कौशाम्बी19अगस्त24*नगर पालिका अध्यक्ष को बड़ी संख्या में रक्षा बांधने पहुँची बहने*
*कौशाम्बी* रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहनों के रिस्तों का प्रतीक है, यह त्योहार भाई और बहनों के रिस्तों को मजबूत करता है, यह बाते नगर पालिका अध्यक्ष ने सोमवार को रक्षा बंधन के त्योहार के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय मंझनपुर में नगर पंचायत के वार्डो से आई बहनों से राखी बधवाते हुए,कही उन्होने कहा कि रक्षा बंधन के पर्व पर बहन कहीं भी हो भाई को राखी बाधने पहुचती है, और भाई बहन की सुरक्षा करने का वचन देता है। इस दौरान जिन बहनों ने नगर पालिका अध्यक्ष को राखी बाधी, नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी बहनों को उपहार देकर सम्मानित किए।
नगर पालिका कार्यालय मंझनपुर के विभिन्न वार्डो से आई महिलाओ ने रक्षा बंधन के त्योहार पर नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी को राखी बाध कर भाई बहन के रिस्ते निभाया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी ने सभी बहनों से राखी बधवा कर उपहार दिया, और कहा कि रक्षा बंधन के इस त्योहार पर जिस प्रकार से बहनों ने राखी बाध कर उनको अपना भाई होने का सौभाग्य दिया है, वह अपनी बहनों के लिए हर सम्भव मदद करने को उपस्थित रहेंगे इस दौरान विभिन्न वार्डो से आई महिलाओ में एक दर्जन मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई, और उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को राखी बाध कर भाई बहन के रिस्ते को मजबूत किया। नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी ने मुस्लिम महिलाओ से राखी बधवाया और कहा कि हिन्दू और मुस्लिम होने का भेदभाव नहीं करना चाहिए, अगर रिस्तों को मजबूत करना है, तो सभी को हिन्दू और मुस्लिम का भेद भाव समाप्त कर देना चाहिए, उन्होने मुस्लिम महिलाओ से राखी बधवा कर उनको उपहार देकर सम्मानित किए, और कहा कि वह उनकी हर सम्भव मदद करेगे। इस दौरान लगभग पचास बहनों ने नगर पालिका अध्यक्ष को राखी बाधी और रक्षा बंधन का त्योहार उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर विजय तिवारी, रिंकू मौर्य, अंशुल केशरवानी सहित दर्जनों लोग वहा पर मौजूद रहे
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*