कौशाम्बी19नवम्बर23*किशोर को दूधिया वाहन ने मारी टक्कर,किशोर की मौके पर मौत*
*मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्काजाम*
*करारी कौशाम्बी।* जिले के करारी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे किशोर को दूधिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया,चार पहिया वाहन की टक्कर से किशोर की मौके पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना किशोर के परिजन को दी गई किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए आक्रोशित परिजनो और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है काफी प्रयास के बाद ग्रामीण और परिवार के लोग माने है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के मोअज्जामपुर निवासी रोहित सरोज उम्र 11 वर्ष पुत्र सोहन लाल रविवार की शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था मोअज्जामपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे जैसे ही रोहित पहुंचा करारी की तरफ से एक चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से दूध लेकर प्रयागराज की तरफ जा रहा था तभी रोहित को चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगने के बाद रोहित तड़पने लगा और वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।कुछ देर बाद घटनास्थल पर तड़प तड़प कर रोहित की दर्दनाक मौत हो गई हादसे के बाद मामले की सूचना ग्रामीणों और परिजनों को मिली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए रोहित की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया है घटना और सड़क जाम की सूचना पर पहुंची करारी थाना पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई घटना के बाद फरार वाहन और उसके चालक की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,