[19/10, 20:04] +91 99191 96696: *डेंगू से आप सुक्षित रहेंगे तो अपने भी होंगे सुरक्षित: डीएमओ*
*डेंगू के अन्डे 10 माह तक निष्क्रिय अवस्था में भी रहते हैं जिंदा पानी के स्रोतों खत्म करने के बाद भी टलता नहीं डेंगू का खतरा साफ सुथरे शहरी इलाकों में रहने वालों को डेंगू का ज्यादा खतरा*
*कौशाम्बी* जिला स्वास्थ्य विभाग डेंगू बीमारी को नियंत्रित करने के लिए नियमित प्रयासरत है। इसी क्रम में आभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में लार्वानाशक छिड़काव, फॉगिंग और सोर्स रिडक्शन किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि “डेंगू के मच्छर साफ जगह (नमी या ठहरा हुआ साफ पानी) पर पनपते हैं। ऐसे लोग जो शहर में या साफ सुथरी जगह रहते हैं उन्हें डेंगू के मच्छर से विशेष तौर पर सावधान रहने की जरूरत है। डेंगू का मच्छर केवल सुबह के समय ही काटता है। दोपहर और रात को यह नमी वाली जगह या ठहरे हुए साफ पानी पर छिप जाता है। यह मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ सकता। इस कारण केवल पैरों से लेकर घुटनों तक (लोअर लिंब्स) ही यह काटता है। इसलिए सुबह के समय विशेष तौर पर फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। बच्चों व बुजुर्गों को फुल आस्तीन के कपड़े व जूते पहनाकर ही बाहर भेजें। रात को सोते समय मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाले लोशन व तेल का इस्तेमाल करें।“
उन्होंने कहा कि “डेंगू से बचने के लिए जरूरी है कि मच्छर की पैदावार को ही रोका जाए। इसके लिए घर के आस-पास व छत पर टूटे बर्तन, पुराने टायर और ड्रम, कूलर, फ्लावर पॉट, गमलों व टंकी आदि में पानी न जमा होने दें। फ्रीज़ व अन्य घरेलू प्रयोग मे आने वाले पानी के बर्तन को नियमित रूप से साफ करें व घर में डस्टबिन को ढककर रखें व रोजाना उसे खाली करें व धूलकर धूप में सुखाएँ। ताकि घर में मौजूद नमी वाले क्षेत्र में डेंगू के मच्छर न पनप सकें। बुखार होने पर पैरासिटामोल की टेबलेट लें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें क्योंकि ऐसा करने से ही डेंगू से बचा जा सकता है।“
पानी के स्रोतों को खत्म करने के बाद भी खतरा टलता नहीं
उन्होने बताया कि डेंगू के अन्डे 8 से 10 माह तक निष्क्रिय अवस्था में भी रह सकता है। उसका जीवन चक्र पानी के संपर्क में आते ही शुरू हो जाता है। मच्छर पनपने वाले स्रोत जैसे कि कूलर, गमला, फ्रिज की ट्रे, छत पर पड़े कबाड़, प्लास्टिक की बोतल आदि में अगर पानी जमा है तो उसमें डेंगू के अन्डे अपना विस्तार कर सकते हैं। इन स्रोतों से पानी खाली करने पर भी अंडे उसी स्रोत में ही चिपके रह जाते हैं। यदि उस पानी को जमीन पर फेंक दिया जाए तो वह पानी किसी गड्ढे, तालाब या नाली में जमा हो जाता है जहां अन्डे दोबारा से सक्रिय हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि घर या आसपास कहीं पानी जमा न होने दें चिकित्सको ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए पेंट व कमीज पूरी बाजू वाली पहनें आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। चिकित्सकों ने बताया कि जोड़ों में दर्द उल्टी आना डिहाइड्रेशन शरीर में दर्द तेज बुखार कमजोरी व थकान गले में दर्द सिर दर्द आदि
डेंगू बुखार के लक्षण है
[19/10, 20:04] +91 99191 96696: *कामचोर अफसर खराब कर रहे सीएम की छवि*
*4 महीने बीत जाने के बाद भी लाभार्थियों को नहीं मिल सका सामूहिक शादी योजना का लाभ*
