[19/01, 12:47] +91 95549 78900: *हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटना का शिकार , 18 लोगों की मौत*
यूक्रेन की राजधानी कीव के पास बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एक हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री समेत करीब 18 लोगों की मौत हुई है, इसके अलावा 26 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा पेश आया है उस इलाके में कई रिहायशी इमारतें थीं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है
[19/01, 12:47] +91 95549 78900: *उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस अफसरों के तबादले।*
बीती रात किए गए तबादले।
यूपी पश्चिम के जनपद मुजफ्फरनगर को अरविंद मल्लप्पा बांगरी जिलाधिकारी की कमान।
आईएएस अफसर चंद्र भूषण सिंह को अपर आयुक्त परिवहन निगम बनाया।
चैत्रा वी एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ का बनाया।
[19/01, 18:59] +91 99191 96696: *पीएम कुसुम योजनान्तर्गत अनुदान पर सोलर पम्प के लिए किसान करे ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी।* उप कृषि निदेशक ने कृषक भाइयों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) सोलर पम्प योजनान्तर्गत जनपद कौशाम्बी को वर्ष 2022-23 में पुनः 3 एचपी एसी/डीसी, 5 एचपी एसी/डीसी, 7.5 एचपी एसी/डीसी एवं 10 एचपी एसी/डीसी सोलर पम्प वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई वेबसाइट www.upagriculture.nic.in पर अपना पंजीकरण अवश्य करायें तथा सोलर पम्प की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 110 प्रतिशत तक ’’पहले आओ-पहले पाओ’’ के सिद्धान्त पर किया जायेंगा। कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ रू0 5000 टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प बुकिंग करने के लिए किसान भाई दिनांक 21 जनवरी की पूर्वान्ह 11 बजे से लक्ष्य पूर्ण होने तक/दिनांक 06 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
[19/01, 19:46] +91 94504 05335: *प्रत्येक विकास खण्ड के 03 ग्राम पंचायतों में 20 जनवरी को होगा ग्राम चौपाल का आयोजन*
*कौशाम्बी* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने बताया कि शासन द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण एवं पारदर्शिता को और प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड के 03 ग्राम पंचायतो में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल गॉव की समस्या, गॉव में समाधान का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनांक 20 जनवरी को विकास खण्ड चायल के ग्राम पंचायत-मोहम्मदपुर, पहाड़पुर सुधवर एवं कसेंदा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेंगा। इसी प्रकार विकास खण्ड नेवादा के ग्राम पंचायत-चित्तापुर, भूपतपुर व बरेठी आमदपुर, विकास खण्ड मूरतगंज के ग्राम पंचायत-गौसपुर, अमनी लोकीपुर व मकदूमपुर काजी, विकास खण्ड सरसवॉ के ग्राम पंचायत-दानपुर, अमीना व हिनौता, विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम पंचायत-गुलामीपुर, देवरा व भैला मकदूमपुर, विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत-बारा, गुरौली व गोपसहसा, विकास खण्ड सिराथू के ग्राम पंचायत-फाजिलपुर गोपाल, कैमा व कैनी तथा विकास खण्ड कड़ा के ग्राम पंचायत-कनवार, परास एवं निन्दुरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेंगा ग्राम चौपाल का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से चौपाल की समाप्ति तक होगा। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम चौपाल का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दियें गये है तथा ग्राम चौपाल के 05 दिन पूर्व से ही उस ग्राम पंचायत में स्वच्छता साफ-सफाई अभियान जन सहयोग से चलाया जायेंगा एवं जनप्रतिनिधियां को भी आमन्त्रित किया जायेंगा। ग्राम चौपाल की शुरूआत ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों के निरीक्षण से होगी एवं विभिन्न योजनाओं का सत्यापन भी किया जायेंगा तथा आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक खेती, हर-घर-नल व सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयां पर चर्चा की जायेंगी। ग्राम चौपाल के आयोजन के एक माह बाद चौपाल में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी उसी ग्राम पंचायत में जाकर समस्या के निराकरण पर फीडबैक प्राप्त करेंगे। सम्बन्धित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक भी चौपाल में उपस्थित रहकर चकमार्ग व सार्वजनिक भूमि आदि की पैमाईश का कार्य भी करेंगे।
[19/01, 19:46] +91 94504 05335: *उप मुख्यमंत्री का जनपद भ्रमण 20 जनवरी को*
*कौशाम्बी* प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 20 जनवरी 2023 को अपरान्ह 01ः30 बजे हेलीपैड-बाबू सिंह डिग्री कॉलेज, सयारा पहुॅचेंगे उप मुख्यमंत्री अपरान्ह 1ः45 बजे ग्राम पंचायत कादीपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात वे ग्राम पंचायत शमसाबाद में आयोजित ग्राम चौपाल में सम्मिलित होंगे इसके बाद उप मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत मकदूमपुर काजी में आयोजित ग्राम चौपाल में सम्मिलित होंने के पश्चात सायं 4ः10 बजे हेलीपैड-बाबू सिंह डिग्री कॉलेज, सयारा से जनपद प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।
[19/01, 19:46] +91 94504 05335: *24 जनवरी को कलेक्ट्रेट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन*
