[7/19, 21:06] +91 99191 96696: *बालू भंडारण में खेल एक स्थान के परमिशन पर कई स्थानों पर हो रहा है बालू भंडारण*
*बालू कारोबारियों द्वारा अवैध बालू भंडारण पर कार्यवाही करने में सिस्टम फेल*
*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी* बरसात के पहले यमुना नदी से बालू की निकासी कर उसके भंडारण किए जाने का बालू कारोबारी बड़ा कारोबार करते हैं प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर एक स्थान का परमिशन लेकर कई स्थानों पर बालू का भंडारण कारोबारी द्वारा किया जाता है यह परंपरा बीते चार दशक से लगातार चली आ रही है लेकिन विभाग से एक स्थान पर बालू भंडारण का परमिशन लेने के बाद कई स्थान पर बालू के भंडारण के मामले में बालू कारोबारियों पर कार्यवाही नहीं होती है आम जनता और कारोबारियों के आपसी खींचतान वाले लोग लगातार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हैं लेकिन जांच के नाम पर जांच अधिकारी बालू कारोबारी को लगातार बचाने का प्रयास करते चले आ रहे हैं जिससे सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान होता है लेकिन सब कुछ खुलेआम होने के बाद भी सिस्टम बालू कारोबारियों के काले कारोबार पर रोक नहीं लगा पाती है
जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पकौरा गांव में एक स्थान में बालू भंडारण की अनुमति लेने के बाद कई स्थानों पर बालू का अवैध भंडारण 1 महीने पहले किया गया है चित्रकूट जनपद के खण्डेरा लपेट के रहने वाले ननकी देवी पत्नी संतोष कुमार ने पकौरा गांव की आराजी संख्या 216 और 224 पर बालू भंडारण के लिए आर एस एच एस एम कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड जनपद रायसेन मध्य प्रदेश को बालू भंडारण के लिए 2 साल के लिए किराए पर दिया है लेकिन इस भूमि पर किसी दूसरे बालू कारोबारी का बालू भंडारण किया गया है सिस्टम को अवैध बालू भंडारण की जानकारी नहीं हो सकी गजब की बात यह है कि जिसे अवैध कारोबार रोकने की जिम्मेदारी दी गई है उसे काले कारोबार दिखाई नहीं पड़ रहे हैं इसके पीछे माजरा क्या यह जन चर्चा का विषय बन चुका है बालू के काले कारोबार में लगे कारोबारी देखते-देखते अकूत संपत्ति के धनी हो गए हैं लेकिन इन पर 14 ए गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी थाना पुलिस द्वारा नहीं की गई है जिससे थाना पुलिस की भी भूमिका सवालों के घेरे में है
[7/19, 21:06] +91 99191 96696: *यूपीएमएसआरए के तत्वधान मे मेडिकल एंव सेल्स प्रतिनिधियो ने मनाया एंटी विक्टिमाईजेसन डे*
*कौशाम्बी* श्रम कानूनों में हुए बदलाव के खिलाफ व सेल्स प्रोमोशन इंम्पलाइज एक्ट 1976 को लागू कराने हेतु केन्द्रीय श्रम मंत्री को श्रम अधिकारी कौशांबी के माध्यम से यूपीएमएसआरए कौशाम्बी यूनिट के सदस्यों ने जिला सचिव मयंक अग्रहरि व कोषाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमे यूनियन द्वारा कुछ मांगो को रखा गया 1976 में बनाये गए एसपीई एक्ट को वापस लिया जाए दावाओ से जीएसटी को हटाया जाए निजी कर्मचारीयो का वेतन न्यूनतम 21 हजार से 26 हजार होना चाहिए ऑनलाइन दावाओ का क्रय विक्रय रोका जाए काम का समय 8 घंटे तय किए जाए इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य राहुल गुप्ता संदीप राकेश तिवारी आनंद मिश्रा आशाब रज़ा मोहित सिंह अनुपम मिश्रा आयुष दुबे अंशुमान द्विवेदी आदि तमाम साथी उपस्थित रहे
[7/19, 20:20] +91 94504 05335: *सड़क किनारे खड़ी स्कूल बस से टकराया बाइक सवार, हालत गम्भीर*
*कोखराज* थाना क्षेत्र के भरवारी चौकी अन्तर्गत खलीलाबाद पेट्रोल पम्प के पास रोड किनारे खड़ी स्कूली बस से बीती देर शाम प्रयागराज की तरफ से आ रहा बाइक सवार भिड़ गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार सोनू कुमार उम्र 50 वर्ष पुत्र कृष्णा प्रसाद निवासी भटपुरवा को गम्भीर चोटें आई है। घायल सोनू कुमार प्रयागराज में एक बैंक में कैशियर के पद पर तैनात है वह हर रोज की तरह प्रयागराज से घर वापस आ रहा था कि खलीलाबाद मे पेट्रोल पम्प के पास रोड़ के किनारे स्कूल की बस से भिड़ गया स्थानीय लोगो ने घायल को भरवारी के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया । स्थानीय लोगों की माने तो रोड़ के किनारे स्कूल की बसे अक्सर खड़ी रहती जिससे खलीलाबाद में घटनाएं होती रहती है।
[7/19, 20:34] +91 96706 43576: *दबंगों ने दलित महिला के साथ की मारपीट*
