May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज से खास खबरें

कौशाम्बी19दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज से खास खबरें

[19/12, 6:09 pm] +91 99191 96696: *50 साल से लगने वाले हिंदुओं के आस्था मेला को बंद कराने में लगी है पुलिस*

*मेला लाउडस्पीकर परमिशन के नाम पर कई दिन से क्षेत्राधिकारी के आगे पीछे घूम रही है मेला कमेटी*

*कौशांबी।* चायल तहसील क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में बिगत 50 वर्षों से हिंदूओ के आस्था का पर्व मेला का आयोजन किया जाता है जहां ईश्वर की पूजा और उनके जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया जाता है हिंदुओं की आस्था के इस पर्व में क्षेत्र के कई हजार महिला पुरुष मेला देखने के लिए प्रतिदिन पहुंचते हैं।

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक बलीपुर टाटा गांव में मेला कमेटी ने मेला आयोजन का निर्णय किया है लेकिन मेला लाउडस्पीकर परमिशन के नाम पर मेला लगाने में पुलिस लगातार ब्यवधान डाल रही है मेला कमेटी को पुलिस द्वारा मेला लगाने का परमिशन नहीं दिया जा रहा है बीते एक सप्ताह से मेला कमेटी के लोग परमिशन लेने के लिए थाना से लेकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय तक चक्कर लगा रहे हैं चायल क्षेत्राधिकारी का चार्ज इन दिनों मंझनपुर क्षेत्राधिकारी के पास है जिससे गांव के लोगों को मेला लाउडस्पीकर परमिशन लेने के लिए 30 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है लेकिन इस बात से क्षेत्राधिकारी का कोई लेना-देना नहीं है।

चरवा थाना के उपनिरीक्षक ने मेला लगाने और लाउडस्पीकर बजाने पर अपनी संस्तुति रिपोर्ट थानेदार को दे दी है जिस पर थाना अध्यक्ष ने अपने मोहर लगाते हुए हस्ताक्षर सहित क्षेत्राधिकारी को रिपोर्ट अग्रसारित कर दिया है मेला कमेटी के पदाधिकारी थाना अध्यक्ष के इस रिपोर्ट को लेकर प्रभारी क्षेत्राधिकारी चायल से मंझनपुर सीओ कार्यालय में मिले लेकिन उन्होंने थाना अध्यक्ष के अग्रसारित रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि इसमें संस्तुति नहीं की गई है जिससे इस रिपोर्ट को हम नहीं मानते हैं और मेला कमेटी को सीओ कार्यालय से वापस कर दिया है मेला लगने में 36 घंटे का समय बाकी बचा है और समय अभाव में मेला कमेटी पुलिस के आगे पीछे चक्कर लगाने में मजबूर हो रही है जिससे मेला लगाने में व्यवस्थाएं बाधित हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि अप्रत्यक्ष रूप से मेला बंद कराने की यह एक बड़ी साजिश है एक तरफ सरकार कहती है कि परंपरागत त्यौहार मेला मनाए जाएंगे लेकिन हिंदुओं के मेला त्योहार पर परमिशन के नाम पर पुलिस बाधक बन रही है अब सवाल उठता है कि सरकार त्यौहार मनाने में सहयोग करने की बात करती है और परमिशन के नाम पर पुलिस ड्रामेबाजी करती है कैसे आम जनता के सपने पूरे होंगे क्षेत्राधिकारी के इस बर्ताव से मेला आयोजकों में जबरदस्त आक्रोश ब्याप्त है और दबी जुबान से कुछ लोगों ने कहा है कि यदि क्षेत्राधिकारी मेला लाउडस्पीकर परमिशन के नाम पर इसी तरह से ड्रामेबाजी करते रहे तो पुलिस की प्रताड़ना से पीड़ित होकर के मेला बंद करना पड़ेगा अब सवाल उठता है की परंपरागत त्योहार में परमिशन के नाम पर बाधा डालने का अधिकार इन पुलिस कर्मियों को किसने दिया है क्या सरकार का कोई ऐसा गाइडलाइन आया है जिसमें परंपरागत त्यौहार मेला बंद कराया जाए उन्हें परमिशन के नाम पर प्रताड़ित परेशान किया जाए क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के इस बर्ताव की यदि पुलिस अधिकारियों ने उच्च स्तरीय जांच कराई तो क्षेत्राधिकारी का चेहरा बेनकाब होगा।