*कौशांबी* कामचोर अफसर योगी सरकार की छवि आम जनमानस के बीच खराब कर धनादोहन में जुटे है इन अफसरों के कारनामे के चलते आम जनमानस प्रताड़ित और परेशान हो रहे है लेकिन मनमानी पर उतारू अफसरों के कारनामों पर रोक लगती नहीं दिख रही है ताजा मामला सामूहिक विवाह अनुदान योजना का है 4 महीने पहले आयोजित किए गए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी बंधन में बंधे लोगों को योजना का तुरंत लाभ दिए जाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग ने बिभिन्न बिभाग के खातों में रकम भेज दी पूरे जिले में लगभग लाभार्थियों को रकम मिल चुकी है लेकिन नगर पंचायत चरवा में लाभार्थियों को लाभ दिए जाने के उद्देश्य से 2 लाख 10 हजार की रकम 14 जून 2022 को नगर पंचायत चरवा के खाते में समाज कल्याण विभाग ने भेज दिया है लेकिन 4 महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी सामूहिक विवाह योजना के 6 लाभार्थियों का लाभ नगर पंचायत चरवा के अधिकारी अभी तक नहीं दे सके हैं जबकि आवेदन के बाद सामूहिक विवाह योजना की स्वीकृति नगर पंचायत चरवा और उप जिला अधिकारी चायल द्वारा पूर्व में की जा चुकी है लाभार्थी लगातार अधिकारियों से लेकर नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं नगर पंचायत अफसर का एक चहेता बाबू प्रत्येक लाभार्थी से रकम की लेने की मंशा बनाए हुए हैं जिससे लाभार्थियों को 4 महीने बीत जाने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल सका है नगर पंचायत अफसर इस बाबू के कहने पर कार्य कर रहे हैं जबकि सामूहिक विवाह में शादी करने वाले नव दंपत्ति को योजना का लाभ तुरंत दिए जाने का फरमान योगी सरकार ने जारी किया है लेकिन अधिकारियों की कारगुजारी के चलते लाभ न मिलने से जहाँ लाभार्थी परेशान प्रताड़ित हो रहे हैं वहीं योगी सरकार की छवि खराब करने पर नगर पंचायत चरवा के अधिकारी लगे हुए हैं लाभार्थियों की रकम रोककर उन्हें परेशान करने वाले अधिशासी अधिकारी चरवा के कारनामों की जांच डीएम सीएम ने कराई तो अधिशासी अधिकारी चरवा के बड़े कारनामे उजागर होंगे और उन्हें बड़ा दंड मिल सकता है
[19/10, 20:04] +91 99191 96696: *लाखों खर्च कर खरीदी गई कूड़ा गाड़ी का नहीं हुआ उपयोग*
*कौशाम्बी* स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत चरवा क्षेत्र में साफ सफाई और कूड़ा उठाने के उद्देश्य से लाखों रुपया खर्च करके कूड़ा गाड़ी की खरीद कई महीने पूर्व नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा किया गया था लेकिन खरीदी गई कूड़ा गाड़ी का उपयोग कई महीने बाद नहीं शुरू हो सका है पूरे नगर पंचायत चरवा क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी व्याप्त है साफ सफाई व्यवस्था चौपट है लाखों रुपए खर्च कर कूड़ा गाड़ी खरीदे जाने के बाद उसका उपयोग न किया जाना विभाग की निष्ठा पर तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं नगर क्षेत्र के लोग गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं डेंगू जैसी महामारी से आम जनता त्रस्त है लेकिन उसके बाद भी साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू न किए जाने के पीछे आखिर किसका इंतजार है सूत्रों की माने तो एक माननीय कूड़ा गाड़ी के साथ फोटो खिंचवाने और नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने के लिए अपने नाम का शोहरत लेने को उतावले है माननीय के इस मकसद ने कूड़ा गाड़ी को उपयोग करने से रोक दिया है जिससे अधिषासी अधिकारी कूड़ा गाड़ी का उपयोग नहीं कर सके हैं इन मामले की चर्चा नगर क्षेत्र में हो रही है
[19/10, 20:04] +91 99191 96696: *नौढिया में साप्ताहिक भागवत कथा का हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के ग्राम नौढिया पांडेय नगर में श्रीमदभागवत कथा का साप्ताहिक आयोजन किया गया श्रीदुर्गा दास जी महराज के मुखार बिंद द्वारा श्रीमद् भागवत कथा पर विस्तार से चर्चा की गई श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के अवसर पर प्रभु के वर्णन को सुनने के लिए गांव क्षेत्र के महिला पुरुषों का कथा स्थल पर प्रतिदिन जमावड़ा लगता रहा प्रभु के जयकारे से पांडाल गूंजते रहे भागवत कथा के आयोजक राधा पांडेय पत्नी स्वर्गीय बेनी माधव पांडेय द्वारा भागवत कथा के शुभारंभ में 12 अक्टूबर को भब्य कलश यात्रा का भ्रमण कराने के बाद विधि-विधान से यज्ञ वेदी का पूजन कर भागवत कथा की शुरूआत किया गया है कथावाचक द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का प्रतिदिन प्रवचन किया जाता रहा 19 अक्टूबर को श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया गया श्रीमद् भागवत कथा के समापन के उपरांत 20 अक्टूबर को भंडारा होना है राधा पांडेय ने पुत्र स्वर्गलोक राम चन्द्र वा अपने परिवार गांव समाज के कल्याण हेतु भगवतकथा का अनुष्ठान किया गया है।
