं और यहीं पर ठंडा चाय गरम की मेजबानी होने लगती है इस बार सहायक सूचना अधिकारी कौशांबी ने कोई भी विज्ञप्ति जारी नहीं किया कि किस दिन मीडिया पास के लिए फोटो या संस्थान का लेटर जमा करें जिससे लोग आशा लगाए रहे केवल अपने खास खास लोगों को फोन पर सूचित करके उनको बुलाकर उनकी फोटो जमा कर लिया गया जबकि जिला सूचना कार्यालय से प्रतिदिन अखबारों को खबर प्रकाशित करने के लिए भेजी जाती है और उन अखबार वाले उनकी पूरी खबर को प्रमुखता से अखबार में प्रतिदिन लगाते हैं किंतु मीडिया पास के दिन यह उसे भूल कर केवल कुछ लोगो तक सीमित रह जाते हैं यही कहते पाए गए कि जिलाधिकारी ने मीडिया पास बनाने के लिए रोक रखा है इस बार पास चुनाव आयोग लखनऊ से सीधे भेजा है इसलिए यहां से नहीं बन रहा है मतलब इस तरह की भ्रामक खबरें बता करके लोगों को भ्रमित किया गया और तमाम पत्रकारों का मीडिया पास नहीं बना ऐसे लोगों को मीडिया पास बनाया गया है जो ना तो जिलाधिकारी या सूचना विभाग से भेजी गई विज्ञप्ति को प्रकाशित करते हैं और ना जिले में दिखाई पड़ते हैं जिले में उनके कार्यालय भी नहीं है पूरे साल खबर भी नहीं रहती है और जिले में उनके अखबार भी नहीं है रातों-रात तमाम लोगों के पत्र मंगवा करके उनको कार्ड बना दिया गया है लेकिन उसको खबर से कोई रिश्ता नहीं है यह भी बताया गया कि कुछ पास ऐसे लोगों के भी बनाए गए जो मीडिया से बहुत दूर है उपेक्षा से कौशांबी जनपद में पत्रकारों में आक्रोश है वहीं दूसरी ओर जिस प्रकार से माघ मेला प्रयागराज में मेंला के समय में साइबेरियन पक्षी आकर के घाटों पर कब्जा कर लेते हैं उसी प्रकार से मीडिया पास बनाने के 2 दिन पहले से मजमा लगना शुरू हो जाता है और इशारे पर पास जारी किया जाता है पत्रकारों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का ध्यान आकर्षित करते हुए जनपद कौशांबी में बनाए गए मीडिया पास की जांच करके नौकरशाही पर लगाम लगाए जाने की मांग की है बाद में यह भी बताया जाता है कि पत्रकार उल जुलूल समाचार छापते है किंतु अपने अधिकारियों के मनमानी रवैया पर बिल्कुल अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं
[19/05, 8:51 pm] +91 99562 82731: *मकान कब्जा कराने का भी ठेका लेती है चरवा थाना पुलिस*
*महिला के साथ बार-बार होता रहा अपराध आरोपियों को बचाने के लिए बार-बार थाना पुलिस दे रही है बयान*
*आम जनता पूछ रही है कि महिला के मकान का कब्जा कराने का थाना पुलिस ने कितने में लिया ठेका*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के धमसेड़ा गांव में बरमदीन ने अपने बहन के घर का अपने ही बहू के नाम पर पहले फर्जी बैनामा किया फिर बहन के मकान की दीवार तोड़कर कब्जा शुरू किया लाखों का समान घर से आरोपी उठा ले गए लेकिन यहां तक पुलिस तमाशबीन बनी रही बार-बार सूचना दिए जाने के बाद भी जैसे उसे मामले की जानकारी नहीं हुई मुकदमा नहीं दर्ज किया गिरफ्तारी करना तो दूर की बात रही जब महिला के घर पर कब्जा करने का प्रयास शुरू हुआ बार-बार गाली गलौज धमकी दिया जाने लगा लेकिन फिर भी मुकदमा नहीं दर्ज हुआ महिला के विरोध करने पर नौ लोगों ने मिलकर लाठी डंडा सब्बर कुल्हाड़ी से बहन और दो भांजी पर प्राण घातक हमला किया एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया 10 दिन अस्पताल में घायलों को इलाज चला तब बालिका की जान बची खून खराबा होने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुँचा अधिकारियों के निर्देश के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया डेढ़ महीना बीते 9 आरोपियों में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं लेकिन थाना पुलिस दोषी नहीं है फिर बालिकाओं से छेड़खानी शुरू हुई विरोध करने पर फिर बालिकाओं को पीटा लेकिन पुलिस ने फिर मुकदमा नहीं लिखा ट्विटर के माध्यम से डीजीपी कार्यालय में शिकायत हुई डीजीपी कार्यालय ने कार्यवाही का निर्देश थाना पुलिस को दिया लेकिन फिर कार्रवाई नहीं हुई पुलिस ने डीजीपी कार्यालय को बताया कि मुकदमा दर्ज है आरोप पत्र अदालत में दाखिल है लेकिन अदालत में आरोप पत्र नहीं पहुंचा है आखिर आरोपियों का समर्थन करते हुए थाना पुलिस इतना झूठ क्यों बोल रही है यह बड़ी जांच का विषय है आरोपियों से थाना पुलिस के क्या रिश्ते हैं आखिर अपराध पर अंकुश कैसे लगेगा जब अपराधियों को बचाने के लिए थाना पुलिस दर दर पर झूठ बोलकर अधिकारियों को गुमराह करेगी तो अपराध तो बढ़ेगा और अपराधियों का हौसला भी बढ़ेगा महिला के इस पूरे प्रकरण को देखने के बाद यह लगता है कि थाना पुलिस ने महिला के मकान को कब्जा कराने का पूरी तरह से ठेका ले लिया है हर बार अपराध के बाद थाना पुलिस से शिकायत हुई लेकिन थाना पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है लेकिन फिर भी थाना पुलिस दोषी नहीं है अपराधियों के बढ़ते हौसले के बाद यदि महिला और उसके बेटियों के ऊपर कोई गंभीर वारदात हुई तो क्या थाना पुलिस उस वारदात में साजिश के हिस्सेदारी होगी या फिर थाना पुलिस निर्दोष ही रहेगी
*तीन लोगों की हो चुकी हत्या*
*कौशाम्बी* गरीब कमजोर मजलूम लोगों की जमीन पर कब्जा कराने का ठेका लेने का थाना पुलिस का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई बार पुलिस का चेहरा उजागर हो चुका है जमीन पर कब्जा कराने का थाना पुलिस के ठेके लेने के मामले के चलते संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर गांव में दलित समुदाय के तीन लोगों की हत्या हो चुकी है इस मामले में हत्या रोपी को जेल भेजा जा चुका है लेकिन थाना पुलिस पर इस मामले में भी कार्रवाई नहीं हुई जिससे थाना पुलिस मनमानी पर उतारू रहती है
[19/05, 8:59 pm] +91 96216 39625: *दूसरे के नाम पर व्हाइटनर लगाकर जारी किए गए मीडिया पास को पत्रकारों ने फाड़कर फेका*
*कौशाम्बी।**लोकसभा चुनाव में सहायक सूचना अधिकारी द्वारा जारी किए गए मीडिया पास में बड़ी मनमानी हुई है। पहले किसी के नाम जारी किया गया मीडिया पास फिर उसमें व्हाइटनर लगा करके दूसरे के नाम जारी कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव में मीडिया पास जारी करते समय इस बार सहायक सूचना अधिकारी की इस कदर लापरवाही उजागर हुई है कि फोटो किसी पत्रकार की लगाई गई है तो नाम किसी पत्रकार का लिख दिया गया है।
मीडिया पास लोगों के हाथ जैसे पहुंचा तो लोगों ने निर्वाचन आयोग के मीडिया पास में व्हाइटनर लगा देखा तो आक्रोश फैल गया और लोगों ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मीडिया पास को फाड़कर फेंक दिया है।
इस बार के चुनाव में जिस तरह से सहायक सूचना अधिकारी की लापरवाही उजागर हुई है उससे यही लगता है कि यह या तो अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान नहीं हैं या फिर इन्होंने जानबूझकर पत्रकारों को मतदान केंद्र से दूर रखने की साजिश रची है। जिले में सूचना अधिकारी के तैनाती नहीं हो सकी है जिससे सहायक सूचना अधिकारी मनमानी पर उतारू है और सहायक सूचना अधिकारी के मनमानी के चलते पत्रकार संगठन में आक्रोश व्याप्त है।
एनडी तिवारी, आर्य शुक्ला, बंसी लाल, कपिल द्विवेदी गणेश अग्रहरि, राजेंद्र तिवारी, अजय तिवारी, नारायण दत्त तिवारी पवन मिश्रा , लकी तिवारी, मोहम्मद आरिफ , सत्यम कुशवाहा, कपिल द्विवेदी सहित जनपद मुख्यालय वा ग्रामीण अंचल के तमाम पत्रकारों के मीडिया पास नहीं जारी किए गए हैं।
[19/05, 9:04 pm] +91 99191 60604: *रंजिशन पड़ोसी ने विवाहिता सहित बेटियों को पीटा*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावां गांव की अनीता देवी पत्नी मूलचंद्र कनौजिया मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। अनीता देवी का पति मुम्बई में रहकर प्राईवेट काम करता है। अनीता अपने परिवार सहित घर में रहकर गुजर बसर करती है। रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे अनीता अपने घर की छत पर चढ़कर देखा तो छत पर फूल माला व नींबू लौंग बिखरा पड़ा मिला। अनीता फूल माला को देखकर शोर गुल मचानें लगी। इतनी सी बात में पड़ोस के ही अवधेश दिवाकर पुत्र कमलेश दिवाकर अपने मामा, व मां बहन सहित भद्दी – भद्दी गालियां देने लगे विवाहिता ने गाली-गलौज का विरोध किया तो विपक्षी एक जुट होकर विवाहिता को मारने पीटने लगे। विवाहिता ने शोर मचाया तो शोर सुनकर विवाहिता की दोनों बेटियां मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव करने लगी तो विपक्षी गणों ने इन्हें भी मारा पीटा है। विवाहिता अपनी दोनों बेटियों संग चरवा थाना पहुंच कर नाम जद्द लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग किया है। चरवा पुलिस शिकायती प्रार्थना पत्र पाकर मुकदमा पंजीकृत करके विवाहिता सहित बेटियों को इलाज हेतु नवीन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चरवा भेजा है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर 25* राजद में शामिल होने के बाद संतोष कुशवाहा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*