October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19अगस्त24*भाई को राखी बांधने के लिए सरकारी बस का इंतजार करती रह गई बहना*

कौशाम्बी19अगस्त24*भाई को राखी बांधने के लिए सरकारी बस का इंतजार करती रह गई बहना*

कौशाम्बी19अगस्त24*भाई को राखी बांधने के लिए सरकारी बस का इंतजार करती रह गई बहना*

*भरवारी कौशांबी* रक्षाबंधन पर बहनों को निशुल्क रोडवेज बस में यात्रा का सरकार का दावा हवाहवाई साबित हुआ है बीते पर्व की तरह इस वर्ष भी पर्व पर रोडवेज बसें नहीं दिखाई दी सैकड़ो बहने बस का इंतजार करती रह गई निशुल्क यात्रा के बहाने रोडवेज का प्रति वर्ष बड़ा खेल होता है रोडवेज के अफसरों के साठगांठ से चालक बसों को खड़ी कर देते हैं निशुल्क यात्रा के बहाने वाहन चालक डीजल बेच लेते हैं प्रयागराज क्षेत्र में एक दिन में करोड़ों के डीजल का खेल होता है निशुल्क बस यात्रा के बहाने अफसर मालामाल हो रहे हैं सरकार के निर्देश के बाद बहनों को सुविधाएं नहीं मिल पाती मामले की जांच करने पर बड़ा खुलासा होगा

नगर पालिका परिषद अंतर्गत कस्बा भरवारी में रक्षा बंधन के दिन बहना अपने भाई को कलाई में राखी बांधने के लिए सुबह से सरकारी बसों का इंतजार करती रही परंतु एक भी बस कस्बा भरवारी नही आई उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहार से चौबीस घंटे पहले एवम चौबीस घंटे बाद तक सरकारी बसों में जरूरत मंद बहन मुफ्त यात्रा करेगी बताना चाहता हू की जब कस्बा भरवारी में सरकारी बसों का आगमन होता ही नही है तो ऐसे में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का मुफ्त यात्रा का फरमान किस साधन पर निर्भर करेगा इससे पहले तो दर्जनों से ज्यादा सरकारी बसों का संचालन कस्बा भरवारी से होकर सभी बस जाया करती थी परंतु वर्तमान समय में एक भी बस नही आती हैं जिसके चलाते जरूरत मंद बहना अपने भाई को समय पर राखी बांधने नही पहुंच सकी जिसके चलते मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की मुफ्त यात्रा की घोषणा हवा हवाई साबित हुई यहां यह भी बताना जरूरी है कि निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता चायल ने बसों को पुनः कस्बा से गुजरने की बात उच्च अधिकारियों से की थी और इसके लिए प्रयास भी किया परंतु कुछ चापलूस एवम तानाशाह अधिकारियों के चलते बसों का संचालन नही चालू हो सका lइसके लिए मुख्य मंत्री को अपनी मुफ्त यात्रा की घोसड़ा से पहले जमीनी हकीकत जान लेनी चाहिए l अब सवाल उठता है ऐसे में उन अधिकारियों के ऊपर उनका चाबुक चलता है की ठंडे बस्ते में चला जाता है l यह बड़ा सवाल है l

Taza Khabar