[19/10, 20:04] +91 99191 96696: *छात्र -छात्राओं ने महाविद्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र कर किया उसका निस्तारण*
*कौशाम्बी* महामाया राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के आदेश के क्रम में दिनांक 19 अक्टूबर को स्वच्छ भारत ( क्लीन इंडिया )- 2 अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा 1.5 किलोमीटर की दर से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र करना एवं निस्तारण करने के क्रम में महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र से सिंगल यूज प्लास्टिक की सफाई का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 विनय कुमार सिंह , प्राचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वारा की गई । छात्र -छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र कर उसका निस्तारण किया इस अवसर पर डॉ0 अनिल कुमार , डॉ0 अजय कुमार डॉ0 नीलम बाजपेई , डॉ0 रमेश चंद्र ,डॉ0 रीता दयाल, डॉ0 भावना केसरवानी, डॉ0 नीरज कुमार सिंह, डॉ0 तरित अग्रवाल, डॉ0 शैलेश मालवीय , डॉ0 संतोष कुमार , डॉ0 अमित कुमार शुक्ल अजय कुमार वरिष्ठ लिपिक दिलीप कुमार अजय, साहनी मानवेंद्र आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया।
[19/10, 20:04] +91 99191 96696: *मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसियों ने दी बधाई*
*कौशांबी* अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के निर्वाचित होने के बाद जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों में खुशी की लहर है और कांग्रेसियों ने कहा कि मल्लिका अर्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने लडडू बांटकर खुशी का इजहार किया और एक दूसरे साथियों को बधाई देते हुए कहा कि हमे खुशी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र प्रियंक खड़गे हमारे जनपद के ऊर्जावान साथी नेहरू परिवार के प्रति समर्पित हर्षवर्धन दुबे के यूथ कांग्रेस के संर्घषो के साथी है हम सब जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने का प्रयास करेंगे इस मौके पर जितेंद्र कुमार शर्मा प्रदेश महासचिव मानवाधिकार विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवम पीसीसी सदस्य कौशलेश दिवेदी ज्ञान सिंह लोधी मनोज लोधी दीपक राजपूत गुड्डू नत्थू लाल अजय सेन दिलीप सिंह तमाम लोग जश्न मनाने के मौके पर उपस्थित रहे
[19/10, 20:04] +91 99191 96696: *जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न*
*नहरों को और संचालित कराने विशेष अभियान चलाकर फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने किसान की अनुमति के बिना प्रीमियम की किश्त न काटें जाने ग्रामीण ज्योति योजना के कार्यों की जॉच सहित विभिन्न निर्देश जारी*
*कौशाम्बी* प्रयागराज एयरपोर्ट से उत्खनन स्थल, कौशाम्बी एवं राम वनगमन मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रहीं है सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई सांसद ने गत दिशा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता, सिंचाई को निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह (25 अक्टूबर 2022) तक नहरों को संचालित किया जाना सुनिश्चित किया जाय, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने डी0पी0आर0ओ0, सभी ई0ओ0 एवं बी0डी0ओ0 को निर्देशित किया कि डेगूॅ एवं संचारी रोगों के दृष्टिगत जनपद के सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्डों में आगामी 03 दिन तक विशेष अभियान चलाकर फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाय उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव नहीं किया गया है तो उस वार्ड के निवासी उन्हें फोन कर अवश्य सूचित करें, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान एल0डी0एम0 को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बैंक किसान की अनुमति के बिना प्रीमियम की किश्त न काटें।
