July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19अक्टूबर24*अझुवा दशहरा मेले को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट*

कौशाम्बी19अक्टूबर24*अझुवा दशहरा मेले को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट*

कौशाम्बी19अक्टूबर24*अझुवा दशहरा मेले को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट*

*एसडीएम और सीओ ने अझुवा मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में 21 और 22 अक्टूबर को प्रस्तावित विशाल दशहरे मेला क्षेत्र का उपजिला अधिकारी सिराथू और क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया है मेला सकुशल संपन्न हो इसके लिए अधिकारियों ने पूरी रणनीति बना ली है व्यवस्थाओं से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक का निरीक्षण कर अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं मेला दशहरा के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस और अधिकारियों की नजर रहेगी

भारी प्रशासन की मौजूदगी में दोनों अधिकारियों ने व्यवस्था परखते हुए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं सीसीटीवी कैमरों को लेकर अधिकारियों ने अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह से बात कर सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कराने को कहा है।विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को खुली कटी फटी और नीचे लटकती तारों को दुरुस्त कराने नगर प्रशासन को मेला क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष निर्देश दिया गया है,झूला क्षेत्र में पहुंचकर झू ला संचालक को विशेष सतर्कता का निर्देश दिया है ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.