कौशाम्बी19नवम्बर23*जिला बदर घोषित पूर्व ग्राम प्रधान के घर पर नोटिस चस्पा*
*कौशाम्बी* संदीपन घाट थानांतर्गत उजहिनी खालसा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान मतलूब उल्ला पुत्र अबीब उल्ला को जिला मजिस्ट्रेट कौशाम्बी सुजीत कुमार द्वारा छः माह के लिए बहिष्कृत (जिला बदर) कर दिया गया है,वहीं कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन व थाना प्रभारी भुवनेश चौबे के नेतृत्व में संदीपन घाट पुलिस ने उक्त पूर्व प्रधान के घर में नोटिस चस्पा कर संबंधित ग्राम सभा में मुनादी व लाउडस्पीकर द्वारा एलाउंस कराकर अवगत कराया गया,साथ ही पुलिस द्वारा ग्रामवासीयों से अपील की गई कि यदि जिला बदर अभियुक्त अपने घर व आस पास कहीं दिखाई दे तो तत्काल थाने में सूचना दें इस मौके पर उपनिरीक्षक संजय कुमार उपनिरीक्षक जयप्रकाश सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे

More Stories
मथुरा 16 नवंबर 25 *आगरा मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरीय अधिकारियों द्वारा सनातन एकता पदयात्रा जनसभा स्थल का निरीक्षण *
मथुरा 16 नवंबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी की लहर
मथुरा16नवंबर25* सनातन एकता पद यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 06 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।*