[19/12, 6:09 pm] +91 99191 96696: *यूपी की राज्यपाल और सीएम योगी आयेंगे कौशाम्बी*

*प्रशासन तैयारियों में जुटा*

*कौशाम्बी।* जिले में एक दिवसीय भ्रमण पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एवम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कौशाम्बी आने की सूचना पर जिला एवम पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है,पुलिस और प्रशासन सीएम और राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में जुटा हुआ है।

सीएम योगी और राज्यपाल कड़ा धाम माता शीतला का दर्शन करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगें।हालांकि अभी उनके आने की तारीख और समय का निर्धारण नही हुआ है लेकिन उनके आगमन को लेकर प्रशासन तैयारिया कर रहा है।

सोमवार की सीडीओ की बैठक में भी राज्यपाल के आने के पूर्व सभी प्रकार की तैयारियों के लिए जुटने और विकास कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।

[19/12, 6:10 pm] +91 99191 96696: *शीत लहर के दृष्टिगत कम्बल वितरण अलाव जलवाने एवं सेल्टर होम रैन बसेरों की व्यवस्था करे सुनिश्चित–एडीएम*

*कौशाम्बी।* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने शासनादेशानुसार समस्त उपजिलाधिकारियों/ तहसीलदार, जिला कृषि अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को जनपद में वर्तमान में रात्रि में ठण्ड में बढ़ोत्तरी देखी जा रहीं है। शीत लहरी/ठण्ड/पाला से निराश्रित/असहाय/कमजोर, गरीब/व्यक्तियों/परिवारों को राहत पहुॅचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दियें हैं।

अपर जिलाधिकारी ने निम्नानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दियें है-ठण्ड के मौसम में सड़क पर कोई भी व्यक्ति सोता हुआ नजर न आये, हर जरूतमन्द को रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध हां। उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नियमित निरीक्षण करें तथा अवश्यकता हों सुधार करायें। सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जा जाय। रैन बसेरों में विस्तर आदि का पर्याप्त प्रबन्ध हो। पुलिस द्वारा रैन बसेरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक प्रबन्ध किये जाय। आवश्यकतानुसार अस्थाई रैन बसेरे भी बनाए जाय।

पूर्व वर्षों की भांति सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था हो। जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक जरूतमन्द, निर्धन, निराश्रित व्यक्ति को कम्बल आदि उपलब्ध कराया जाय। समस्त चिकित्सायलयों, बस रेलवे स्टेशनों, श्रमिकों के कार्य स्थलों एवं बाजारों में अनिवार्य रूप से रैन बसेरों/शेल्टर होम संचालित किये जायं। रैन बसेरों/शेल्टर होम में ऐसे जरूरत मन्द व्यक्तियों, जिनके पास ठहरने की सुविधा नहीं है तथा विशेष रूप से जो चिकित्सा एवं रोजगार आदि के लिए बाहर से आये है, उन्हें खुले में अथवा फुटपात एवं सड़को के डिवाडर पर न सोना पड़े, बल्कि निकट स्थिति रैन बसेरों में रहने की पूर्ण सुविधा उपलब्ध करायी जाय। रैन बसेरों/शेल्टर होम में रूकने वाले व्यक्तियों को ठण्ड से बचाने एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समस्त उपाय यथा-साफ-साफई, स्वच्छ बेडशीट, कम्बल, गरम पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि का प्रबन्ध किया जाय। बेडशीट, कम्बल इत्यादि की सफाई घुलाई नियमित रूप से करायी जाय।

रैन बसेरों शेल्टर होमों में महिलाओं एवं पुरुषों के सोने व शौचालय आदि की भी अलग-अलग व्यवस्था की जाय। समस्त रैन बसेरों/शेल्टर होमों में केयर टेकर भी तैनात किये जाय, जिसका नाम पदनाम मोबाइल नं० रैन बसेरों शेल्टर होम के गेट पर अवश्य दर्शाया जाय। रात्रि में जनपद/तहसील/निकाय के वरिष्ठ अधिकरियों द्वारा रैन बसेरों/शेल्टर होमों का औचक निराक्षण अवश्य किया जाय। रैन बसेरों/शेल्टर होम के केयर टेकर के पास निरीक्षण रजिस्टर भी रखा जाय, जिसमें निरीक्षण अधिकारी अपनी टिप्पणी भी अंकित करें। समस्त निकायों द्वारा सुनिश्चित किया जाय, कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोये। प्रथक रेस्पोन्स टीमों का गठन कर लिया जाय। आलाव जलाने वाले स्थानों व रैन बसेरों शेल्टर होम पर यह भी सुनिश्चित किया जाय कि आलाव की व्यवस्था से अग्निकाण्ड जैसी कोई भी अप्रिय घटना न हो तथा अग्निशमन के पर्याप्त प्रबन्ध हो। ठण्ड/पाला/कोहरे से फसलों के बचाव के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को व्यापक स्तर पर जागरूक किया जाय।

[19/12, 6:10 pm] +91 99191 96696: *अपर जिलाधिकारी ने शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी*

*दैनिक मौसम की जानकारी अखबार, टी०वी०, रेडियों एवं मोबाइल फोन के माध्यम से लेते रहें।*

*शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का करे सेवन*

*कौशाम्बी।* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड द्वारा जनपद में शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई हैं दैनिक मौसम की जानकारी अखबार, टी०वी०, रेडियों एवं मोबाइल फोन के माध्यम से लेते रहें। लम्बे समय तक ठण्ड के सम्पर्क में रहने से बचें। अपने शरीर को सूखा रखें एवं गर्म कपड़ों से ढककर रखें। अपने सर, गर्दन, हाँथ एवं पैर मुख्य रूप से ढकें। शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। हीटर, ब्लोवर, कोयले की अगीठी आदि चलाते वक्त थोड़ी खिड़की खोलकर रखें और सोने से पहले सभी हीटर, ब्लोवर, कोयले की अगींठी इत्यादि को बन्द कर दें। घर के अन्दर बन्द कमरों में कोयला न जलाये, इससे उत्पन्न होने वाली कार्बनमोनो ऑक्साइड जानलेवा साबित हो सकतीं हैं। शरीर के अंगो के सुन्न पढ़ने, हॉथ-पैरों, कान एवं नाक पर सफेद या पीले रंग के दाग इत्यादि पड़ने पर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें। शीतलहर के सम्भव बुजुर्ग नवजात शिशुओं तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें। अपने आस-पड़ोस में अकेले रहने वाले बुजुर्गों का भी ध्यान रखें। शराब का सेवन न करें क्योंकि इससे शरीर का तापमान कम हो जाता है एवं हाइपोथर्मिया की सम्भावना बढ़ जाती है। शीतदंश से प्रभावित स्थान पर किसी प्रकार का मसाज या मालिश न करें एवं प्रभावित स्थान को सीधे आग के संपर्क में लाने से बचें। बल्कि शीतदंश प्रभावित अंग को गर्म सूती कपड़े से सिकाई कर गर्माहट दें।

*शीतलहर पाला के पूर्व करे तैयारी*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने कहा कि पर्याप्त सर्दियों के कपड़े स्टॉक करें। कपड़ों की कई परतें अधिक सहायता होती है। ठण्ड के समय पलू, नाक बहना या शीतदंश जैसी विभिन्न बीमारियों की सम्भावना बढ़ जाती है, जो आपातकालीन आपूर्ति तैयार रखें। आमतौर पर ठण्ड के लम्बे समय तक सम्पर्क में रहने के कारण होती है। ऐसे लक्षणों के लिए तुरन्त डॉक्टर से परामर्श करें।

*शीतलहर पाला के दौरान ठंडी हवा के सम्पर्क में आने से बचे*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने कहा कि मौसम की जानकारी का बारीकी से पालन करें और सलाह के अनुसार कार्यवाही करें। ठंडी हवा के सम्पर्क में आने से बचने के लिए घर के अन्दर रहें और यात्रा कम से कम करें। अपने शरीर को सूखा रखे एवं गर्ग कपड़ों से ढक कर रखें। अपने सर, गर्दन, हाथ एवं पैरों को मुख्य रूप से ढकें। पर्याप्त रोग प्रतिरोधक शक्ति और शरीर के तापमान के सन्तुलन को बनाए रखने के लिए स्वस्थ भोजन, विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियों खाएं। शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। शीतदंश जैसी विभिन्न बीमारियों के लक्षण होने पर तुरन्त डॉक्टर से परामर्श करें।

*हाइपोथर्मियां के लक्षण होने पर व्यक्ति को गर्म स्थान पर ले जाएं*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने कहा कि हाइपोथर्मियां के लक्षण होने पर व्यक्ति को गर्म स्थान पर ले जाएं और कपडे बदलें। व्यक्ति के शरीर को कम्बल, कपडे, तौलिये या कम्बल की सूखी परतों से गर्म करें। शरीर का तापमान बढ़ाने में मदद करने के लिए गर्म पेय दें। शराब कदापि न दें। हालत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टर का परामर्श लें।