*कौशाम्बी* उपायुक्त उद्योग एस0 सिद्दीकी ने अवगत कराया है कि जनपद कौशाम्बी में उ0प्र0 दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 24 जनवरी 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें जनपद के निवेशकों के साथ ही साथ प्रदेश/देश के इच्छुक निवेशकों को भी सादर आमंत्रित किया गया है। इस समिट में प्रदेश सरकार द्वारा जारी नई औद्योगिक निवेश नीति 2022 के अन्तर्गत निवेश करने वाले नव उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जायेंगी। उन्होंने जनपद के सभी उद्यमियों एवं व्यापारी बन्धुओं से अनुरोध किया है कि जनपद में औद्योगिक वातावरण का सृजन ज्यादा से ज्यादा हो सके इसके लिये अधिक से अधिक औद्योगिक क्षेत्र में निवेश करें, ताकि उ0प्र0 सरकार की मंशानुसार नव उद्यमियों को नवीन औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के माध्यम से सुविधाएं प्राप्त हो सके।
[19/01, 19:46] +91 94504 05335: *दुर्गा देवी इण्टर कालेज में 23 जनवरी को आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित*
*कौशाम्बी* भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के छठवें संस्करण के अन्तर्गत इक्जाम वैरियर्स परीक्षा योध्दा की थीम पर दिनांक 23 जनवरी 2023 को जनपद कौशाम्बी के श्री दुर्गा देवी इण्टर कालेज ओसा मंझनपुर में प्रातः 10:00 बजे से आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इस कार्यक्रम में पूरे जनपद के सभी माध्यमिक सवित्त वित्तविहीन एवं राजकीय इण्टर कालेजों से आग्रह किया गया है कि अपने-अपने विद्यालय से 10-10 छात्र / छात्राओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करायें ।
इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार एवं 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों व 25 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जायेगा शेष सभी प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया कार्यक्रम में सांसद विनोद सोनकर उपस्थित रहेंगे।
[19/01, 19:52] +91 95549 78900: *तीन ओवरलोड वाहनों को किया गया सीज*
*कौशाम्बी* जनपद में ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे एआरटीओ नायाब तहसीलदार सिराथू खनन अधिकारी एवं थाना सैनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान उपखनिज का अवैध परिवहन करने पर ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 03 ट्रकों UP33T6166 (10 चक्का) मात्रा से अधिक मोरम बालू का लदा हुआ UP33AT7331 (12 चक्का) मात्रा से अधिक मोरम / बालू का लदा हुआ UP33BT1347 (14 चक्का) मात्रा से अधिक डस्टस्टोन लदा हुआ पाये जाने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया
[19/01, 19:52] +91 95549 78900: *शराब के साथ अभियुक्ता गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्ता सुशीला देवी पत्नी दिनेश पासी निवासी पूरे फैज थाना कड़ाधाम के कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्ता का चालान न्यायालय कर दिया है
[19/01, 20:00] +91 99191 96696: *सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक*
*सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा आयोजित*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई बैठक में ए0आर0टी0ओ0 तारकेश्वर मल्ल ने बताया कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती दिनांक 23 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे मानव श्रृंखला बनाये जाने एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाये जाने के निर्देश दिये गये है उन्होंने बताया है कि मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित किया जाना है।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को सम्बन्धित अधिकारीयों के साथ समन्वय कर कार्ययोजना बनाकर मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए मार्ग चिन्हित कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, ऑगनबाडी, आशा, ग्राम प्रधान, पुलिस, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आमजनमानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की वीडियोंग्राफी एवं फोटोग्राफी के साथ ही कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिये इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[19/01, 21:24] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 105 वाहनों का ई-चालान किया गया
[19/01, 21:26] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से तीन थाना महेवाघाट से एक थाना कड़ाधाम से एक कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया
[19/01, 21:34] +91 94504 05335: *फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी को घायल कर बदमाशों ने की लूट*
*पुलिस जांच में जुटी*
*कौशाम्बी* जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के असवां मोड़ के पास बुधवार की देर रात एक फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी को बदमाशों ने रोककर मार पीट की फिर उसके बैग में रखा बीस हजार रूपये लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी पर भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
घटना कोखराज थान क्षेत्र असवां मोड़ के पास की है जहां बाइक सवार बदामशों ने एक बाइक एजेन्सी में फाइनेंस का काम देख रहे कर्मचारी हमीद अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी महगांव को रोककर मारपीट की और उसे घायल कर उससे लूट की है।
पीड़ित के अनुसार वह बाइक एजेन्सी से काम निपटाकर महगांव अपने घर जा रहा था ,जैसे ही वह असवां मोड़ के पास पहुंचा तो परसरा के एक ब्यक्ति ने अपने साथियों के साथ उसके साथ मारपीट की और बैग में रखा बीस हजार रुपए की लूट कर ली। सूचना पर भरवारी चौकी पुलिस पहुंची और घायल का इलाज कराकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
वही चौकी प्रभारी भरवारी सियाकांत चौरसिया का कहना है कि घटना मारपीट की है। लूट की बात पीड़ित के अनुसार जो बताई जा रही है वह संदिग्ध लग रही है फिलहाल पीड़ित ने नामजद तहरीर दी है।घटना की जांच की जा रही है।जांच के बाद जो भी सच्चाई होगी उसके आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*