कौशाम्बी19जून*कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम में पांच दिवसीय कथा के साथ हुआ भव्य भंडारा*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील के विकास खंड कौशाम्बी खास में कौशांबेश्वर संकट मोचन धाम कौशाम्बी आमाकुआं जोटका में पांच दिवसीय रामकथा के साथ महाप्रसाद भंडारा के साथ समापन हुआ जिसमे भगवान राम सनातनी भक्तों ने सहयोग किया वही कथावाचक आचार्य देवी प्रसाद भक्तो के स्नेह से भाव विभोर हुए कौशांबेश्वर संकट मोचन धाम आमाकुआं जोटका के महंत बाबा बुद्धनदास जी एवं मंदिर के संरक्षक राजू केशरवानी ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया ,भंडारा के महाप्रसाद में जजमान शिवाकांत मिश्रा रमेशचंद्र केशरवानी ,अंकित केशरवानी,रामहित पूर्व प्रधान मुस्तफाबाद, शुभम दुबे,अनिल केशरवानी अंकित केशरवानी,अंकुर केशरवानी,संदीप,लालापुर,प्रयागराज,चित्रकूट एवं क्षेत्रीय सनातनी भक्त कथा एवं महाप्रसाद पा कर भाव विभोर हुए।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*