*शीतदंश प्रभावित अंग को गर्म सूती कपड़े से सिकाई कर गर्माहट दें*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने कहा कि लम्बे समय तक ठण्ड के सम्पर्क में रहने से बचें। शीतदंश से प्रभावित स्थान पर किसी प्रकार का मसाज या मालिश न करें एवं प्रभावित स्थान को सीधे आग के संपर्क में लाने से बचें। बल्कि शीतदंश प्रभावित अंग को गर्म सूती कपड़े से सिकाई कर गर्माहट दें। शराब का सेवन न करें क्योंकि इससे शरीर का तापमान कम हो जाता है एवं हाइपोथर्मिया की सम्भावना बढ़ जाती है। प्रभावित व्यक्ति को तब तक कोई पेय पदार्थ ना दें जब तक यह पूरे होश/सामान्य स्थिति में न हो।

*शीतलहर और पाला फसलों को बीमारी के कारण*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने कहा कि शीतलहर और पाला फसलों को बीमारी के कारण नुकासान पहुंचाता है, जिसमे ब्लैक रस्ट, व्हाइट रस्ट, लेट ब्लाइट आदि शामिल है। शीत लहर अंकुरण विकास फूल उपज और भण्डारण जीवन में कई तरह के शारीरिक व्यवधान कारण बनती है।

*ठंड में फसलों की हल्की और लगातार सतहीं सिचाई करें*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने कहा कि शीतलहर के दौरान जहां भी सम्भव हो हल्की और लगातार सतहीं सिचाई करें। हो सके तो स्प्रिंकलर सिंचाई का प्रयोग करें। बागवानी और बागों में इंटरक्रापिंग खेती का उपयोग करें। सब्जियों की मिश्रित फसल जैसे टमाटर, बैगन, सरसों/अरहर जैसी लगी फसल ठण्डी हवाओं (ठण्ड से बचाव) के लिए आवश्यक आश्रय प्रदान करेंगा। विकिरण अवशोषण में वृद्धि और सर्दियों के दौरान नर्सरी और युवा फलों के पौधों को प्लास्टिक, स्ट्रा या सरकंडा घास आदि के छप्पर बनाकर गर्म तापीय व्यवस्था प्रदान करना। ऑर्गिनिक मल्चिंग (हवा की गति कम करने के लिए)। विंड ब्रेक/शेल्टर बेल्ट लगाना (हवा की गति कम करने के लिए)।

*पशुओं को भरण पोषण के लिए भोजन की अधिक आवश्यकता*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने कहा कि शीतलहर के दौरान पशुओं को भरण-पोषण के लिए अधिक भोजन की आवश्यकता होती है, क्योकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। भैसों/मवेशियों के इष्टतम प्रजनन कॉल के दौरान तापमान में अत्यधिक भिन्नता पशुओं में प्रजन्न दर को प्रभावित कर सकतीं है।

*ठंड में जानवरों के आवास को चारों तरफ से ढक दें*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने कहा कि ठण्डी हवाओं के सीधे सम्पर्क से बचने के लिए रात के समय जानवरों के आवास को चारों तरफ से ढक दें। पशुधन और कुक्कुट को ठण्डे मौसम से अन्दर रखकर सुरक्षित रखें और ढकें। पशुधन आहार अभ्यास और आहार योजकों में सुधार करना। उच्च गुणवत्ता वाले चारे या चरागाहों का उपयोग। वसा की खुराक प्रदान करें-फीड सेवन, खिलाने ओर चबाने के व्यवहार पर ध्यान केंद्रित करें। जलवायु स्मार्ट शेड का निमार्ण जो सर्दियों के दौरान अधिकतम धूप और गर्मियों के दौरान कम विकिरण की अनुमति देता है। सर्दियों के दौरान जानवरों के नीचे कुछ बिस्तर सामग्री जैसे सूखा पुआल लगाएं।

*ठंड में पशुओं को खुले आसमान के नीचे ना बांधे*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने कहा कि शीतलहर के दौरान पशुओं को खुले में बांधे/घुमायें। शीतलहर के दौरान पशु मेंले आयोजित न करें। पशुओं को ठण्डा चारा और ठण्डा पानी देने से बचें। पशु आश्रय में नमी और धुआं इकट्ठा न होने दें।

[19/12, 6:28 pm] +91 99562 82731: *डोर टू डोर अभिभावकों से मिलकर बच्चों को नियमित स्कूल भेजने को शिक्षकों ने किया प्रेरित*

*टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी* कड़ा ब्लाक के शहजादपुर संकुल की मासिक समीक्षा बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखऊ का पूरा में मंगलवार दोपहर तीन बजे से प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नोडल शिक्षक संकुल अखिलेश शुक्ला ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी प्रधनाध्यापको से स्कूलवार कायाकल्प व निपुण हुए बच्चों की लक्ष्य प्राप्ति पर जानकारी की गई। उसके बाद शुक्ला ने संबोधन में कहा कि शिक्षक संकुल निपुण विद्यालय बनाने के लिए पांच टूलकिट के उपयोग करना सुनिश्चित करें। जिसमें समस्त शिक्षक निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों का आकलन करें। विभाग द्वारा दीक्षा ऐप व यू ट्यूब के माध्यम से साझा किए जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण का अवलोकन, अध्ययन कर आवश्यकतानुसार शिक्षण में उपयोग करें विद्यालय में बच्चों के मौखिक पठन क्षमता में अभिवृद्धि के लिए एक दिवसीय रीडिंग कैंपेन का आयोजन करे।

छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए डोर टू डोर भ्रमण कर उन अभिभावकों से मिलकर जिनके बच्चे नियमित स्कूल न आ रहे हों उन्हे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करें। विभाग के आदेशानुसार समीक्षा का बैठक आयोजन स्कूल की प्रधानाध्यापक कमलेश कुमारी ने किया समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से गुलाब सिंह, अरुण मिश्रा, ब्रज श्याम, मनोज द्विवेदी, प्रदीप सिंह, राम प्रकाश त्रिपाठी, नीलम सिंह, वीरेंद्र सिंह, सीमा सरोज, धीरू, मयंक, विद्यानिवास,रामधन सहित संकुल के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र उपस्थित रहे

[19/12, 7:06 pm] +91 96216 39625: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी।**जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई इस दौरान दो पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 198 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 02 वाहन से 1000 /- रू0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया। यातायात पुलिस की कार्यवाही देखकर बिना हेलमेट एवं गलत तरीके से सड़क पर चलने वालों के बीच सारा दिन हड़कंप मचा रहा।

[19/12, 7:06 pm] +91 96216 39625: *अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**थाना करारी में तैनात उ0नि0 धर्मेन्द्र वर्मा मय हमराह पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर के द्वारा सटीक सूचना मिली कि एक व्यक्ति कच्ची शराब लेकर कहीं जाने की फिराक में है। उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सन्तोष कुमार पुत्र परान नि० लहना को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

[19/12, 7:06 pm] +91 96216 39625: *दुष्कर्म के 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में महेवाघाट थाना में तैनात उ0नि0 आत्मा प्रसाद मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 225/23 धारा 363/366/376(3) भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बडकू पुत्र नथन नि० लौगावां थाना महेवाघाट को यमुना ब्रिज से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। इसी क्रम में थाना सैनी पुलिस उ0नि0 आलोक राज मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 519/23 धारा 376ए बी भादवि व 5 एम/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र पिताम्बर नि० अजमतपुर वार्ड नं0 05 अझुआ थाना सैनी को लोहदा तिराहा जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

[19/12, 7:06 pm] +91 96216 39625: *हत्या के 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

*कौशाम्बी।**जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 16/17.12.2023 की रात ग्राम अषाढ़ा में हुई हत्या से सम्बन्धित मु0अ0सं0 298/23 धारा 302/506 भादवि व 3 (2) 5/3(2)5क एससी/एसटी एक्ट के 02 वांछित अभियुक्तों 1. ननका कुमार पुत्र माता बदल सरोज नि० अलवारा थाना महेवाघाट 2. फूल सिंह पुत्र हीरा लाल नि० अषाढ़ा थाना प० शरीरा को अमृत सरोवर तालाब अषाढ़ा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल गमछा बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और वहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।

[19/12, 7:15 pm] +91 96216 39625: *बिग ब्रेकिंग*

*बहुचर्चित अधिवक्ता नबी अहमद हत्याकांड में नामजद बर्खास्त दरोगा शैलेन्द्र सिंह की पुनः पुलिस विभाग में हुयी वापसी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के आदेश के क्रम में प्रयागराज पुलिस लाइन में हुई आमद।*

About The Author

Taza Khabar