कौशाम्बी19जून*भूमि धरी जमीन पर निर्माण नहीं करने दे रहे हैं तथाकथित दलाल*
*तो फिर आईपीसी की धारा 309 भूल चुके हैं चरवा इंस्पेक्टर*
*चरवा इंस्पेक्टर को बदनाम कर पांच लाख का आरोप लगा रहे है तथाकथित दलाल*
*कौशांबी* दूसरे की जमीन बलपूर्वक कब्जा करने में असफल होने वाले लोग आत्मदाह की चेतावनी दे रहे हैं लेकिन चरवा कोतवाल है कि उन्हें आईपीसी की धारा 309 अब याद नहीं है आला अधिकारियों को चरवा पुलिस को धारा 309 आईपीसी फिर से याद दिलाए जाने की जरूरत है एसडीएम से लेकर अदालत तक ने अवैध कब्जा धारक और विरोध करने वाले के विरोध में निर्णय सुनाया है लेकिन फिर भी भूमि धरी जमीन पर निर्माण का विरोध कर आत्मदाह की धमकी दे रहा है मनमानी करने वाले लोगों पर आईपीसी की धारा 309 का पालन सख्ती से कराए जाने की जरूरत है
चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव के वीरेंद्र कुमार पुत्र छेदीलाल की बेशकीमती जमीन आराजी संख्या 1897 रकबा 0.654 पर वीरेंद्र कुमार ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया वीरेंद्र के आराजी संख्या से सटा हुआ गांव के ही बैजनाथ पुत्र छोटेलाल, बसंत लाल पुत्र छोटेलाल की आराजी संख्या 1996 में है बैजनाथ अपनी जमीन को कब्जा ना कर जबरन वीरेंद्र कुमार की जमीन कब्जा करना चाह रहा है जबकि माननीय न्यायालय सिविल जज कौशांबी के यहां आराजी संख्या 1996 का मुकदमा विचाराधीन है लेकिन बैजनाथ ने 1897 आराजी संख्या को ही बता कर जबरन वीरेंद्र के निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है और अधिकारियों को गुमराह कर आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है पुलिस आईपीसी की धारा 309 भूल चुकी है उसे आईपीसी की धारा 308 याद करके कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है
जबकि चायल एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लिया और मौके पर तहसीलदार कानून गो लेखपाल को भेजकर मौका मुआयना भी कराया तो पता चला कि बैजनाथ फर्जी आरोप लगा कर के जमीन कब्जा करने के नियत से बीरेंद्र के जमीन में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है जबकि वीरेंद्र कुमार को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कौशांबी ने दिनांक 18 जनवरी 2022 के तहत 3 माह में भवन निर्माण के आदेश भी दे दिया है लेकिन विपक्षी चायल के तथाकथित दलालों से मिलकर सांठगांठ करके थानाध्यक्ष चरवा के ऊपर 5 लाख रुपये का झूठा आरोप लगाकर निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग