September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18सितम्बर25*होटल ढाबे के पास से पुलिस ने बरामद किया एक कुंतल से अधिक गांजा*

कौशाम्बी18सितम्बर25*होटल ढाबे के पास से पुलिस ने बरामद किया एक कुंतल से अधिक गांजा*

कौशाम्बी18सितम्बर25*होटल ढाबे के पास से पुलिस ने बरामद किया एक कुंतल से अधिक गांजा*

*गाजीपुर के युवक ने बिहार से गांजा खरीद करके कौशांबी में बिक्री की बनाई थी योजना*

*एक बार फिर कौशांबी के गांजा माफियाओं तक नहीं पहुंच सके पुलिस के लम्बे हाथ*

*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के एक चर्चित होटल ढाबे के पास खड़ी एक लग्जरी कार से पुलिस ने एक कुंटल से अधिक गांजा बरामद किया है और एक युवक चालक को गिरफ्तार भी किया है लेकिन यह युवक गांजा माफिया नहीं है बल्कि वाहन चालक है जो ट्रांसपोर्ट का काम करता है कुछ रुपए की लालच में जीवन बर्बाद कर बैठा है गांजा माफिया तो मौके से फरार हो गया है पकड़े गए वाहन चालक के कब्जे से गांजा बरामद दिखाते हुए पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया है लेकिन मुख्य माफिया की गिरफ्तारी का प्रयास नहीं किया है इतना ही नहीं कौशांबी में किसके ठिकाने में गांजा पहुंचाए जाने का प्रयास हुआ था उसे भी खोजने का प्रयास पुलिस ने नहीं किया है हालांकि थाना पुलिस का कहना है कि गांजा दिल्ली ले जाया जा रहा था और उन्होंने संदिग्ध वाहन देखकर उसकी जांच शुरू की जिस पर गांजा बरामद हुआ है

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उतरौली गांव निवासी डब्बू पाल उम्र 22 वर्ष पुत्र चंद्रदेव पाल ने बिहार से गांजा खरीद कर उसे कौशांबी के माफियाओ के यहां बिक्री की योजना बनाई थी हरे राम चौधरी और नवल किशोर कटारिया का नाम भी गांजा सप्लाई में चालक ने खुलासा किया है लेकिन यह दोनों अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है जांच के दौरान वाहन से पुलिस को एक कुंटल 5 किलो लगभग गांजा बरामद हुआ है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के बाद चालक को अदालत में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है बरामद हुआ गांजा की स्थानीय बाजार में 20 लाख रुपए लगभग कीमत है हालांकि पुलिस अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत बता कर 50/ 60 लाख कीमत बता रही है कोखराज थाना में मुकदमा संख्या 395 सन 2025 पुलिस ने दर्ज कर लिया है कौशांबी का गांजा माफिया कौन है जिसके लिए यह चालक गांजा सप्लाई का काम करता था पुलिस ने उसे खोजने का प्रयास नहीं किया है और जिस चर्चित होटल ढाबे के पास से यह गांजा की गाड़ी बरामद हुई है इस ढाबे में भी गांजे का बड़ा खेल होता है लेकिन इस ढाबा संचालक के कारनामों की जांच करने का प्रयास भी पुलिस ने नहीं किया है हालांकि पुलिस के गांजा बरामदगी के बाद जहां पुलिस ने एक अच्छा गुड वर्क किया है वही आबकारी विभाग के अधिकारियों पर फिर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कौशांबी के बड़े गांजा माफियाओं को चिन्हित करना होगा और इनको गिरफ्तार करना होगा तभी कौशांबी से गांजा का धंधा बंद हो सकेगा वरना गांजा के धंधे ने तो कौशांबी को पूरी तरह से जकड़ रखा है और गांजा माफिया इस कदर मालामाल हुए हैं कि अफसर नेताओं की चौखट पर गांजा माफियाओं के हनक के आगे आम जनता की बोलती बंद हो जाती है।

 

Taza Khabar