सांसद ने पं0दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना के अन्तर्गत कराये गये सभी कार्यों की समिति बनाकर मजिस्ट्रेटी जॉच करायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में जर्जर विद्युत तारों को कार्ययोजना बनाकर बदलने के निर्देश दियें, जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत जनपद में अब तक विद्युतीकरण से शेष रह गये ग्रामों का विद्युती करण किए जाने के निर्देश दिए उन्होंने अधीक्षण अभियंता, विद्युत को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक विद्युत की आपूर्ति एवं खराब ट्रान्सफार्मर को बदलने के निर्देश दियें।
सांसद ने ऑगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा के दौरान कहा कि आगनबाड़ी केन्द्रों पर हुए अवैध कब्जों को अभियान चलाकर हटवाया जाय। उन्होंने डी0पी0आर0ओ0 को आगामी 15 दिन में सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्शन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये, ताकि ग्राम सचिवालय सुचारू रूप से संचालित हों सकें एवं आमजन लाभान्वित हो सकें। उन्होंने सभी ई0ओ0 से कहा कि आगामी 03 माह में शासन से प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष एक सप्ताह के अन्दर टेण्डर निकाल दिया जाय, जिससे आचार संहिता लगने के कारण विकास कार्य प्रभावित न हो सकें ।
प्रयागराज एयरपोर्ट से उत्खनन स्थल, कौशाम्बी तक फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रहीं है, शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हों जायेंगा । इसी प्रकार राम वनगमन मार्ग के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रहीं है, शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हों जायेंगा । उन्होंने एल0डी0एम0 से कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बैंको में लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के कितनी ग्राम पंचायतों का खाता अभी तक नहीं खुला है, इसकी जॉच कराकर आख्या उन्हें उपलब्ध करायी जाय मनरेगा की समीक्षा के दौरान कहा कि पात्र मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाय, जिससे श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मनरेगा श्रमिकों को मिल सके । इसके साथ ही उन्होंने अन्य निर्माण श्रमिकों का भी अधिक से अधिक पंजीयन ब्लॉकवार कैम्प लगाकर कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ओ0डी0ओ0पी0 के तर्ज पर छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित एवं समुचित सहायता उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क तहत बनायी गयी 05 वर्ष की गारण्टी वाली सड़कों की जॉच कराने के निर्देश दियें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में धनराशि तत्काल हस्तान्तरित हो जाय, इसकी शिकायत न आने पायें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाये।
