[19/02, 7:38 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सड़क किनारे मिली एक ब्यक्ति की रक्त रंजित लाश*
*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के पास सोमवार की सुबह लगभग 7:00 बजे सड़क किनारे एक ब्यक्ति की रक्त रंजित लाश मिली है शरीर में तमाम गहरे जख्म के निशान है जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जाती है लाश पड़ी होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों के भीड़ लग गई मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराई है लेकिन काफी प्रयास के बाद लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/02, 7:39 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *डीजे ने मासूम इकलौते बच्चे को कुचला*
*कौशाम्बी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अफजल पुर सातों कछार गांव में शनिवार को शाम शादी कार्यक्रम में आए एक डीजे ने एक मासूम इकलौते बच्चे को कुचल दिया है इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है बच्चे की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मचा है
जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के अफजलपुर सातों में धर्मराज कोटेदार के घर शादी कार्यक्रम था शनिवार को शादी कार्यक्रम में शैलेंद्र डीजे को बुलाया गया था महिलाएं जश्न मना रही थी इसी बीच डीजे संचालक ने गाड़ी बैक कर दिया गांव का चंद्रपाल गौतम का एकलौता पुत्र अंशु गौतम उम्र 8 वर्ष डीजे की चपेट में आ गया है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अंशु को इलाज के लिए सिराथू सरकारी और निजी चिकित्सालय में परिजन ले कर गया लेकिन चोट अधिक लग जाने के कारण चिकित्सक घायल अंशु को नही बचा सके मासूम अंशु की मौत हो गई है मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने अंशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है डीजे संचालक मौके से फरार है और मुकदमा न लिखने वा समझौते का दबाव आरोपी द्वारा मृतक परिवार पर
बनाया जा रहा है घटना शनिवार की शाम की है दो दिनों तक मामले में डीजे संचालक के विरुद्ध थाना पुलिस ने भी मुकदमा नहीं दर्ज किया है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/02, 7:40 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पेड़ से बंधी मिली वृद्ध के लाश की हुई शिनाख्त*
*कौशाम्बी* महेवाघाट थाना क्षेत्र के दक्ष शरीरा चकला गांव के बाहर दो दिनों पूर्व पेड़ से बंधी मिली वृद्ध के लाश की शिनाख्त परिजनों ने कर ली है धर्मपाल निवासी सरधुआ जनपद चित्रकूट के रूप में पेड़ में बंधी लाश की शिनाख्त हुई है उनके बेटे ने धर्मपाल के शव की शिनाख्त कर ली है महेवा घाट कोतवाली क्षेत्र के दक्ष शरीरा चकला में गांव के बाहर दो दिनों पूर्व एक वृद्ध की लाश पेड़ से बंधी हुई थी मृतक के दोनों पैर जमीन पर टिके थे गले में गांठ लगी थी मृतक के गले में फंदा नहीं लगा था लेकिन पुलिस घटना के दिन से मामले को डाइवर्ट कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास कर रही थी मृतक के बेटे ने पिता धर्मपाल की मौत के खुलासे की मांग पुलिस से की है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/02, 7:41 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *कटैया यमुना घाट पर पोकलैंड से अवैध खनन में पुलिस ने घाट संचालक को किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटैया यमुना घाट पर पोकलैंड से अवैध खनन के मामले में शासन के निर्देश पर पुलिस ने घाट संचालक को गिरफ्तार किया है।पुलिस अन्य बालू माफियाओं की तलाश कर रही है।सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटैया यमुना घाट पर पोकलैंड मशीन से पानी के अंदर से अवैध खनन किया जा रहा था, अवैध खनन की वीडियो मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन हरकत में आया और बालू घाट पर करवाई की थी।
जिसके बाद मामले को शासन ने संज्ञान लिया और कौशाम्बी जिला प्रशासन को निर्देश दिया,जिसके बाद पुलिस ने घाट संचालक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है।बालू माफिया के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है,बालू माफिया पर कार्यवाई से अन्य बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/02, 7:42 pm] +91 99191 96696: *ई-केवाईसी कराये बिना नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ*
*कौशाम्बी।* प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 06 हजार रूपये, दो हजार रूपये की तीन किश्तें सीधे लाभार्थियों के खाते में भारत सरकार द्वारा स्थानान्तरित की जाती है। वर्तमान में शासन द्वारा योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहें समस्त लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।
यह जानकारी उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी 16वीं किश्त का भुगतान उन्हीं लाभार्थियों को प्राप्त होगा, जिन्होंनें अपनी ई-केवाईसी पूर्ण करा ली है। लाभार्थी अपना ई0के0वाई0सी0 जनसेवा केन्द्र से आधार बेस्ड ओटीपी द्वारा अथवा अपनें क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारी से सम्पर्क कर फेसियल ई0के0वाई0सी0 करा सकतें हैं। इसके अतिरिक्त भूलेख अंकन व बैंक खाते का आधार लिंक होना भी अनिवार्य है, जिसके लिये लाभार्थी अपना तहसील द्वारा जारी किये गये खतौनी की छाया प्रति कृषि विभाग के कर्मचारी के माध्यम से उप कृषि निदेशक कार्यालय, मंझनपुर में उपलब्ध करा दें तथा बैंक खाते को आधार से लिंक कराये अथवा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में खाता खुलवायें।
[19/02, 7:42 pm] +91 99191 96696: *रोजगार मेले में 145 अभ्यर्थियों का किया गया चयन*
*रोजगार मेले का आयोजन जन शिक्षण संस्थान,मंझनपुर समदा रोड में 20 फरवरी को*
*कौशाम्बी।* उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आज देशराज महाविद्यालय, जुवरा नारा के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 283 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं चार नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 145 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सिराथू लवकुश मौर्य द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के0के0 राम, डीएसएम योगेन्द्र कुमार शुक्ला, डीपीएम शिव नरेश शुक्ला एवं विनोद सिंह आदि उपस्थित रहें।
जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 20 फरवरी 2024 को जन शिक्षण संस्थान, मंझनपुर समदा रोड में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें 05 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये 500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष्य योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेंगी। जिसमें न्यूनतम् योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी उक्त दिनांक को प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकतें हैं।
[19/02, 7:42 pm] +91 99191 96696: *बटाईदार कृषकों से भी गेहूँ किया जायेंगा खरीद*
*गेहूँ के मूल्य का भुगतान 48 घण्टे में किया जायेंगा गेहॅू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति कुन्तल*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि आगामी गेहूँ खरीद वर्ष 2024-25 में बटाईदार कृषकों से भी गेहूँ खरीद, गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि एवं गेहूँ के मूल्य का भुगतान 48 घण्टे में किया जायेंगा, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें है। इसके साथ ही उन्होंने तहसील दिवस, थाना दिवस, किसान दिवस में गेहूँ खरीद सम्बन्धी बैनर लगाकर एवं मंडी यार्ड में कैम्प लगाकर कृषक पंजीकरण व गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा गेहूँ खरीद योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों व लेखपाल का सहयोग प्राप्त कर कृषक पंजीकरण में प्रगति लाने के निर्देश दियें हैं।
उन्होंने कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी व अन्य स्तर पर गेहूँ खरीद का प्रचार-प्रसार तथा पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी/डुगडुगी पिटवाकर, वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर गेहूँ की न्यूनतम समर्थन मूल्य व कृषक पंजीकरण का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दियें है। इसके साथ ही उन्होंने सभी क्रय एजेन्सियों द्वारा प्रति केन्द्र न्यूनतम 15 कृषकों का दैनिक पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित कर दैनिक समीक्षा करने तथा खराब प्रदर्शन करने वाले केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दियें हैं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधान्शु शेखर चौबे ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत राजकीय गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय के लिए कृषकों का पंजीकरण दिनांक 01 जनवरी, 2024 से प्रारम्भ हो गया है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 2275/प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। गेहूँ विक्रय करने वाले कृषकों को 48 घण्टे के अन्दर भुगतान कराया जायेंगा। बटाईदार कृषकों से भी गेहूँ खरीद की जायेंगी। उन्होंने बताया कि गेहूँ विक्रय के लिए कृषकों को खाद्य विभाग के पोर्टल fcs-up-gov-in पर पंजीकरण कराना होगा। वर्तमान में संचालित धान क्रय केन्द्र प्रभारियों के मोबाइल नं० पर भी मिस्ड कॉल करके भी पंजीकरण कराया जा सकेंगा। इसके साथ ही क्रय केन्द्रों पर प्रदर्शित बैनर में उल्लिखित QR कोड के माध्यम से तथा UP KISAN MITRA मोबाइल एप डाउनलोड करके अपना पंजीकरण करा सकेंगे। कृषक पंजीकरण के लिए वर्तमान धान क्रय केन्द्र प्रभारियों के लॉग-इन आई०डी० पर भी विकल्प उपलब्ध कराये गये है, जिसके अन्तर्गत क्रय केन्द्र पर धान विक्रय करने वाले कृषकों से संपर्क कर क्रय केन्द्र प्रभारियों द्वारा पंजीकरण कराया जायेंगा। वर्तमान में जनपद में कुल 627 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें 540 केन्द्र प्रभारियों के लॉग-इन आई०डी० से तथा 167 पब्लिक पोर्टल पर कृषकों द्वारा स्वयं किया गया है। उन्होंने किसानों को सूचित किया है कि पंजीकरण/गेहॅॅू विक्रय में किसा भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम-7839562476 पर कार्यालय दिवस एवं कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता हैं।
[19/02, 7:42 pm] +91 99191 96696: *कौशाम्बी जनपद में हो रहा निवेश बदल रहा परिवेश*
*59 निवेशकों के 672.95 करोड़ रुपए निवेश को किया गया सम्मिलित*
*जनपद स्तरीय “ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी” @4.0 का किया गया आयोजन*
*कौशाम्बी।* देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित “ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी”/4ण्0 का शुभारम्भ किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार कलेक्ट्रेट, तहसील सिराथू सभागार एवं तहसील चायल सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय “ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी” @4.0 कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह,क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी एवं संजय जायसवाल आदि गणमान्य उपस्थित रहें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाये गये स्टालों का फीता काटकर शुभारम्भ तथा अवलोकन किया।
तहसील चायल सभागार में सासंद हरदोई जय प्रकाश रावत एवं उप जिलाधिकारी सौम्य मिश्र तथा तहसील सिराथू सभागार में प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सिराथू लवकुश मौर्य व उप जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें उपायुक्त उद्योग के0के0 अमर ने कहा कि जनपद कौशाम्बी में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 59 निवेशकों के रू0-672.95 करोड़ निवेश को सम्मिलित किया गया है, जिससे जनपद में 3382 रोजगार सृजन होगा। इनमें से 22 निवेशकों, जिनके द्वारा रू0-552.07 करोड़ निवेश तथा 1663 रोजगार सृजन होगा,वे निवेशक (जिन निवेशकों द्वारा 10 करोड से अधिक का निवेश किया गया है) इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान,लखनऊ के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ से कम निवेश करने वाले 37 निवेशक,जिनके द्वारा रू0-120.88 करोड़ निवेश तथा 1719 रोजगार सृजन होगा, जनपद मुख्यालय एवं विधानसभा मुख्यालय के कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस निवेश से जनपद में औद्यागिकीकरण को बढ़ावा मिलेंगा तथा इसके साथ ही जनपद के विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्हांने कहा कि जनपद में वृहद स्तर पर निवेश से जनपद कौशाम्बी का परिवेश बदल रहा है।
उपायुक्त उद्योग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में औद्योगिक विकास में गति प्रदान करने, प्रतिभा पलायन को रोकने एवं रोजगार सृजन के अवसर को स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराने के साथ ही साथ वोकल फॉर लोकल को वैश्विक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विगत वर्ष 11 से 12 फरवरी 2023 को प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में निवेश को आकर्षित करने के लिए जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन किया गया था, जिसके अन्तर्गत जनपद में विभिन्न सेक्टर्स में बढ़ चढ़ कर समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गयें जनपद कौशाम्बी में शासन एवं प्रशासन के समन्वय से निवेश के इच्छुक निवेशकों को विभिन्न विभागों के माध्यम से प्राप्त होने वाली अनापत्तियों/लाइसेंस को सुगमतापूर्वक निर्गत कराया जा रहा है, जिसके कारण जनपद में उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। इसी के दृष्टिगत जनपद कौशाम्बी में 02 औद्योगिक आस्थान स्थापना किये जाने की ओर प्रकियाधीन है, इनमें जनपद के मंझनपुर तहसील के गौसपुर टिकरी एवं भेलखा में ग्राम समाज की 63.13 हे0 भूमि तथा जनपद के सिराथू तहसील में सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में 52 बीघा भूमि का चिन्हांकन कर औद्योगिक आस्थान की स्थापना के लिए कार्यवाही की जा रहीं है। यहां पर निवेशकों को आसानी से भूमि उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान किया जायेंगा।
[19/02, 7:44 pm] +91 99194 75893: *सकिपा किसानो के मुद्दों को लेकर कल मंगलवार को प्रदर्शन कर सौपेगी ज्ञापन*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे कल 20 फरवरी मंगलवार समय 12 बजे किसानो के मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय मंझनपुर में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा जायेगा, ऐसी जानकारी पार्टी नेता अजय सोनी ने दी है।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*