October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19अगस्त24*सड़क पर बालू पड़ी होने से आये दिन लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार।

कौशाम्बी19अगस्त24*सड़क पर बालू पड़ी होने से आये दिन लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार।

कौशाम्बी19अगस्त24*सड़क पर बालू पड़ी होने से आये दिन लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार।

*सड़क पर पड़ी बालू महीनो से बालू जिसके चलाते सोमवार को फिर हुई घटना कितने लोग हो चुके है दुर्घटना के शिकार*

*नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी के घटनाओं पर ध्यान न देते हुए बने हुए है धृतराष्ट्र*

*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में सड़क पर बालू का ढेर लगा होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं सोमवार को फिर एक बाइक सवार अपनी बहन के यहां राखी बनवाने जा रहा था बालू के ढेर में फिसल जाने से सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया है पूर्व में अधिशासी अधिकारी को नगर के सभासद शंकर लाल ने सड़क पर बालू का ढेर लगे होने की जानकारी दी लेकिन उसके बाद भी अधिशासी अधिकारी ने सड़क से बालू का ढेर हटवाने की पहल नहीं की है जिससे नगर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोगों ने बताया कि नगर क्षेत्र की सड़कों में बालू का ढेर पड़ा होने पर ईओ राम सिंह का कहना है कि यह मेरा काम नहीं है सोमवार को बालू के ढेर में फिसल कर बाइक सवार के गिरने के बाद वह घायल हो गया है जिसे मोहल्ले वालों की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है लोगों ने बताया कि सड़क पर बालू का ढेर लगा होने से इसके पहले भी दो लोगों की मौत हो चुकी है

लोगों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से ई ओ के खिलाफ शिकायत करने के लिऐ जा सकते है बुधवार को l

शिकायत करने के बाद भी अधिशाषी अधिकारी मौन किसी बडी घटना घटने का कर रहें है इंतजार l। आज भी एक बाइक सवार अपनी बहन के यहां जा रहा था राखी बंधवाने उसे क्या पता था कि आज की तारीख में आपनी बहन के घर राखी नही बंधवा सकेगा l

इस घटना से पहले भी दो लोग मौत के मुंह में समा चुके है साथ ही पूर्व सभासद शंकर लाल ने घटना की जानकारी तथा सड़क पर पड़ी बालू हटवाने की शिकायतअधिशाषी अधिकारी राम सिंह से की थी l

इस पर ई ओ राम सिंह ने कहा था यह मेरा काम नही है l। और आज फिर एक युवक बालू में फिसल कर जा टकराया जिसको मुहल्ले वालो की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है

रिपोर्ट राजू सक्सेना पत्रकार भरवारी कौशांबी

Taza Khabar