सांसद ने जनपद के सभी नगर निकायों में घर-घर कूड़ा कलेक्शन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सोशल ऑडिट भी कराया जाय कि घर-घर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को अक्षयपात्र से सम्पर्क कर विद्यालयों में मिड-डे-मील उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्रामांे में हुए विकास कार्यों की जॉच कराने के पश्चात ही भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सुगम्य भारत अभियान की समीक्षा के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को ब्लॉकवार कैम्प लगाकर कृत्रिम अंग वितरित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान स्वयं सहायता समूहों द्वारा सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव ठीक प्रकार से किया जा रहा है या नहीं, इसकी सोशल ऑडिट कराने के निर्देश डी0पी0आर0ओ0 को दियें।
बैठक में रेलवे के अधिकारी द्वारा बताया गया कि भरवारी, विदनपुर एवं कनवार में रैक बनाये जाने के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि जनपद में गत दिनों गंगा एवं यमुना नदी में बाढ़ के कारण फसलों की क्षति से प्रभावित कुल 176 पात्र किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 2425 टी0बी0 के मरीज हैं, जिनमें से 1306 मरीजों को पूर्व में ही गोद लिया जा चुका है, शेष 1119 मरीजों को गोद लिया जाना है, जिस पर सांसद ने जनप्रतिनिधियों को 04-05 टी0बी0 के मरीजों को गोद लेेने का अनुरोध किय इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
[19/10, 20:21] +91 99191 96696: *मानक के विपरीत पटाखों से भरी कौशांबी की बाजार*
*आखिर पटाखा कारोबारियों को क्यों नहीं कराए जा रहे हैं कानून नियम के पालन*
*बिना वैज्ञानिक के कौशांबी में पटाखे के कारखाने चलाए जाने का दावा कर रहे तमाम कारोबारी*
*कौशांबी* अत्यंत खतरनाक माने जाने वाले बारूद के उत्पादन पर सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं कभी-कभी बारूद और उससे बने सामानों से बड़े विस्फोट हो जाते हैं जितने जनधन की बड़ी हानि होती है 2 वर्षों पूर्व जिले के भरवारी कस्बे में पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से बड़ी जनधन की हानि हो चुकी है फिर भी पटाखे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने पर जिम्मेदार गंभीर नहीं हुए हैं
कौशांबी की बाजारों में नियम विरुद्ध तरीके से पटाखों का बड़ा भंडार हो चुका है सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं किए गए हैं सामूहिक तौर से लगाए जाने वाली दुकानों में लाइसेंस के विपरीत बड़े पटाखों का अधिक भंडारण कारोबारियों द्वारा किया जाता है बड़े पटाखों की बिक्री की आड़ में कारोबारी बड़ा मुनाफा कमाते हैं जिससे वह तमाम तरह के जोखिम लेने को तैयार हैं लेकिन अब सवाल उठता है कि आम जनमानस की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले इन पटाखा कारोबारियों पर अंकुश लगाने में थाना पुलिस व अन्य अधिकारी क्यों उदासीन बने हुए हैं जिनसे विस्फोट के हमेशा खतरे बने रहते हैं मंझनपुर सहित विभिन्न कस्बों में जहां पटाखे की दुकानें लगाई जाती हैं वहां दीपावली और उसके 1 दिन पूर्व सैकड़ों खरीददारों की भीड़ लग जाती है जिससे अनहोनी का अंदेशा बना रहता है इतना ही नहीं बारूद से बनाए जाने वाले सामानों के उत्पादन में कारखानों का लाइसेंस वैज्ञानिकों को दिया जाता है लेकिन कौशांबी में बीते दो दशक से अवैध तरीके से दर्जनों पटाखे के कारखाने चल रहे हैं और पुलिस से लेकर कर्मचारी तक पटाखे कारखाने के लाइसेंस जारी किए जाने का समर्थन करते हैं जबकि सूत्रों की माने तो पटाखा कारखाना का लाइसेंस शासन स्तर से जारी होता है तो फिर कौशांबी में कैसे पटाखे के कारखाने फैक्ट्री चलाए जाने के लाइसेंस जारी हो गए हैं एक भी कारोबारी के पास ना तो वैज्ञानिक है ना शासन स्तर से जारी किया गया लाइसेंस है पटाखा फैक्ट्री चलाए जाने के मामले में तमाम कानून नियम की धज्जियां बीते दो दशक से उड़ाई जा रही है जो पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है पटाखे कारखाने चलाए जाने के लाइसेंस जारी किए जाने के मामले में शासन स्तर से यदि जांच कराई गई तो चौकाने वाले परिणाम सामने आएंगे
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें