October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19जनवरी*रोही क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच में सल्लाहपुर की टीम 52 रनो से दर्ज की जीत*

कौशाम्बी19जनवरी*रोही क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच में सल्लाहपुर की टीम 52 रनो से दर्ज की जीत*

कौशाम्बी19जनवरी*रोही क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच में सल्लाहपुर की टीम 52 रनो से दर्ज की जीत*

*कौशाम्बी* जिले के नगर पालिका भरवारी के रोही में आयोजित अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच में पूजा स्पोर्टिंग क्लब कौशांबी का मैच रॉयल इलेवन सलाहपुर के बीच खेला गया, जिसमे पूजा स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, सलाहपुर की टीम निर्धारित 12 ओवर में अब तक के मैच का सर्वाधिक 152 का विशाल काय स्कोर खड़ा किया ,5 विकेट के नुकसान पर इसमें रेहान ने 39 रन वह ठाकुर ने अपने टीम के लिए 38 रन नाबाद रहते हुए बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूजा स्पोर्टिंग क्लब निर्धारित 12 ओवरों में 100 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई पूजा स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से रामधनी ने 20 रन बनाए वह कप्तान सत्येन्द्र ने 16 रन की पारी खेली सल्लाहपुर के अनिल ने चार विकेट लिए अंगद ने तीन विकेट रेहान ने 39 रन बनाने व 1 विकेट लेने पर ऑफ द मैच चुना गया ।

 

Taza Khabar