*कौशाम्बी।* सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू के वार्ड न04 कि रहने वाली दलित महिला के पुत्र ने सैनी कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गाजी मियां के पुरवा का रहने वाले दबंग ने अवैध असलहों के साथ उसके घर पर चढ़कर उसके परिवार व उसके साथ साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की है।
मालूम हो सैनी कोतवाली के सिराथू के वार्ड नंबर 4 का रहने वाला रत्नेश कुमार सोनकर ने सैनी कोतवाली में तहरीर दी है कि सिराथू के गाजी मियां के पुरवा का सरवर अली उर्फ छोटा डॉन अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियारों से लैस होकर उसके घर पर चढ़ाई की तथा उसकी विधवा माँ के साथ मारपीट कर उसे जातिसूचक गालियां देकर पीटने लगे साथ ही तमंचा सटाकर गोली मार देने की धमकी दी है।
लोगों के बीच बचाव करने पर वह वहां से चले गया। जबकि जाते-जाते धमकी देकर गया है कि इस बार तो बच गए लेकिन दोबारा नहीं बचोगे पूरे घर को मौत के घाट उतार देंगे। रत्नेश कुमार सोनकर ने लिखित शिकायत के माध्यम से कोतवाली सैनी में न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
[7/19, 20:34] +91 96706 43576: *गंगा ने उतराता मिला वृद्ध महिला का शव*
*कौशाम्बी।* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कुबरी घाट पर गंगा नदी के किनारे एक वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। शव मिलने की खबर पर देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गोताखोर मकबूल ने कड़ा के कुबरी घाट के किनारे लगभग 70 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव पानी में उतराता हुआ देखा। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय प्रशासन को दी वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ की किंतु शिनाख्त नहीं हो पाई। गोताखोर मकबूल ने बताया कि गंगा नदी के उस पार प्रतापगढ़ की तरफ से यह शव बहकर इस पार आया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।
[7/19, 22:10] +91 99560 44608: *उनो गांव के तालाबी भूमि पर अवैध कब्जे रोकने का निर्देश बेअसर*
*कौशांबी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊनो में तालाब की भूमि पर तमाम लोगों ने कब्जा कर लिया है अवैध तरीके से तालाब की भूमि पर पक्के मकान बनाए जा रहे हैं मामले की शिकायत आयुक्त इलाहाबाद से हुई जिस पर उन्होंने अवैध कब्जा खाली कराने का निर्देश दिया हिंच लाल तिवारी की रिट याचिका पर उच्च न्यायालय ने भी तालाब पर अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया था लेकिन उसके बाद भी ऊनो ग्राम सभा में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे हो रहे हैं मामले को लेकर दीपक कुमार मिश्रा पुत्र नर नारायण मिश्रा ने उप जिलाधिकारी मंझनपुर को शिकायती पत्र दिया कि ग्रामसभा ऊनो की तालाबी आराजी संख्या 897 में चकबंदी के दौरान आशीष अनुराग पुत्रगण आनंद देव के बाबा गुरु प्रसाद निवासी ऊनो ने अपनी चक बनवाई है उसी तालाबी नंबर 897 से मिट्टी खुदवा कर चक मार्ग नंबर 986 तथा चकमार्ग नंबर 995 वह परती नंबर 996 में अवैध कब्जा कर मिट्टी भरवा रहे हैं दीपक कुमार ने बताया कि जेसीबी मशीन से 897 नंबर तालाब को खोदकर अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं तालाबी नंबर 897 को पूर्ववत कायम किया जाए और तालाबी नंबर में हो रहे अवैध खनन तथा गांव सभा के चकरोड और गांव सभा की संपत्ति को अवैध कब्जे से बचाया जाए जिस पर उप जिला अधिकारी ने 18 मई को तहसीलदार और कोतवाल को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सभा की भूमि पर किए जा रहे निर्माण को तत्काल रुकवा कर आवश्यक कार्यवाही करें लेकिन एसडीएम के आदेश का पालन नहीं हो सका है।
[7/19, 22:10] +91 99560 44608: *कर्ज से परेशान व्यापारी ने की आत्महत्या*
*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के राक्सवारा कटरा गांव निवासी गल्ला व्यापारी धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी पुत्र बसंत लाल अग्रहरी ने मंडी समिति ओसा में व्यापारी सत्येंद्र सिंह के गोदाम पर जहरीला पदार्थ निगल लिया है गंभीर हालत में उन्हें अन्य व्यापारियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है बताया जाता है कि व्यापारी कर्ज से परेशान था और व्यापारी के परिवार वाले उनका साथ नहीं दे रहे थे जिससे उलझन के चलते व्यापारी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है जहां मौत हो गई।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।